कोयम्बटूर| मौजूदा चैम्पियन चेन्नई एफसी ने रविवार को यहां टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराकर आई-लीग के 13वें संस्करण में खिताब बचाने की अपनी मुहिम का विजयी आगाज किया। चेन्नई सिटी के लिए मैच का एकमात्र गोल एडोल्फो मिरांडा अराउजो ने 49वें मिनट में किया। बारिश के बीच जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई को अपने नए-नवेले खिलाड़ी मिरांडा की बदौलत तीन अंक प्राप्त हुए।from India TV: sports Feed https://ift.tt/2qbV6qX
No comments:
Post a Comment