फातोर्दा (गोवा)| चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा ने रविवार को फार्तोदा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब एफसी को 3-0 से हराकर हीरो आई-लीग के 13वें संस्करण में अपनी विजयी शुरूआत की। दोनों टीमें ने इस मुकाबले के लिए अपनी सबसे मजबूत अंतिम एकादश की टीम उतारी थी। चर्चिल ब्रदर्स ने रोबर्ट प्राइमस को डिफेंस में और घाना के मिडफील्डर खालीफ अलहसन को उनके पूर्व क्लब के खिलाफ उतारा।from India TV: sports Feed https://ift.tt/2OEdamZ
No comments:
Post a Comment