Reality Of Sports: वॉर्नर के ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने से ओपनिंग को लेकर खड़ी हुई समस्या, कोच लैंगर ने दिया बड़ा बयान

Tuesday, 16 April 2019

वॉर्नर के ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने से ओपनिंग को लेकर खड़ी हुई समस्या, कोच लैंगर ने दिया बड़ा बयान

सिडनी। आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने डेविड वॉर्नर की वापसी से शीर्ष क्रम चयन में होने वाली दुविधा का मंगलवार को स्वागत करते हुए कहा कि इससे विश्व कप से पहले टीम को बेहतरीन लचीलापन मिलेगा।  गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद स्टीव स्मिथ और वॉर्नर ने आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा हाल ही में वनडे में मजबूत भागीदारी निभा रहे हैं।  वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार फार्म में चल रहे हैं और ओपनिंग करते हैं। लेकिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि यह स्वागत योग्य समस्या है कि उनके तीनों संभावित सलामी बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं।  उन्होंने मेलबर्न रेडियो एसईएन से कहा, ‘‘अब हमारी टीम में काफी लचीलापन है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘उस्मान और फिंच ने पारी का आगाज़ करने में शानदार काम किया है। जबकि डेविड और फिंच भी बीते समय में ऐसा करते रहे हैं। ’’  लैंगर ने कहा कि वह विश्व कप से पहले मैचों में शीर्ष क्रम में बदलाव करते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह लचीलापन अच्छा लग रहा है। यह इस तरह है जैसे खिलाड़ी टीम के लिये अपनी भूमिका निभा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि वे अपनी सुविधानुसार स्थान पर खेल रहे हैं। ’’  हालांकि स्मिथ को शामिल करने के लिये मध्यक्रम बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब को टीम में जगह नहीं मिली जिससे आस्ट्रेलिया के पास एलेक्स कैरी के रूप में केवल एक ही विकेटकीपर है।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2DbQtQH

No comments:

Post a Comment

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले ये 5 बड़ी क्रिकेटर हुईं रिलीज, लिस्ट में एक भारतीय

WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले 5 दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है, जिनमें एक भारतीय स्टार ऑलराउंडर भी शामिल है। from India TV Hindi:...