
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने इस वर्ष जुलाई-अगस्त में इंडियन बॉक्सिंग लीग (आईबीएल) शुरू करने का फैसला किया है।बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह और इस नई लीग के कमिश्नर अतुल पांडे ने यहां एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पदक विजेताओं के लिए मंगलवार को आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान लीग को शुरू करने की घोषणा की। सिंह ने बताया कि इस लीग में एशियाई पदक विजेताओं के सभी मुक्केबाज सहित देश-विदेश के कई मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। इस लीग की औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी। उसी समय इस लीग की पूरी संरचना का भी खुलासा किया जाएगा। अजय सिंह ने आईएएनएस से कहा, "जिस तरह बाकी की खेलों की लीग होती है, उसी तरह ही ये लीग भी होगी। इसमें फ्रेंचाइजी टीमें होंगी। हमारी कोशिश है कि जुलाई-अगस्त तक इसको शुरू कर दें। दुनियाभर के दिग्गज मुक्केबाज इसमें भाग लेंगे। लीग से जुड़ी बाकी बातें बाद में बताई जाएंगी।" पांडे ने कहा कि स्पोर्ट्स लाइव इंडियन बॉक्सिंग लीग का आयोजन करेगी। स्पोर्ट्स लाइव बीएफआई का पार्टनर है। लीग का पहला सीजन इस वर्ष जुलाई के आखिर और अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लीग तीन सप्ताह तक चलेगी। पांडे ने कहा, "हम इस लीग के लिए मुख्य प्रायोजक और टीम के मालिकों की तलाश कर रहे हैं। यह भारत में जारी अन्य लीगों की तरह ही होगा। लीग का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हिन्दी, पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं में किया जाएगा और इसके सभी मुकाबले शाम सात बजे से रात नौ बजे तक प्रसारित किए जाएंगे।" उन्होंने साथ ही कहा, "एक बार आम चुनाव समाप्त हो जाए, उसके बाद हम इस लीग को अंतिम रूप देंगे क्योंकि कई सारे फैसले चुनाव पर निर्भर हैं। एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सभी मुक्केबाज इस लीग में भाग लेने के लिए करार कर चुके हैं और जल्द ही लीग की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।"
from India TV: sports Feed http://bit.ly/2WfLaHE
No comments:
Post a Comment