Reality Of Sports: विश्वकप 2019 की टीम को लेकर बोले गब्बर ‘चयनकर्ताओं ने चुनी मजबूत टीम’

Tuesday, 16 April 2019

विश्वकप 2019 की टीम को लेकर बोले गब्बर ‘चयनकर्ताओं ने चुनी मजबूत टीम’

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज व गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये बहुत मजबूत टीम चुनी है।  एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम चुनी जिसकी अगुवाई विराट कोहली करेंगे और रोहित शर्मा उप कप्तान होंगे। दिनेश कार्तिक ने दूसरे विकेटकीपर के स्थान की दौड़ में ऋषभ पंत को पछाड़कर बाजी मारी।  धवन ने अंगदान के लिये फोर्टिस हेल्थकेयर और दिल्ली कैपिटल्स के जागरूकता अभियान के लिये आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘विश्व कप के लिये हमारी बहुत अच्छी और मजबूत टीम है और हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं। एक बार हम सब वहां पहुंच जाए तो हम शानदार प्रदर्शन करेंगे। ’’  अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरव गांगुली के अनुभव से टीम को काफी फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘कोच रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के सहयोग से मदद मिल रही है। कप्तान के तौर पर उनका अनुभव शानदार साबित हो रहा है। साथ ही हमारी टीम में युवा खिलाड़ी भी परिपक्व हो रहे हैं।’’  धवन ने कहा, ‘‘यह सत्र हमारे लिये अच्छा रहा है। दिल्ली की फ्रेंचाइजी के लिये सब कुछ नया है, नया नाम, नया प्रबंधन, नया सहयोगी स्टाफ, सबकुछ नया है। हमारी टीम काफी मजबूत और संतुलित है। हम जिस तरह से खेल रहे हैं, वह अच्छा है।’’ 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2ZcdoVv

No comments:

Post a Comment

PAK vs SA: कप्तान ने वनडे में बना दिया नया रिकॉर्ड, टीम को आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत

मैथ्यू ब्रीट्जके साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज हैं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू के बाद से धूम मचाया हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ पहल...