
इंग्लैंड में पांचवें टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने आतिशी बल्लेबाजी की और टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। इस शतक के बाद हर कोई पंत की तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है। वहीं, एक बार फिर से ये बहस तेज हो गई है कि क्या पंत एम एस धोनी का विकल्प बन चुके हैं। इस मुद्दे पर इंडिया टीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बेबाक राय रखी और कहा धोनी जैसा कोई नहीं है लेकिन पंत उनके करीब जरूर पहुंच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में क्या कुछ कहा। सहवाग ने कहा कि अभी पंत विश्व कप के लिए तैयार नहीं हैं और धोनी ही विश्व कप के लिए सही हैं। पंत ने अभी अपने करियर की शुरुआत ही की है और वहीं, धोनी ने बुलंदियों को छुआ है। ऐसे में धोनी और पंत की कोई तुलना नहीं है। हालांकि सहवाग ने ये भी माना कि धोनी का सही विकल्प पंत ही हैं और जब धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो पंत को ही मौका दिया जाना चाहिए।
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2QpjYUo
No comments:
Post a Comment