Reality Of Sports: अश्विन ने तीसरे दिन की अच्छी गेंदबाज़ी: चेतेश्वर पुजारा

Saturday, 1 September 2018

अश्विन ने तीसरे दिन की अच्छी गेंदबाज़ी: चेतेश्वर पुजारा

<strong>260/8, ये स्कोर देखते ही ये ख्याल मन में आने लगता है कि क्या भारतीय गेंदबाज़ों ने दूसरी पारी में इंग्लैंड बहुत ज्यादा रन तो बनाने नहीं दे दिया. एक वक्त पर इंग्लैंड की टीम 120 रनों पर 5 विकेट बनाकर खेल रही थी. लेकिन उनके बाद उनके निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसने टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.</strong> इंग्लैंड की टीम मैच में अब तक कुल 233 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है जबकि उसके 2 विकेट अभी भी बाकी हैं. लेकिन कल के खेल में जिस एक भारतीय गेंदबाज़ की जमकर आलोचना हो रही है वो हैं अनुभवी स्पिनर आर अश्विन. अश्विन ने बीते दिन सबसे अधिक गेंदबाज़ी की और अपने 35 ओवरों के स्पेल में उन्हें महज़ एक विकेट मिला. इस पिच पर उनसे भी मोईन अली जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो खरे नहीं उतरे. हालांकि टीम मैनजमेंट का भरोसा अब भी उनपर बरकरार है. तीसरे दिन के खेल के बाद मैच के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉंफ्रेंस में आकर अश्विन का बचाव किया. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता उनके लिए खराब दिन(तीसरा दिन) था. उन्होंने अच्छी जगह पर गेंदबाज़ी की हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिले. कई बार एक गेंदबाज़ के तौर पर आप अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन आपको विकेट नहीं मिलते. वो एक शातिर गेंदबाज़ हैं और उन्होंने पिछले पूरे डॉमेस्टिक सीज़न और विदेशों में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है.'' टीम इंडिया के लिए तीसरा दिन तो घट गया लेकिन अब सारा दारोमदार बल्लेबाज़ों पर है. भारत के सामने 200 से अधिक रनों का लक्ष्य है जिसे भारत को चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए हासिल करना है.

from sports https://ift.tt/2wBU2vv

No comments:

Post a Comment

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...