Reality Of Sports: एलिस्टर कुक को उम्मीद कि जेम्स एंडरसन इसी तरह बल्लेबाजों पर खौफ बनकर टूटते रहेंगे

Wednesday, 12 September 2018

एलिस्टर कुक को उम्मीद कि जेम्स एंडरसन इसी तरह बल्लेबाजों पर खौफ बनकर टूटते रहेंगे

टेस्ट इतिहास का सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने पर जेम्स एंडरसन की सराहना करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उम्मीद जताई कि वो देश के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते रहेंगे और बल्लेबाजों को आतंकित करते रहेंगे। एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने। उनके नाम पर अब 564 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा विकेट अब सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने चटकाए हैं। रूट ने कहा, ‘‘जिम्मी ने जो हासिल किया और अब भी वो जो हासिल करने में सक्षम है, वो वाकई शानदार है। वो काफी प्रतिबद्ध लगते हैं। और जब वो इस तरह के मूड में होते हैं तो आप उनसे जितनी चाहे उतनी गेंदबाजी करा सकते हैं।’’ 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2MncD4r

No comments:

Post a Comment

Shubman Gill Ends Sunil Gavaskar's Dominance With 430 Runs In 2nd Test

Shubman Gill scored over 400 runs in the two innings of the Edbgaston Test. from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSpor...