Reality Of Sports: एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने भरी हुंकार

Thursday, 27 September 2018

एशिया कप में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने भरी हुंकार

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि अगर उनकी टीम को एशिया कप फाइनल में भारत को चुनौती देनी है तो उन्हें सभी विभागों में सुधार करना होगा। बांग्लादेश ने सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई  हैं और फाइनल में उनका सामना भारत से होगा। मुर्तजा ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि भारत काफी मजबूत और दुनिया में नंबर एक टीम है। हमें अब भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की कमी खलेगी लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया। अब जबकि एक मैच बचा है तब उम्मीद है कि खिलाड़ी दमदार खेल का प्रदर्शन करेंगे।’’ 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xUxx5P

No comments:

Post a Comment

IND vs KUW Hong Kong Sixes Live: भारत ने जीता टॉस, कुवैत की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

IND vs KUW Hong Kong Sixes Live: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत और कुवैत के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉ...