भुवनेश्वर: केरल के श्रीशंकर मुरली ने गुरुवार को लंबी कूद में 8.20 मीटर के प्रयास से नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता। 19 साल के श्रीशंकर ने अंकित शर्मा के 2016 में अलमाटी में बनाए 8.19 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा। श्रीशंकर ने अपने पांचवीं कोशिश में यह दूरी तय की। श्रीशंकर का यह प्रदर्शन मौजूदा सत्र में अंडर 20 खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने जून में क्यूबा के माइकल योर्गेस के 8.12 मीटर के प्रयास को पीछे छोड़ा। सेना के वीओ जिनेश 7.95 मीटर के साथ दूसरे जबकि हरियाणा के साहिल महाबली 7.81 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रयास से तीसरे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा का पिछली मीट रिकार्ड भी अंकित के ही नाम था जिन्होंने नई दिल्ली में 2014 में 7.87 मीटर की कूद लगाई थी।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Oi9d82
No comments:
Post a Comment