Reality Of Sports: टीम से हुए बाहर तो इंग्लैंड में रुककर ही काउंटी मैच में मुरली विजय ने जमा दिया अर्धशतक

Monday, 10 September 2018

टीम से हुए बाहर तो इंग्लैंड में रुककर ही काउंटी मैच में मुरली विजय ने जमा दिया अर्धशतक

<strong>इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की टीम में शामिल मुरली विजय बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे. जिसके बाद उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों की टीम से बाहर कर दिया. ये बात और है कि उन्हें टीम से बाहर करने के बावजूद भारतीय टीम की सलामी जोड़ी की चिंता खत्म हीं हुई.</strong> टीम से बाहर किए जाने के बाद विजय वत्न वापस नहीं लौटे और इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट में अपने खेल में सुधार का प्रयास करने लगे. अब काउंटी क्रिकेट खेलने का फायदा होता भी मुरली विजय को साफ नज़र आ रहा है. टेस्ट सीरीज़ में ऑउट ऑफ फॉर्म रहे मुरली विजय ने बीते दिन काउंटी में अर्धशतक जमाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया. मुरली विजय ने एसेक्स की तरफ से नाटिंघमशर के खिलाफ सोमवार को काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन एक मैच में अर्धशतक लगाया. नाटिंघमशर के 177 रन के जवाब में विजय और निक ब्राउन ने एसेक्स को अच्छी शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में रन बनाने के लिये जूझ रहे विजय ने 95 गेंदों पर 56 रन बनाये. इसमें नौ चौके भी शामिल हैं. इंग्लैंड की सरज़मीं पर इस प्रदर्शन से विजय को आने वाले विदेशी दौरों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा.

from sports https://ift.tt/2QlkeDQ

No comments:

Post a Comment

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इन 2 टीमों ने किया क्वालीफाई, इटली ने पहली बार मारी एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली और नीदलैंड्स की टीमों ने क्वालीफाई किया है। यूरोप क्वालीफायर में इन दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है ...