Reality Of Sports: आस्ट्रेलिया: हेराल्ड सन न्यूजपेपर ने फिर छापा सेरेना का विवादित कार्टून

Wednesday, 12 September 2018

आस्ट्रेलिया: हेराल्ड सन न्यूजपेपर ने फिर छापा सेरेना का विवादित कार्टून

<strong>मेलबर्न:</strong> यूएस ओपन में पिछले दिनों अपंयार को अपशब्द कहने पर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद से ही सेरेना विलियम्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आस्ट्रेलिया के हेराल्ड सन समाचार पत्र ने बुधवार को अपने पहले पेज पर एक बार फिर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के विवादास्पद कार्टून को छापा है. सोमवार को जब पहली बार यह कार्टून छापा गया था, तब इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था. कार्टून पर नस्लवाद और लिंगभेद के आरोप लगे थे. मेलबर्न के हेराल्ड सन के कार्टूनिस्ट मार्क नाइट का यह कार्टून सबसे पहले सोमवार को छपा था जिसकी दुनिया भर में आलोचना हुई थी. समाचार पत्र ने बुधवार को दोबारा ‘वेलकम टू पीसी वर्ल्ड’ शीर्षक के साथ अपने पहले पन्ने पर यह कार्टून छापा. अखबार ने इसके साथ ही आस्ट्रेलिया और विदेशी राजनेताओं के कई कार्टून भी छापे. ये सारे कार्टून नाइक ने ही बनाए थे. समाचार पत्र ने कहा कि अगर वे सब कुछ सबकी पसंद का छापने लगे तो जीवन काफी नीरस हो जाएगा. अपने कार्टून पर मार्क नाइट ने कहा कि मैंने अपने परिवार और मित्रों को ट्रोल से बचाने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है. मार्क ने जब अपने कार्टून को ट्वीट किया तब उसपर 22000 से अधिक कमेंट. जिनमें से अधिकतर आलोचनात्मक थे.

from sports https://ift.tt/2OjiI3q

No comments:

Post a Comment

तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका ल...