Reality Of Sports: मैक्सवेल को टीम में जगह नहीं मिलने से पोंटिंग-लीमैन हैरान

Wednesday, 12 September 2018

मैक्सवेल को टीम में जगह नहीं मिलने से पोंटिंग-लीमैन हैरान

<strong>बल्लेबाजी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पाकिस्तान के खिलाफ दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने से पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व कोच डेरेन लीमैन हैरान हैं.</strong> चयनकर्ताओं ने अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट के दौरे के लिए टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने कभी टेस्ट नहीं खेला लेकिन मैक्सवेल को टीम में जगह नहीं दी जबकि वह तेजी से रन बनाने के अलावा आफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि 29 साल के इस खिलाड़ी को दावेदारी जताने के लिए लगातार बड़े स्कोर बनाने होंगे लेकिन पोंटिंग ने सवाल उठाया कि आस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे के दौरान उन्हें ऐसा करने का मौका क्यों नहीं दिया गया. पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘अगर मैं मैक्सी (मैक्सवेल) होता तो सोच रहा होता कि आपने आखिर क्यों मुझे वहां (भारत) जाने का मौका नहीं दिया जिससे कि मैं टीम में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत कर सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए थोड़ा हैरानी भरा है. अगर मैं मैक्सी की जगह होता और मुझे आस्ट्रेलिया ए की ओर से खेलने का मौका नहीं दिया गया होता तो मैं नाराज होता.’’ भारत दौरे पर मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को भेजा गया और इन दोनों को टेस्ट टीम में भी जगह मिली. हेड दौरे पर आस्ट्रेलिया ए के शीर्ष स्कोर रहे लेकिन लाबुशेन सिर्फ 24 की औसत से रन बना पाए. लैंगर से पहले आस्ट्रेलियाई टीम का मार्गदर्शन कर रहे लीमैन भी मैक्सवेल के साथ हुए बर्ताव से हैरान हैं. उन्होंने मैक्वायर स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, ‘‘मैं उसे चुनता.’’ लीमैन ने कहा, ‘‘यह ग्लेन के साथ सही नहीं है, पिछली बार जब उन्होंने भारत का दौरा किया था तो उसने शतक बनाया था और शेफील्ड शील्ड में उसने ढेरो रन बनाए हैं. वह स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलता है.’’

from sports https://ift.tt/2ObgZxg

No comments:

Post a Comment

Wiaan Mulder's Monumental 367 Lights Up Day As South Africa Tighten Grip Over Zimbabwe

Wiaan Mulder produced an innings for the ages on the second day of the second Test against Zimbabwe from Latest All News, All Info, Sports...