
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ पांचवें और अपने आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन भावुक नजर आए। इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट 118 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। कुक ने इस मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया और वो मैन ऑफ द मैच बने। कुक ने मैच के बाद कहा, "ये सबसे शानदार हफ्ता रहा। बीफी (इयान बोथम) से मुझे एक संदेश मिला और उन्होंने कहा कि क्या आपके पास स्क्रिप्ट राइटर हो सकता है? मेरी टीम के साथ साझा की गई यादें। कुछ बहुत अच्छे क्षण।"
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2MmWFao
No comments:
Post a Comment