Reality Of Sports: क्रिकेट मैदान पर आखिरी दिन एलिस्टर कुक के घर में गूंजेगी किलकारी

Tuesday, 11 September 2018

क्रिकेट मैदान पर आखिरी दिन एलिस्टर कुक के घर में गूंजेगी किलकारी

<strong>12 साल लंबे करियर में अपने देश के लिए जी जान लगाने के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गड बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक ने क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट का आज आखिरी दिन है और ये आखिरी दिन है एलिस्टर कुक का भी.</strong> अपनी आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी शतक जड़कर कुक ने ये बता दिया कि वो वर्ल्ड क्रिकेट के नायाब सितारे थे. लेकिन आज कुक के लिए बेहद खास दिन है क्योंकि आज जहां क्रिकेट के मैदान को हमेशा के लिए छोड़ने का उन्हें मलाल होगा. वहीं उनके लिए आज एक बड़ी खुशखबरी भी आने वाली है. जी हां, इंग्लैंड टीम के दिग्गज क्रिकेटर के घर आज एक नन्हे मेहमान के आने की भी संभावना है. एलिस्टर कुक की खूबसूरत वाइफ एलिस हंट कुक के तीसरे बच्चे की प्रेग्नेंट हैं और डॉक्टर्स ने उनकी डीलिवरी के लिए आज यानि 11 सितम्बर की तारीख निर्धारित की है. अगर आज कुक के घर में किलकारियां गूंजती है तो फिर उनके लिए इससे बड़ा खुशी का दिन और क्या हो सकता है. 2012 में एलिस के साथ शादी के बंधन में बंधे कुक की पत्नी एलिस बीते दिन अपने पति को सपोर्ट करने के लिए अपने बच्चों के साथ मैदान पर मौजूद थी. एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 160 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 44.88 के बेहद शानदार औसत के साथ 12254 रन बनाए. जिसमें 32 शतक भी शामिल रहे. वहीं 92 वनडे मैचों में भी उन्होंने 3204 रन अपने नाम किए.

from sports https://ift.tt/2CHV7Ip

No comments:

Post a Comment

तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका ल...