लंदन। ओवल टेस्ट में भारतीय टीम पर बड़ी हार का संकट मंडरा रहा है। एलिस्टर कुक और जो रूट की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। दरअसल इंग्लैंड ने चौथे दिन टी ब्रेक के कुछ ही देर बाद अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 423 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिये 464 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने इसके जवाब में चोटी के तीन विकेट दो रन पर गंवा दिये थे। पहले शिखर धवन, फिर चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट कोहली 0 पर आउट हो गए। इस पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली न चाहते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए जिसे कोई कप्तान हासिल करना नहीं चाहेंगा। विराट कोहली ने इस पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 59.30 के औसत से 593 रन बनाए। कोहली का ये शानदार प्रदर्शन भी टीम को सीरीज नहीं जिता सका और अब टीम के आगे आखिरी मैच हारने का खतरा मंडरा रहा है।
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2wYrBrK
No comments:
Post a Comment