Reality Of Sports: Asia Cup 2018: पाकिस्तानी कप्तान बोले, 'हमेशा अहम होती है भारत-पाकिस्तान टक्कर'

Monday, 10 September 2018

Asia Cup 2018: पाकिस्तानी कप्तान बोले, 'हमेशा अहम होती है भारत-पाकिस्तान टक्कर'

<strong>एशिया कप की शुरुआत से ठीक पहले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ अहमद ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की टक्कर हमेशा महत्वपूर्ण होती है.</strong> आने वाले चार दिनों के अंदर एशियाई क्रिकेट का महाकुंभ यानि एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है. एशियाई क्रिकेट की छह बड़ी टीमों के बीच ये जंग 15 से 28 सितम्बर के बीच यूएई में खेली जाएगी. यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई और शेख ज़ायद स्टेडियम में इन टीमों के बीच टक्कर होगी. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. लेकिन इस टूर्नामेंट में जिस एक टक्कर का सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है वो है भारत और पाकिस्तान की जंग. सरफराज़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ''भारत के खिलाफ हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होता है. जिसके लिए हमारी तैयारी भी बेहद खास है. हम यहां(यूएई) की कंडीशंस से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं और हमने 4-5 दिन प्रेक्टिस भी की है.'' साथ ही सरफराज़ ने कहा कि ''पहले मैच से पहले भी हमें कुछ दिनों का वक्त मिल रहा है उसमें हम और अच्छी तैयारी करने की कोशिश करेंगे. साथ ही हम कोशिश करेंगे कि पहले मैच(हॉंग-कॉंग के खिलाफ) में मोमेंटम हासिल करें और इंडिया के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ जाए.'' वहीं जब उनसे पूछा गया कि विराट को एशिया कप के लिए आराम दिया गया है तो उन्होंने कहा कि ''विराट की कुछ अपनी परेशानियां होंगी जिसकी वजह से वो टीम के साथ नहीं है. उन्होंने आराम मांगा होगा तो उनके क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आराम दिया है.'' इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने ये भी कहा कि उन्होंने सभी टीमों का स्कवॉड देखा है जो कि काफी मजबूत है और एशिया कप एक बड़ा इवेंट है. सभी टीमों की होप बहुत ज्यादा हाई है.' वहीं पाकिस्तानी टीम की रणनीति पर पड़ोसी मुल्क के कप्तान बोले, 'यूएई की विकेट्स काफी धीमी होंगी जहां पर स्पिनर्स का अहम रोल होगा. हमारी रणनीति होगी कि पहले बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करें और 300 से ज्यादा रन बनाएं. इसके बाद हमारे पास ऐसी टीम है जो इसका बचाव कर सकती है.' आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे पांच टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ हॉंग-कॉंग की टीम भी होगी. इन छह टीमों को दो ग्रुप में डाला गया है. जिनमें भारत, पाकिस्तान और हॉंग-कॉंग ग्रुप ए में और श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है.

from sports https://ift.tt/2MkkXSi

No comments:

Post a Comment

जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...