Reality Of Sports: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने वनडे मैच में बना डाले 257 रन, जड़े 23 छक्के

Friday, 28 September 2018

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने वनडे मैच में बना डाले 257 रन, जड़े 23 छक्के

ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट मैच में डार्सी शॉर्ट ने गजब का प्रदर्शन करते हुए शानदार दोहरा शतक ठोक डाला। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्वींसलैंड के खिलाफ मुकाबले में शॉर्ट की आंधी देखने को मिली। शॉर्ट ने 148 गेंदों में 257 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने 23 छक्के, 16 चौके लगाए। शॉर्ट का स्ट्राइक रेट 173.64 का रहा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कुल 387 रन बनाए थे और इस स्कोर में शॉर्ट के 66.4 फीसदी रन थे। तीसरे ओवर में जब शॉर्ट बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो टीम का स्कोर 19 रन पर 1 विकेट था और थोड़ी ही देर में टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया।

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2NLQmCJ

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...