Reality Of Sports

Friday 1 May 2020

Coronavirus US Sport Shutdown Will Cost $12 Billion: Report

It is estimated that US pro sports would lose $5.5 billion from the shutdown while college sports would lose $3.9 billion and youth sport tourism would fall by $2.4 billion.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Wox8F4

एक बार फिर टेनिस खेलती दिखेंगी मारिया शारापोवा, वर्चुअल इवेंट में सेरेना के साथ लेंगी हिस्सा

एक बार फिर टेनिस खेलती दिखेंगी मारिया शारापोवा, वर्चुअल इवेंट में सेरेना के साथ लेंगी हिस्सा Image Source : GETTY IMAGES

न्यूयार्क| सेरेना विलियम्स, मारिया शारोपावा, नाओमी ओसाका, केई निशिकोरी जैसी टेनिस हस्तियां एक वर्चुअल टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट कराने वाली कंपनी आईएमजी ने इस टूर्नामेंट का नाम 'स्टे एट होम स्लैम' रखा है। रविवार को इसे फेसबुक गेमिंग और आईएमजी के टेनिस फेसबुक पेज पर प्रसारित किया जाएगा। दो लोगों की टीम मारियो टेनिस गेम में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट घरों में वीडियो गेम पर खेला जाएगा और हर खिलाड़ी को 25,000 डालर मिलेंगे जो चैरिटी में जाएंगे और विजेता को अतिरिक्त 10 लाख डालर मिलेंगे। यह भी चैरिटी में जाएंगे।

आईएमजी के टेनिस क्लाइंट्स मैक्स आइसेबड ने कहा, "मुझे इस बात पर गर्व है कि आईएमजी टेनिस क्लाइंट्स इतनी जल्दी इस बड़े पैमाने पर साथ देने आया। यह उन लोगों के लिए जिनके साथ हम हमारी सभी डिविजन में काम करते हैं, एक उदाहरण है कि हम काफी कम समय में एक अच्छा काम करने जा रहे हैं।"

फेसबुक एथलीट पार्टनरशिप के ईवान सुगरमैन ने लिखा, "खिलाड़ी इस समय जिस रचनात्मक तरीके से लोगों की मदद करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं वो देखना दिलचस्प है। हम इस प्रयास में आईएमजी के साथ साझेदारी कर खुश हैं।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3fd2182

प्वाइंट पार्क यूनिवर्सिटी से जुड़े NBA अकादमी इंडिया के जगशानबीर सिंह

प्वाइंट पार्क यूनिवर्सिटी से जुड़े NBA अकादमी इंडिया के जगशानबीर सिंह Image Source : NBA INDIA

पिट्सबर्ग (अमेरिका)। एनबीए अकादमी इंडिया के खिलाड़ी जगशानबीर सिंह को 2020-21 सत्र के लिये प्वाइंटपार्क यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया है। सात फीट लंबे इस खिलाड़ी ने हाल में कैलिफोर्निया में गोल्डन स्टेट प्रेप में हिस्सा लिया था। वह एनबीए अकादमी इंडिया से जुड़ने वाले शुरुआती खिलाड़ियों में शामिल थे।

यह कार्यक्रम 2017 में शुरू किया गया था तथा राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के बाद जिन 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया था उनमें जगशानबीर भी शामिल थे।

एनबीए अकादमी इंडिया में प्रशिक्षण लेने के बाद वह गोल्डन स्टेट प्रेप में खेलने के लिये अमेरिका चले गये थे। उन्होंने अगस्त 2018 में थाईलैंड में खेली गयी फीबा अंडर-18 एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय राष्ट्रीय टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W9drRa

विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर मानते हैं इयान चैपल

Virat kohli and steve smith Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान इयान चैपल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को हमवतन स्टीव स्मिथ की तुलना में अपना पसंदीदा खिलाड़ी चुना है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के एंकर रौनक कपूर ने ट्विटर पर चैपल से स्मिथ और कोहली के बीच में से सिर्फ एक खिलाड़ी चुनने को कहा जिस पर चैपल ने पूछा, 'एक कप्तान के रूप में या एक बल्लेबाज के रूप में?'

इस पर कपूर ने कहा, "आप ही बताएं।"

चैपल ने कहा, "मैं कोहली को दोनों तरह से चुनूंगा, कप्तान के तौर पर भी और बल्लेबाज के तौर पर भी।"

चैपल से उस गेंदबाज के बारे में भी पूछा गया जिसको वह अपनी कप्तानी में खेलाना चाहते हैं। इस पर चैपल ने वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का नाम लिया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yVJrR8

कोलंबिया के खेल मंत्री का दावा, देश में अगस्त-सितंबर में शुरू हो सकता है फुटबॉल

कोलंबिया के खेल मंत्री का दावा, देश में अगस्त-सितंबर में शुरू हो सकता है फुटबॉल Image Source : GETTY IMAGES

बोगोटा| कोलंबिया में पेशेवर फुटबाल अगस्त या सितंबर में शुरू हो सकती है लेकिन वो अन्य देशों की पहल का भी इंतजार करेगा कि कब कोविड-19 के कारण लगाई गई पाबंदियां हटाई जाती हैं। एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। कोलंबिया फुटबाल महासंघ (एफसीएफ) ने 13 मार्च को अपने यहां सभी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोलंबिया के खेल मंत्री अर्नेस्टो लुसेना के हवाले से लिखा, "मैं कोई एक तारीख दे गैरजिम्मेदाराना चीज नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि हम अगस्त या सितंबर में इसके बारे में सोच सकते हैं।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति की तरफ से साफ संदेश है। उन्होंने मुझसे कहा कि वह सबसे पहले लीग शुरू करने वाला देश नहीं बनना चाहते। वह देखना चाहते हैं कि यूरोप और बाकी की अन्य लीगें क्या करती हैं।"

लुसेना के मुताबिक जब भी टूर्नामेंट शुरू होंगे, वो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, अधिकारी और स्टेडियम में काम करने वाले लोगों के टेस्ट करने में तकरीबन एक महीना लगेगा। कोलंबिया में कोविड-19 के 6,500 से ज्यादा मामले हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3f7owuX

रामनरेश सरवन ने तोड़ी अपनी चुप्पी, क्रिस गेल के आरोपों को बताया गलत

Ramnaresh Sarwan Image Source : GETTY IMAGES

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रामनरेश सरवन ने अपने पूर्व साथी क्रिस गेल द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। गेल ने कहा था कि सरवन के कारण ही कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम जमैका तालावाज ने उन्हें बाहर कर दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के फेसबुक पेज पर सरवन के हवाले से लिखा गया है, "मैं जमैका तालावाज में गेल का चयन नहीं किए जाने के फैसले में किसी तरह की संलिप्ता से इनकार करता हूं।"

उन्होंने कहा, "उस वीडियो में, उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं, कई लोगों के नाम और सम्मान को खराब करने की कोशिश की है।"

उन्होंने कहा, "मैं गेल द्वारा आरोप लगाए जाने के कारण जवाब नहीं दे रहा हूं बल्कि इसलिए दे रहा हूं कि मुझे लगता है कि पब्लिक रिकॉर्ड में चीजें होनी चाहिए। साथ ही कई लोगों के चरित्र और करियर को बचाने के लिए मैं जवाब दे रहा हूं।"

गेल ने सरवन को लेकर कहा था कि वह सांप हैं और यह भी कहा था कि वह कोरोनावायरस से भी बुरे हैं।

सरवन ने कहा, "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं गेल के साथ मेरे करियर की शुरुआत से खेला हूं। मैंने हमेशा एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, एक साथी और सबसे अहम एक करीबी दोस्त के तौर पर उनका सम्मान किया है। इसलिए मैं इन आरोपों से काफी हैरान हूं।"

फ्रेंचाइजी ने भी कहा है कि गेल को रिटेन ना करने के फैसले में सरवन शामिल नहीं हैं।

फ्रेंचाइजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "गेल ने कई ऐसे मौके दिए जिससे उन्हें रिटेन नहीं किया जा सका। सच्चाई यह है कि यह फैसला मालिकों और प्रबंधन ने मिलकर लिया है जिसमें रामनेरश सरवन शामिल नहीं है।"

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aZXYbT

अख्तर के समर्थन में आए युनूस खान, कहा- सही बात बोलने के लिए दम चाहिए

अख्तर के समर्थन में आए युनूस खान, कहा- सही बात बोलने के लिए दम चाहिए Image Source : GETTY

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी विभाग पर करारा हमला बोला था। अख्तर ने पीसीबी के कानूनी विभाग को अयोग्य करारे देते हुए कहा था कि बोर्ड अपनी पसंद के भ्रष्ट खिलाड़ियों को बचा रहा है जबकि कुछ नापसंद लोगों को सजा देने पर तुला है। इस मामलें में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनूस खान का बयान आया है। युनूस खान ने अपने साथी खिलाड़ी रहे अख्तर का समर्थन किया है। 

युनूस ने ट्वीटर पर लिखा, "शोएब अख्तर ने क्या मुंहतोड़ और कड़वा सच बोला है। सही बात बोलने के लिए दम होना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को देश की क्रिकेट और उसके खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए ईमानदारी से उनकी बात की समीक्षा करनी चाहिए। मैं शोएब अख्तर के साथ हूं।"

यह भी पढ़ें- रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर

बता दें, उमर अकमल को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने पर शोएब अख्तर ने अख्तर ने पीसीबी और उसकी कानूनी टीम की आलोचना की थी। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, "बोर्ड मैच फिक्सरों को बचा रहा है, जिसने यह मानसिकता बना दी है कि ठीक है मैं छह महीने या दो साल प्रतिबंधित रहकर वापस आ जाऊंगा जैसे की शरजील खान।"

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों क्रिकेटर उमर अकमल को 3 साल के प्रतिबंधित कर दिया है। उमर अकमल पर पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन से पहले सटोरियों ने संपर्क किया था जिसकी सूचना अकमल ने बोर्ड को नहीं दी थी। इसीलिए पीसीबी ने उमर पर 3 साल का बैन लगाने का फैसला किया। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि उमर की ज्यादातर सजा निलंबित की जा सकती है।

(With IANS Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KMiD8z

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...