Reality Of Sports

Saturday 20 April 2019

Steve Smith Leads From Front As Rajasthan Royals Complete Double Over Mumbai Indians

Rajasthan Royals now have 6 points from 9 matches, only 2 short of 6th-placed KKR. Mumbai Indians remain on 2nd spot with 12 points from 10 matches.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2ULOJIT

IPL 2019: हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, विश्वकप की ट्रेनिंग के लिए जॉनी बेयरस्टो जायेंगे इंग्लैंड

हैदाराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दमदार बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए स्वदेश लौटेंगे।बेयरस्टो 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस संस्करण का अपना आखिरी मैच खेलेंगे। वह रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी टीम को हिस्सा होंगे। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2IKMKNI

IPL 2019, स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाये जाने पर बीसीसीआई हैरान, राजस्थान रॉयल्स को देना होगा जवाब!

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाकर आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को इस सीजन के शेष बचे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी और उनके इस निर्णय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हैरान है। दक्षिण अफ्रीका में पिछले वर्ष हुए सैंडपेपर विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा था कि स्मिथ अगले दो वर्षो तक सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं कर पाएंगे। स्मिथ के क्रिकेट खेलने पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था,जो अब समाप्त हो चुका है। बीसीसीआई के अधिकारी ने माना कि बोर्ड ने सीए के निर्णय को ध्यान में रखकर डेविड वार्नर और स्मिथ को अईपीएल के पिछले सीजन में खेलने की इजाजत नहीं दी थी। इसलिए, स्मिथ को कप्तान बनाने से पहले राजस्थान को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए था।  आईएएनएस से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "प्रशासकों की समिति (सीओए) ने खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को ध्यान में रखकर उन्हें आईपीएल के पिछले संस्करण में हिस्सा नहीं लेने दिया था। तो उनकी कप्तानी पर लगाए गए प्रतिबंध का क्या हुआ? क्या वह भी इस फैसले का हिस्सा नहीं है? या सीए के फैसले पर केवल अपनी सुविधा के अनुसार अमल किया जाएगा। सीओए को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और फ्रेंचाइजी को उत्तर भी देना होगा।" आईपीएल के पिछले संस्करण में स्मिथ और वार्नर पर प्रतिबंध लगाते हुए सीओए ने कहा था, "बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के खन्ना, आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के साथ परामर्श करने के बाद सीओए ने स्मिथ और वार्नर के आईपीएल 2018 में भाग लेने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के मन में क्रिकेट की भावना और खिलाड़ियों एवं मैच अधिकारियों के लिए बनाई गई आचार संहिता के प्रति सर्वोच्च सम्मान है।" बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का संविधान कहता है कि अगर एक पूर्ण सदस्य कोई निर्णय लेता है, तो अन्य सदस्यों को भी इसका पालन करना चाहिए और इसलिए विभिन्न देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईसीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि बीसीसीआई उसका समर्थन नहीं करता था।" मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट के प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, "अजिंक्य टीम में हैं और वह हमेशा रॉयल्स के साथ रहेंगे। उन्होंने 2018 में चुनौतीपूर्ण माहौल में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। वह हमारी टीम और नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं और स्टीव को जहां भी जरूरत होगी वह उनकी मदद करेंगे।"  उन्होंने कहा, "स्टीव सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। हमें विश्वास है कि वह रॉयल्स को सफलता की ओर ले जा सकते हैं।"  रहाणे ने इस सीजन के आठ मैचों में अबतक 201 रन बनाए हैं, जिसमें 70 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, स्मिथ ने सात मैचों में अबतक 186 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 73 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2GA2aTH

Manchester City Beat Tottenham 1-0 To Go Top Of The Premier League

Pep Guardiola's men edge one point ahead of Liverpool once more with four games of a titanic title race left for both sides.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2IxIdPj

IPL 2019, DC vs KXIP I Live Cricket Match Score: दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचना है तो घरेलू पिच पर पंजाब के खिलाफ हासिल करनी होगी जीत

आईपीएल 2019 लाइव क्रिकेट स्कोर: आईपीएल के 12वें संस्करण में आज यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 40 रनों की हार के बाद आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। गुरुवार को हुए मैच से पहले वह दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में दिल्ली की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने के साथ-साथ तालिका में अपना खोया स्थान हासिल करना होगा। वही कप्तान रविचंद्रन अश्विन के अलावा मुजीब उर रहमान और मुरुगन अश्विन जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों से लैस पंजाब की टीम कोटला की धीमी विकेट पर खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी। मेहमान टीम में मौजूद अनुभवी मोहम्मद शमी और प्रतिभाशाली अर्शदीप सिंह जैस तेज गेंदबाजों को भी नहीं भूलना चाहिए। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम घर से बाहर किए गए शानदार प्रदर्शन को अपने घरेलू मैदान पर भी दोहराना चाहेगी। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को पिछले मुकाबले में कोटला की धीमी विकेट पर खेलने में बहुत कठिनाई हुई। इस लिहाज़ से दिल्ली अगर इस संस्करण में प्ले-ऑफ में प्रवेश करना चाहती है तो उसके बल्लेबाजों को यह तर्क देना बंद करना होगा कि विकेट धीमी है और गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आ रही क्योंकि वे समझते हैं कि पूरे टूनार्मेंट में कोटला की विकेट ऐसी ही रहेगी। 

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2veC6qM

BCCI Backs Sourav Ganguly, Tells Ombudsman His conflict Of Interest Could Be Sorted

The BCCI termed that the former India captain's alleged conflict of interest comes under the 'tractable category'.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2IvrA72

IPL Live Score, DC vs KXIP IPL Score: Delhi Capitals, Kings XI Punjab Look To Remain In Play-Offs Contention

IPL 2019, Delhi Capitals vs Kings XI Punjab Live Score: Delhi Capitals are better placed due to superior net run rate.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2Pi7QV5

"Obscene Batting": Punjab Kings Set World Record By Chasing Down 262 - Full List of Highest Successful Chases

Punjab Kings set a new world record for the highest run chase in the history of T20 cricket as they overhauled the 262-run target set by Kol...