Reality Of Sports

Saturday 20 April 2019

Ajinkya Rahane Removed As Rajasthan Royals Skipper, Steve Smith Replaces Him

Rajasthan Royals are tied with Royal Challengers Bangalore at the bottom of the IPL points table.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2Dp3A1n

Kuldeep Yadav Left In Tears By Moeen Ali's Assault, Fans Post Heartwarming Messages

Kuldeep Yadav was in tears after Moeen Ali's brutal onslaught in the 16th over, which yielded 27 runs for RCB.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2Iw8Bt1

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखना है, टीवी और ऑनलाइन मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच कवरेज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 40 रनों की हार के बाद आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। गुरुवार को हुए मैच से पहले वह दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में दिल्ली की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने के साथ-साथ तालिका में अपना खोया स्थान हासिल करना होगा। कप्तान रविचंद्रन अश्विन के अलावा मुजीब उर रहमान और मुरुगन अश्विन जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों से लैस पंजाब की टीम कोटला की धीमी विकेट पर खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी। मेहमान टीम में मौजूद अनुभवी मोहम्मद शमी और प्रतिभाशाली अर्शदीप सिंह जैस तेज गेंदबाजों को भी नहीं भूलना चाहिए। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम घर से बाहर किए गए शानदार प्रदर्शन को अपने घरेलू मैदान पर भी दोहराना चाहेगी। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को पिछले मुकाबले में कोटला की धीमी विकेट पर खेलने में बहुत कठिनाई हुई।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2GxdXSv

IPL 2019, KKR vs RCB: जीत के बाद कोहली ने किया खुलासा, डिविलियर्स को किया था जीत की झप्पी देने का वादा

कोलकाता। विराट कोहली ने शुक्रवार को यहां कहा है कि एबी डिविलियर्स की गैरमौजूदगी में पूरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी उनकी थी जिस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का यह कप्तान खरा भी उतरा।  कोहली ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी पहली शतकीय पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम को 10 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 58 गेंद की पारी में 100 रन बनाये जिससे बेंगलोर को नौ मैचों में दूसरी जीत नसीब हुई।  मैच से पहले बेंगलोर के स्टार खिलाड़ी डिविलियर्स पूरी तरह से फिट नहीं थे और कोहली ने उन्हें विश्राम देना सही समझा।  कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह के बाद कहा, ‘‘डिविलियर्स की गैर मौजूदगी में टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर पूरी पारी के दौरान मेरा क्रीज पर बने रहना जरूरी था। मैच में नहीं खेलने को लेकर डिविलियर्स निराश थे और मैंने उन्हें कहा था कि अगर हम जीते तो मैं तुम्हे झप्पी दूंगा।’’  जीत के लिए 214 रन के बड़े लक्ष्य के सामने केकेआर ने धीमी शुरुआत की जो आखिर में उसे महंगी पड़ी। नितीश राणा (46 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर 65 रन) ने अंतिम छह ओवरों में 102 रन जोड़े लेकिन तब भी टीम पांच विकेट पर 203 रन तक ही पहुंच पायी। कोलकाता को अंतिम ओवर में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे जिसका मोईन अली ने सफलता पूर्वक बचाव किया।  कोहली ने 19वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियों में घबराने की कोई जरूरत नहीं थी, आपको गेंदबाजों को छूट देनी होगी कि वे क्या करना चाहते है। स्टोइनिस और फिर अंत में मोईन ने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि स्टोइनिस ने जिस तरह से दो-तीन डॉट गेंदें फेंकी, वह बहुत महत्वपूर्ण था।’’

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2II5iOJ

IPL Live Score, RR vs MI IPL Score: Struggling Rajasthan Royals Look To Salvage Season Against Rampaging Mumbai Indians

IPL 2019, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Live Score: RR have four points from eight matches. MI have twelve points from nine matches.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com http://bit.ly/2GxQS2f

IPL 2019, KKR vs RCB: केकार की हार के बाद बोले कप्तान दिनेश कार्तिक 'कोहली हो तो क्या कहना'

कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 रन से मिली करीबी हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच में शतकीय पारी खेलने वाले बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। कोलकाता को शुक्रवार रात यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में नीतीश राणा (नाबाद 85) और आंद्रे रसेल (65) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद 10 रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी।  कार्तिक ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने 20-25 रन ज्यादा बना लिए थे। जब विराट कोहली जैसा बल्लेबाज आपके पास हो तो क्या कहने। उन्होंने शानदार पारी खेली।"  कोहली ने 58 गेंदों पर 100 रन की शतकीय पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए।  कार्तिक ने कोहली के साथ-साथ मैच में 28 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मोइन अली भी तारीफ की।  उन्होंने कहा, "उनकी और मोइन अली की पारी ने हमें मैच से दूर से कर दिया। मुझे लगता है कि जिस तरह से मोइन ने बल्लेबाजी की उससे हम गेम से दूर चले गए। उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए। इसका श्रेय उन्हें जाता है।"  बता दें कि कोलकाता की टीम ने 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए। राणा ने 46 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए, जबकि रसेल ने 25 गेंदों की अपनी पारी में दो चौक्के और नौ छक्के लगाए। इससे पहले बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए शानदार शतक मारा। ये उनके आईपीएल करियर का पांचवा शतक था।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2VgVF03

'कॉफी विद करण' विवाद से आजाद हुए हार्दिक और राहुल, भरना होगा 20 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। टीवी चैट शो (कॉफी विद करण) पर विवादस्पद बयान देने के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डी.के. जैन ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को ड्यूटी पर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों की विधवाओं को एक-एक लाख रुपये जुर्माने के रूप में देने का आदेश दिया है। लोकपाल ने जुर्माने की इस राशि के अलावा उन्हें ब्लाइंड क्रिकेट के प्रचार के लिए बनाए गए फंड में भी 10-10 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।  आईएएनएस के पास मौजूद रिपोर्ट मे लोकपाल ने यह भी कहा है कि यदि दोनों खिलाड़ी आदेश जारी होने के चार सप्ताह के अंदर ऐसा करने में विफल रहते हैं तो बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों की मैच फीस में से यह राशि काट सकता है।  लोकपाल ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया था और इससे वे पहले ही लगभग 30 लाख रुपये कमाने से चूक गए थे। लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि क्रिकेटर देश में रोल मॉडल हैं और उनका व्यवहार उन्हें मिले दर्जे के अनुरूप आदर्श होना चाहिए।  लोकपाल ने यह भी माना कि क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी थी और अपने खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं जताई थी, इसलिए अब फिर से इस बात की विशिष्ट जांच शुरू करना अनावश्यक हो जाता है कि खिलाड़ियों द्वारा चैट शो के दौरान की गई टिप्पणियां क्या नियम 41 (1) (सी) के तहत अनुशासनहीनता या नियमों का उल्लंघन है।  स्पष्ट है कि राहुल और हार्दिक पर जुर्माना लगने के बाद यह मामला यहीं खत्म हो जाता है अब दोनों क्रिकेटर बढ़े हुए मनोबल के साथ पूरे जोश से विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड जाने के की तैयारी कर सकते हैं।

from India TV: sports Feed http://bit.ly/2KQXqxa

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...