Reality Of Sports

Saturday, 27 June 2020

Pakistan Team Made Pact To Keep Up Fitness Levels During Lockdown: Azhar Ali

Azhar Ali said that the Pakistan players were in touch with each other on a WhatsApp group during the lockdown and made a pact to keep their fitness intact.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31mhmyi

Phil Simmons Enters Self-Isolation As Precautionary Measure, Alzarri Joseph Downplays Significance

Alzarri Joseph has downplayed the significance of head coach Phil Simmons going under self-isolation in his Old Trafford hostel room as a precautionary measure.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NCX4ss

Manchester City Will Give "Exceptional" Liverpool Guard Of Honour: Pep Guardiola

Liverpool and Manchester City meet at the Etihad Stadium next Thursday and Pep Guardiola said that Liverpool deserve to be given the traditional guard of honour.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NyjhYH

ये है विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

Virat Kohli biggest strength Revealed by Indian Batting Coach Vikram Rathour Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली टेस्ट में दूसरे, वनडे में पहले और टी20 में 10वें स्थान पर हैं। इसी के साथ कोहली तीनों ही फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं। इन्हीं शानदार आंकड़ों की वजह से कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है।

हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफों में टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौन ने कीसीदे पढ़े हैं। राठौर का कहना है कि उन्होंने विराट कोहली जितनी कड़ी मेहनत करने वाले किसी क्रिकेट को नहीं देखा है। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में राठौर ने कहा "मेरे लिए विराट कोहली के बारे में सबसे अच्छी बात खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है। वह दुनिया में सबसे अच्छे खिलाड़ी बनना चाहते हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। वह सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला क्रिकेटर है जिसे मैंने देखा है। इसके अलावा मैं मानता हूं कि उनकी अनुकूलन क्षमता उनकी सबसे बड़ी ताकत है।"

राठौर ने आगे कहा "वह एक ही तरीके से खेलने वाला खिलाड़ी नहीं है, वह अपने खेल को आवश्यकतानुसार और जब चाहे बदल सकता है। वह हर प्रारूप को अलग तरह से खेलता है और यह उसकी सबसे बड़ी ताकत है।"

ये भी पढ़ें - अपने घर में ट्रैक्टर चलाकर ऑर्गेनिक खेती करते नजर आए MS Dhoni, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कोच ने इसी के साथ कहा कि कोहली हर फॉर्मेट के हासिब से अपने खेल को बदलते हैं, इसका उदहारण भी उन्होंने दिया। राठौर ने कहा "2016 आईपीएल इसका एक उदहारण है जब कोहली ने चार शतक लगाए थे और उन्होंने इस दौरान 40 छक्के भी जड़ी थे। कोहली उस समय शानदार फॉर्म में थे। इसके बाद भारत का वेस्टइंडीज का दौरा था। दो महीने आईपीएल खेलने के बाद हम वेस्टइंडीज गए और विराट कोहली ने पहले ही मैच में बिना हवा में गेंद मारे दोहरा शतक जड़ दिया।"

उन्होंने कहा "फॉर्मेट के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में इस तरह का बदलाव लाना हर कोई क्रिकेट नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि वह जिस तरह से खेलना चाहते हैं वह वैसा खेल सकते हैं। वह विभिन्न परिस्थितियों के अनुसार खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NEyUxu

Serie A: Ciro Immobile, Luis Alberto Cut Lazio Gap To Juventus Back To Four Points

Lazio consolidated second position, behind the eight-time Serie A reigning champions Juventus, who had dominated Lecce 4-0 in Turin on Friday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dDSMeT

PGA Beefs Up Coronavirus Protocols After Positive Cases

The revised safety policy comes after seven players withdrew from the Travelers Championship in Connecticut for COVID-19 related reasons.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VruCOt

अपने घर में ट्रैक्टर चलाकर ऑर्गेनिक खेती करते नजर आए MS Dhoni, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

MS Dhoni Latest Video doing organic farming by driving a tractor in his house Image Source : TWITTER

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कोरोनावायरस के कहर के बीच रांची के फॉर्महाउस पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान धोनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, कई वीडियों में वह अपनी बाइक की सवारी करते नजर आए तो कई वीडियो में वह अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते नजर आए।

अब धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह खेती करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, धोनी.भक्त नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में धोनी अपने फॉर्महाउस पर ऑर्गेनिक खेती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान धोनी ने ट्रैक्टर भी चलाया जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदा था।

देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद धोनी ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने धोनी को नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। धोनी आईपीएल 2020 के जरिए टीम में वापसी करने के लिए खूब मेहनत कर रहे थे, लेकिन कोरोनावायरस ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अब बीसीसीआई के नजरें अक्टूबर-नवंबर वाली विंडो पर है। इस विंडो में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इसपर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अगर कोविड-19 की वजह से अगले महीने होने वाली मीटिंग में आईसीसी इस टूर्नामेंट को रद्द करती है या फिर आगे के लिए स्थगित करती है तो बीसीसीआई उन्हीं तारीखों पर आईपीएल का आयोजन करवा सकता है।

हाल ही में रैना ने धोनी की आईपीएल 2020 की तैयारियों को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा था  "सबसे अच्छी बात यह थी कि रायुडू, मैं, माही भाई और मुरली हम एक ग्रुप में बल्लेबाजी कर रहे थे। जब माही भाई चेन्नई में थे तो वो 2-4 घंटे बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन इस बार वो सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं कर रहे थे, बल्किव वह सुब जिम जा रहे थे, शाम में तीन घंटे बल्लेबाजी कर रहे थे। जब आप नेट्स, जिम और मैदान पर खेलकर समय बिताते हो तो अगली सुबह आपका शरीर थोड़ा अकड़ जाता है। हम अभी उस स्टेज पर है जहां शरीर थोड़ा धीमा हो जाता है और आपको ज्यादा प्रयास करने की जरूरत होती है। 3 घंटे की ट्रेनिंग के लिए 5 घंटे का समय देना होता है ताकि आप 4 घंटे का मैच बिना थके खेल पाएं।" 

रैना ने इसी के साथ बताया "पहले कुछ दिन उन्होंने ज्यादा मेहनत नहीं कि वह जिम जाया करते थे, लेकिन जब शॉट लगाते थे वह काफी शानदार थे, उनका फिटनेस लेवल काफी अच्छा है और वो थकते भी नहीं थे। हम सुबह 9 या 9:30 बजे जिम सेशन के लिए जाते थे। दिन में हमारा पूल सेशन होता था। हम सुबह 9 बजे के बाद वहां से शाम को 5 बजे निकलते थे। उनकी (धोनी की) तैयारी उस समय अलग समय पर थी। मैं उनके साथ भारतीय टीम और आईपीएल में खेला हूं, लेकिन इस बार कुछ अलग था। मैं उम्मीद करूंगा कि मैच जल्द ही शुरू हो और सब देखें कि उन्होंने कैसे तैयारी की है और सब यह भी देखें कि पिछले दो महीने के कैंप में मैंने लाइव क्या देखा है। जब कोई मेहनत करता है तो दुआएं भी उसके साथ होती है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2A9EV2e

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...