Reality Of Sports

Monday, 27 April 2020

3-Year Ban "Harsh", Umar Akmal To Challenge Decision: Kamran Akmal

Kamran Akmal said the three-year ban imposed on Umar Akmal was harsh considering other players were given much lighter punishment for a similar offence.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aPqkFH

"Top Cricketer": Suresh Raina Likens Rishabh Pant To Yuvraj Singh, Virender Sehwag

During an Instagram Live with spinner Yuzvendra Chahal, Suresh Raina said Rishabh Pant "is as dominant" as Yuvraj Singh and Virender Sehwag.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aDZ909

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तीन बड़ी हार के गवाह रहे कमेंटेटर इयान स्मिथ को किया गया सम्मानित

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तीन बड़ी हार के गवाह रहे कमेंटेटर इयान स्मिथ को किया गया सम्मानित Image Source : GETTY IMAGES

कीवी टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर इयान स्मिथ को "क्रिकेट में उत्कृष्ट सेवाओं" के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बर्ट सटक्लिफ मेडल से सम्मानित किया है। इयान स्मिथ को मंगलवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट के वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में एनजेडसी के चैयरमेन ग्रैग बार्कले ने ये मेडल प्रदान किया।

स्मिथ ने 63 टेस्ट और 98 वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद स्मिथ ने पिछले दो दशक में लगभग 112 टेस्ट मैचों में कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक पलों के गवाह रहे हैं।

स्मिथ ने हॉक्स बे में अपने घर से वीडियो कॉल के माध्यम से कहा, "मैं बहुत आभारी हूं। जब मैं उन लोगों के बारे में सोचता हूं जिन्होंने पहले ये अवॉर्ड जीता है तो ये काफी इमोशनल करने वाला है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने टेस्ट क्रिकेट के हर एक मिनट से प्यार किया है। ब्रेंडन (मैकुलम) के 300 की याद मेरे दिमाग में हमेशा रहेगी। लॉर्ड्स और होबार्ट में टेस्ट जीत, रॉस टेलर के 290 रन, ईडन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ और पिछले साल लॉर्ड्स में विश्व कप फाइनल का रोमांचक मुकाबला।"

इस अवॉर्ड को जीतने के साथ ही स्मिथ न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी वाल्टर हैडली, मर्व वालेस, जॉन आर रीड, ग्राहम डाउलिंग, सर रिचर्ड हैडली और इवेन चैटफील्ड जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।​

अन्य पुरस्कारों में, सोफी डिवाइन और डेवोन कॉनवे को क्रमश: साल की महिला और पुरुष टी-20 सुपर स्मैश खिलाड़ियों के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों को घरेलू टी 20 टूर्नामेंट जिताने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कॉनवे ने सीजन के दौरान टी-20 में 145.18 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए जबकि महिला खइलाड़ी डिवाइन ने 365 रन बनाते हुए 12 विकेट हासिल किए।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W3hnmL

हाथ की एक उंगली नहीं फिर भी पार्थिव पटेल 18 साल से कर रहे हैं विकेटकीपिंग

हाथ की एक उंगली नहीं फिर भी पार्थिव पटेल 18 साल से कर रहे है विकेटकीपिंग Image Source : GETTY IMAGES

भारत के अनुभवी विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने एक बड़ा खुलासा किया है। पार्थिव पटेल ने बताया है कि वह अपने पूरे करियर में 9 अंगुलियों के साथ खेले हैं क्योंकि 6 साल की उम्र में उन्होंने हाथ की एक उंगली खो दी थी। पार्थिव ने काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स नामक एक नई श्रृंखला में कहा, "जब मैं छह साल का था तो मेरी एक उंगली दरवाजे में आ जाने कारण कट गई थी।"

35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि खेलने के दौरान कटी हुई उंगली पर टेप लगता था ताकि दस्ताने के अंदर उनका हाथ फिट हो सके। उन्होंने कहा, "यह एक तरह से थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मेरी आखिरी उंगली विकेट कीपिंग दस्ताने में फिट नहीं होती है। इसलिए मैं इसे टेप के सहारे ग्लव्स से चिपका देता हूं ताकि खेलने के दौरान मुझे कोई परेशानी न हो। मुझे नहीं पता कि अगर मेरी सभी उंगलियां होतीं तो यह कैसा होता, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो नौ उंगलियों वाले विकेटकीपर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना अच्छा लगता है।"

पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट और 38 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में 2017-18 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था। वह 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत के दौरान भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। हालांकि पार्थिव ने उस सीरीज में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था।

हाथ की एक उंगली नहीं फिर भी पार्थिव पटेल 18 साल से कर रहे है विकेटकीपिंग

हाथ की एक उंगली नहीं फिर भी पार्थिव पटेल 18 साल से कर रहे है विकेटकीपिंग

इससे पहले पार्थिव पटले ने खुलासा किया था कि 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर उन्हें काफी निराशा हुई थी। पटेल ने यह भी बताया कि उन्हें पता था कि वह दूसरे विकेट कीपर स्लॉट के लिए लड़ाई कर रहे थे, लेकिन टीम में नहीं चुने जाने के बाद उन्हें काफी धक्का लगा। पार्थिव पटेल ने पूर्व भारतीय गेंदबाज आर पी सिंह के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान ये खुलासा किया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KBbY0K

In Italy, Time Running Out For Serie A Return

From next week, individual athletes will be able to resume training in Italy, but for team sports, in particular football, it remains a waiting game.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cWJOcT

NBA Targets May 8 As Day To Allow Players Into Team Facilities

Team facilities would be available for workouts or treatment on a voluntary individual basis provided no government restrictions against such activities are in place.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2W3kURT

ऑस्ट्रिया से हो सकती है एफ-1 सीजन की शुरुआत

ऑस्ट्रिया से हो सकती है एफ-1 सीजन की शुरुआत Image Source : GETTY IMAGES

लंदन| फ्रांस की रेस को स्थगित करने के बाद फॉर्मूला-1 के मुखिया चेज कैरी ने कहा है कि वह जुलाई में आस्ट्रिया में सीजन की शुरुआत करना चाहते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैरी ने कहा, "हमें इस ग्रीष्मकाल में अपनी रणनीति के आगे बढ़ने का भरोसा है।"

उन्होंने कहा कि पहली रेस तीन से पांच जुलाई के बीच हो सकती है। उन्होंने कहा, "सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में हम यूरोशिया, एशिया और अमेरिका में रेस देखेंगे। दिसंबर में गल्फ में बहरीन में सीजन खत्म करेंगे इससे पहले अबु धाबी में फाइनल होगा। हम अपना अंतिम कैलेंडर जल्दी से जल्दी जारी करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि शुरुआती रेसें बिना दर्शकों के होंगी लेकिन साथ ही हमें यह भी उम्मीद है कि जैसे ही हम आगे बढ़ेंगे दर्शक आएंगे। हमें काफी चीजों पर काम करना है। सभी का स्वास्थ और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी और हम तभी आगे जाएंगे जब हमारे पास दोनों तरह के मुद्दों को सुलझाने की भरोसेमंद रणनीति होगी।" इसी बीच हालांकि फ्रेंच फॉर्मूला-1 ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया है। यह रेस 28 जून को ले कास्टेलेट में होनी थी। आयोजकों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W2EwWl

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...