Sunday, 9 August 2020
France's Fiona Ferro Triumphs In Post-Coronavirus Palermo WTA Open
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3kx8Ljt
Ronnie O'Sullivan Laments World Snooker Championship "Morgue" After Beating Ding Junhui
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fI5Q3S
IPL में किस मंत्र से सफल होते हैं CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मुथैया मुरलीधरन ने किया खुलासा
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रहे मुथैया मुरलीधरन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने धोनी की कप्तानी में एक ख़ास चीज के बारे में बताते हुए कहा कि वो गेंदबाज पर भरोसा जताते हैं और उनके अंडर में उसे पूरी तरह से गेंद फेंकने की आजादी होती है।
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर.अश्विन के साथ यूट्यूब चैनल डीआरएस विथ एश पर बात करते हुए कहा, "मैं कहता हूं वो एक युवा कप्तान था। उसने 2007 टी20 विश्वकप में काफी कम उम्र में कप्तानी की और भारत को खिताब जिताया। लेकिन जब मैदान में उसका दांव नहीं चलता तो गेंदबाज से उसके अनुसार काम करने की आजादी देता है।"
गौरतलब है कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के साथ भी 6 सीजन खेल चुके हैं। ऐसे में टी20 लीग में धोनी की कप्तानी में खेलने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए मुरलीधरन ने आगे कहा कि आगर आपकी गेंद में छक्का भी पड़ता है तो धोनी ताली बजा सकता है।
मुरलीधरन ने आगे कहा, "अच्छी गेंद पर अगर छक्का लगता है तो वो ( धोनी ) ताली बजायेगा। वह गेंदबाज को बताएगा कि यह एक अच्छी गेंद है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बल्लेबाज ने आपको छक्का मारा है। बल्लेबाजों में भी हिट करने की प्रतिभा होती है।"
इस तरह धोनी की कप्तानी में साल 2008 से 2010 तक आईपीएल में 40 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने कहा, "आपको प्रेरित करने के लिए वो (धोनी) सबके सामने नहीं बल्कि आपको अकेले में बुलाएगा और जो भी आपके साथ गलत जा रहा होगा उसके बारे में बताएगा। यही कारण है कि वो इतना सफल कप्तान है।"
इसके आगे मुरलीधरन ने धोनी की क्वालिटी के बारे में कहा, "उनके पास शांति से सोचने की क्षमता है, इन्ही सब क्वालिटी के कारण वह इतने अच्छे कप्तान बन गए। जब वह छोटा था, तब भी वह सलाह (वरिष्ठों से) सुनता था। वह लोगों की बात सुनेंगे और फिर वह दिन के अंत में निर्णय लेंगे। यही एक अच्छा कप्तान होता है।"
वहीं आईपीएल में धोनी के सफलमंत्र को बताते हुए मुरलीधरन ने अंत में कहा, "वो इस बारे में नहीं सोचता कि आईपीएल में एक बल्लेबाज कैसे बल्लेबाजी कर रहा है बल्कि इस बात पर ज्यादा ध्यान देता है कि कौन सा बल्लेबाज या खिलाड़ी आपको मैच जिता सकता है। इस तरह को सोच के साथ वो आईपीएल में उतरता है।"
ये भी पढ़े : IPL 2020 में केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए ये खिलाड़ी मचा सकता है धमाल, डीन जोन्स ने बताया नाम
बता दें कि आईपीएल के 10 सीजन में धोनी ने सीएसके की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 3 बार खिताब जिताया है। इस तरह एक बार फिर वो जीत का मन्त्र लेकर यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 में अपनी टीम के साथ मैदान में नजर आएंगे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fIch7b
Europa League Last Eight Offers Heavyweight Field
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31A6nQp
Collin Morikawa On "Cloud Nine" After PGA Championship Victory
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ksYPYd
Football Game In Brazil Postponed After 10 Players Test Positive For COVID-19
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gK3NgW
संजय मांजरेकर ने किया खुलासा, इस कारण अनिल कुंबले को कहा जाता था 'बाउंसर' वाला स्पिन गेंदबाज
क्रिकेट के मैदान में अक्सर हम कई स्पिन गेंदबाजों को देखते हैं जो काफी तेज गति से गेंदबाजी करके गेंद को स्किड यानि टर्न कराते हैं। हालांकि गति के साथ स्पिन गेंदबाजी करने से उसे टर्न इतना मिलता नहीं है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व और काफी सफल स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले बल्लेबाज को डराने के लिए काफी तेज गति से स्पिन गेंदबाजी करते थे। जिनके बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कुंबले कभी - कभी स्पिन गेंद में भी बाउंसर डाल देते थे।
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ मांजरेकर ने कहा कि अनिल कुंबले के बारे में पहले से ही बातें की जा रही थी कि एक लंबा लेग स्पिनर है, जो स्पिनर की तरह नहीं है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाउंसर फेंकता है।
उन्होंने कहा, ''और मुझे याद है कि उनके कुछ फर्स्ट क्लास परफॉर्मेंस थे, जहां लोग उन घरेलू पिचों में से कुछ पर उनके बाउंसर फेंकने के बारे में बात कर रहे थे।''
गौरतलब है कि मांजरेकर मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अनिल कुंबले के खिलाफ खेले थे। कुंबले कर्नाटक के लिए खेलते थे। इन दोनों ने भारत के लिए एक साथ क्रिकेट खेला। दोनों ने भारत के लिए एक साथ 17 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेले हैं।
इस तरह कुंबले के बारे में आगे मांजरेकर ने कहा, "लोग उनकी गेंदों का बचाव उसी तरह करते थे, जैसे वह ब्रेट ली के सामने खेलते थे। उनकी छवि ऐसी थी।''
ये भी पढ़े : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रिस वोक्स और शान मसूद ने लगाई लंबी छलांग
वहीं ब्रेट ली ने कहा, "अनिल कुंबले यूनिवर्सिटी के शर्मिले छात्र की तरह लगते थे, जो चश्मा पहनता है। जब उन्होंने डेब्यू किया, तब वह कुछ-कुछ डेनिलय विट्टोरी की तरह लगते थे।'
बता दें कि कुंबले ने टीम इंडिया के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 और 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए हैं। जबकि 2016 और 2017 में वो भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रहे। वहीं 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों को बतौर कोच क्रिकेट की बारीकियां बताते नजर आएंगे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ipj9Ib
Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes
As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...