क्रिकेट के मैदान में अक्सर हम कई स्पिन गेंदबाजों को देखते हैं जो काफी तेज गति से गेंदबाजी करके गेंद को स्किड यानि टर्न कराते हैं। हालांकि गति के साथ स्पिन गेंदबाजी करने से उसे टर्न इतना मिलता नहीं है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व और काफी सफल स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले बल्लेबाज को डराने के लिए काफी तेज गति से स्पिन गेंदबाजी करते थे। जिनके बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कुंबले कभी - कभी स्पिन गेंद में भी बाउंसर डाल देते थे।
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ मांजरेकर ने कहा कि अनिल कुंबले के बारे में पहले से ही बातें की जा रही थी कि एक लंबा लेग स्पिनर है, जो स्पिनर की तरह नहीं है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाउंसर फेंकता है।
उन्होंने कहा, ''और मुझे याद है कि उनके कुछ फर्स्ट क्लास परफॉर्मेंस थे, जहां लोग उन घरेलू पिचों में से कुछ पर उनके बाउंसर फेंकने के बारे में बात कर रहे थे।''
गौरतलब है कि मांजरेकर मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अनिल कुंबले के खिलाफ खेले थे। कुंबले कर्नाटक के लिए खेलते थे। इन दोनों ने भारत के लिए एक साथ क्रिकेट खेला। दोनों ने भारत के लिए एक साथ 17 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेले हैं।
इस तरह कुंबले के बारे में आगे मांजरेकर ने कहा, "लोग उनकी गेंदों का बचाव उसी तरह करते थे, जैसे वह ब्रेट ली के सामने खेलते थे। उनकी छवि ऐसी थी।''
ये भी पढ़े : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रिस वोक्स और शान मसूद ने लगाई लंबी छलांग
वहीं ब्रेट ली ने कहा, "अनिल कुंबले यूनिवर्सिटी के शर्मिले छात्र की तरह लगते थे, जो चश्मा पहनता है। जब उन्होंने डेब्यू किया, तब वह कुछ-कुछ डेनिलय विट्टोरी की तरह लगते थे।'
बता दें कि कुंबले ने टीम इंडिया के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 और 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए हैं। जबकि 2016 और 2017 में वो भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रहे। वहीं 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों को बतौर कोच क्रिकेट की बारीकियां बताते नजर आएंगे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ipj9Ib
No comments:
Post a Comment