Reality Of Sports

Sunday, 9 August 2020

संजय मांजरेकर ने किया खुलासा, इस कारण अनिल कुंबले को कहा जाता था 'बाउंसर' वाला स्पिन गेंदबाज

Anil Kumble Image Source : TWITTER/VVS LAXMAN

क्रिकेट के मैदान में अक्सर हम कई स्पिन गेंदबाजों को देखते हैं जो काफी तेज गति से गेंदबाजी करके गेंद को स्किड यानि टर्न कराते हैं। हालांकि गति के साथ स्पिन गेंदबाजी करने से उसे टर्न इतना मिलता नहीं है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व और काफी सफल स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले बल्लेबाज को डराने के लिए काफी तेज गति से स्पिन गेंदबाजी करते थे। जिनके बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कुंबले कभी - कभी स्पिन गेंद में भी बाउंसर डाल देते थे। 

भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ मांजरेकर ने कहा कि अनिल कुंबले के बारे में पहले से ही बातें की जा रही थी कि एक लंबा लेग स्पिनर है, जो स्पिनर की तरह नहीं है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाउंसर फेंकता है।

उन्होंने कहा, ''और मुझे याद है कि उनके कुछ फर्स्ट क्लास परफॉर्मेंस थे, जहां लोग उन घरेलू पिचों में से कुछ पर उनके बाउंसर फेंकने के बारे में बात कर रहे थे।'' 

गौरतलब है कि मांजरेकर मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अनिल कुंबले के खिलाफ खेले थे। कुंबले कर्नाटक के लिए खेलते थे। इन दोनों ने भारत के लिए एक साथ क्रिकेट खेला। दोनों ने भारत के लिए एक साथ 17 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेले हैं। 

इस तरह कुंबले के बारे में आगे मांजरेकर ने कहा, "लोग उनकी गेंदों का बचाव उसी तरह करते थे, जैसे वह ब्रेट ली के सामने खेलते थे। उनकी छवि ऐसी थी।'' 

ये भी पढ़े : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रिस वोक्स और शान मसूद ने लगाई लंबी छलांग

वहीं ब्रेट ली ने कहा, "अनिल कुंबले यूनिवर्सिटी के शर्मिले छात्र की तरह लगते थे, जो चश्मा पहनता है। जब उन्होंने डेब्यू किया, तब वह कुछ-कुछ डेनिलय विट्टोरी की तरह लगते थे।'

बता दें कि कुंबले ने टीम इंडिया के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 और 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए हैं। जबकि 2016 और 2017 में वो भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रहे। वहीं 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों को बतौर कोच क्रिकेट की बारीकियां बताते नजर आएंगे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ipj9Ib

IPL 2020 में केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए ये खिलाड़ी मचा सकता है धमाल, डीन जोन्स ने बताया नाम

Shubhman Gill Image Source : IPLT20.COM

इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का बिगुल बज चुका है। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। ऐसे में सभी फ्रेंचाईजी समेत बीसीसीआई भी काफी जोरो - शोरो से तैयारियों में जुटी हुई हैं। जबकि सभी खिलाड़ी घर पर या उसके आस - पास किसी न किसी मैदान पर ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। इस तरह आईपीएल के देश से बाहर दुबई में होने के कारण तमाम क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों ने लीग में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों के लिए भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और आईपीएल में डगआउट का हिस्सा रहने वाले डीन जोन्स का मानना है कि आगामी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज शुभमन गिल कमाल दिखा सकते हैं। 

गौरतलब है कि पिछले दो आईपीएल सीजन से केकेआर टीम के गिल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2018 में केकेआर की तरफ से 13 मैचों में 33.83 की औसत से 203 रन बनाए। जबकि 2019 के आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 32.88 की औसत से 3 अर्धशतकों के साथ 296 रन बनाए थे। इस तरह गिल के आगामी आईपीएल के बारे में बताते हुए डीन जोन्स ने कहा, "'मैं शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी ओपन करते हुए देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि शुभमन के लिए यह एक मौका है, उन्हें टॉप ऑर्डर में लाना चाहिए और खेलने देना चाहिए।''

वहीं केकेआर टीम में बाकी सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो उनकी बैटिंग लाइनअप से क्रिस लिन अब शामिल नहीं है। जिसके चलते इस सीजन में गिल को केकेआर के लिए ओपनिंग करते देखा जा सकता है। जबकि आगे जोन्स ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के बारे में भी बताया है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलने वाले पंत के बारे में जोन्स ने कहा, "'मैं यह देखने के लिए भी बेताब हूं कि आईपीएल के इस सीजन में ऋषभ पंत कैसे खेलते हैं। उनके साथ काफी उतार-चढ़ाव हुए हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह दबाव् को कैसे संभालते हैं, यह जानते हुए कि महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट में वापसी हो रही है।''

बता दें कि टी20 विश्वकप स्थगित होने के बाद हार हाल में बीसीसीआई सितम्बर से नवंबर माह के बीच आईपीएल को कराना चाहता था। जिसके चलते उसने विश्वकप के ठीक बाद आईपीएल को देश से बाहर यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेले जाने का ऐलान किया था। इस तरह सभी टीमें अगस्त महीने के अंतिम दिनों में दुबई के लिए जल्द उड़ान भर सकती हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3kE7VBM

Champions League Setback As Atletico Madrid Report Two Positive Coronavirus Cases

Atletico Madrid said UEFA as well as the Spanish and Portuguese football and health authorities have been informed and that a fresh round of tests will be carried out on the squad and support team.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2DsFje4

Finalising Nomination Process To Elect Next Chairman Only Agenda In ICC Board Meeting: Report

It is expected that the entire process irrespective of whether it's an election or unanimous selection will be over by four weeks.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2DJhqhY

"Can't Wait For IPL To Begin": Suresh Raina Shares Picture With MS Dhoni, Murali Vijay

Suresh Raina shared a picture with MS Dhoni and Murali Vijay and said that he is counting the days to get back on the field.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PAsY9N

IPL जीसी की बैठक को लेकर फ्रेंचाइजी के पास नहीं है कोई जानकारी लेकिन सरकार की मंजूरी मिलने से हैं खुश

IPL 2020 Image Source : TWITTER/IPL

आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अभी भी गवर्निग काउंसिल से लीग के 13वें सीजन को लेकर होने वाली आधिकारिक बैठक की तीराख के ऐलान का इंतजार है। टीमें हालांकि इस बात से खुश हैं कि सरकार से मंजूरी मिल गई है और टीमें अब अपनी व्यवस्थात्मक तैयारियों को खत्म करने के अंतिम पड़ाव में हैं। इस बार लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि गवर्निग काउंसिल ने अभी तक बैठक के बारे में नहीं बताया है, लेकिन फ्रेंचाइजियों को सरकार की मंजूरी के बारे में सूचित कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, "गवर्निग काउंसिल के साथ होने वाली बैठक को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हम यह जानकर खुश हूं कि सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसलिए अब हम व्यवस्थात्मक तैयारी को खत्म करने के अंतिम पड़ाव में हैं। हमने अपने वीजा की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जब टीम यूएई पहुंचेगी तो होटल, यातायात एजेंसी की भी व्यवस्था हो जाएगी। उम्मीद है कि हमारी बैठक जल्दी हो और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को लेकर जो कुछ सवाल हैं उनका जवाब मिल जाएगा।"

एक और फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि चूंकि सावधानी बरती जानी है इसलिए अब फोकस व्यवस्था पर है।

उन्होंने कहा, "आधिकारिक बैठक को लेकर अभी भी हमें बोर्ड के प्रतिक्रिया का इंतजार है, लेकिन इस बीच हम बाकी चीजों को पूरा करने में लगे हुए हैं। आप यह कह सकते हैं कि हमने रेकी कर ली है और फिर आगे बढ़े हैं और बस, होटलों को लेकर सभी तरह की बुकिंग पूरी कर ली हैं। साथ ही हमने मेडिकल चेक की भी बात कर ली है और वह हमारे खिलाड़ी तथा सपोर्ट स्टाफ के साथ रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में हमारी जीसी के साथ बैठक होगी और वहां हम कुछ बिंदुओं पर बात कर सकें जो हमने पिछली बैठक में किए थे और हमें स्पष्टता मिल सके।"

आठ टीमों की हालांकि पिछले बुधवार टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक हुई थी और जो मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी उनमें खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट,व्यवस्था और मुख्य प्रायोजक के तौर पर चर्चा हुई थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3kwb8mW

ENG vs PAK : मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान अभी भी सीरीज जीत सकती है - इंजमाम उल हक

ENG vs PAK: I believe Pakistan can still win the series - Inzamam-ul-Haq Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को अभी भी विश्वास है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज जीत सकती है। पहले टेस्ट में पाकिस्तान 107 रनों की बढ़त के बावजूद मैच 3 विकेट से हार गया था। इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (84) ने निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने 6ठें विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की।

इंजमाम उल हक को लगता है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर है और वह अभी भी सीरीज जीत सकती है। हालांकि उन्होंने खिलाड़ियों से यह भी आग्रह किया है कि जब उनके पक्ष में चीजें ना जा रही हो तो वे निराश ना होएं।

अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा "मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर है और हमे पहला टेस्ट जीतना चाहिए थे। यह बहुत निराशाजनक है, लेकिन मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान अभी भी सीरीज जीत सकती है।"

ये भी पढ़ें - सचिन की इस अनोखी खूबी से मेल खाती है बाबर और कोहली की बैटिंग : इयान बिशप

इंजमाम ने आगे कहा "अगर आप किसी मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हो तो टीम की बॉडी लैंग्वेज नहीं बदलनी चाहिए। पहले टेस्ट मैच में ये साफ देखने को मिला क्योंकि तीसरे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी में जब लगातार विकेट गिर रहे थे तो टीम प्रेशर में थी।"

ऐसी हार के बाद टीम प्रबंधन की भूमिका अहम हो जाती है क्योंकि खिलाड़ियों का मनोबल गिरने लगता है। उन्हें नेगेटिव चीजों की जगह पॉजिटिव चीजों पर बात करनी चाहिए।

बता दें, पाकिस्तान ने पहली पारी में शान मसूद के शानदार शतक के दम पर 326 रन बनाए थे। इंग्लैंड को उनकी पहली पारी में 219 रनों पर समेट कर पाकिस्तान ने 107 रन की बढ़त ले ली थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज दूसरी पारी में फेल हुए और टीम 169 रन पर ही सिमट गई। 

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 277 रन लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी हुई थी उन्होंने 117 रन पर मेजबानों के 5 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद बटलर और वोक्स ने जीत उनके मुंह से छीन ली। बता दें, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच साउथहैंपटन में 13 अगस्त से खेला जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DBarYz

Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes

As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...