Reality Of Sports

Sunday, 9 August 2020

Heather Knight Disappointed With Decision To Postpone 2021 Women's World Cup

On August 7, the ICC announced that the Women's Cricket World Cup 2021 in New Zealand has been postponed until 2022 because of the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30HaOcW

ENG v PAK: जीत के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

ENG v PAK : English captain Joe Root praises players after 1st Test victory Image Source : GETTY

3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। साथ ही रूट ने इस मैच में वोक्स और बटलर के बीच हुई 139 रन की साझेदारी को बेहतरीन करार दिया।

पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रूट ने कहा, "ये एक शानदार चेज था। इस मैच में शानदार क्रिकेट के लिए पाकिस्तान को भी कुछ श्रेय जाता है। वोक्स और जोस बटलर के बीच साझेदारी कमाल की रही। हमें पता था कि यह कुछ खास होने जा रहा है। पिछली गर्मियों के बाद हालांकि हम ऐसी स्थिति में विश्वास करना नहीं छोड़ते। यही हमारी वास्तविक विशेषता है। हमारे पास बहुत अधिक आत्म-विश्वास है, इसलिए मुझे वास्तव में उन पर गर्व है।"

उन्होंने आगे कहा, "जैसा उन्होंने मैदान पर किया, यह उनके चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने सुनिश्चित किया कि नई गेंद कोई बड़ी मुश्किल नहीं थी, क्योंकि उन्होंने स्पिनरों पर जमकर हमला किया। हर बार सीरीज का पहला टेस्ट हारना निराशाजनक रहा है, लेकिन टीम के खिलाड़ियों पर इससे ज्यादा गर्व नहीं किया जा सकता।"

गौरतलब है कि मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी की बढ़त आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रन पर आलआउट कर दिया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3imvEUR

ENG v PAK : पहले टेस्ट के हीरो क्रिस वोक्स ने बताया कैसे मिली पाकिस्तान पर जीत

ENG v PAK : पहले टेस्ट के हीरो क्रिस वोक्स ने बताया कैसे मिली पाकिस्तान पर जीत Image Source : GETTY IMAGES

क्रिस वोक्स की शानदार 84 रन की नाबाद पारी के दम पर इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 3 विकेट से मात दी। मैच में चौथे दिन 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वोक्स ने बटलर के साथ मिलकर 139 रन की शानदार साझेदारी की और जीत इंग्लैंड की झोली में डाल दी।

क्रिस वोक्स ने इस मैच में बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल किया और दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट हासिल किए। वोक्स ने पहली पहली पारी में जहां कप्तान अजहर अली को आउट किया। वहीं, दूसरी पारी में वोक्स ने बाबर आजम जैसे खतरनाक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वोक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान क्रिस वोक्स ने कहा, "मुझे लगता है कि विकेट पर जाने का तरीका था, बस काउंट अटैक (जवाबी हमला) करना। खासकर ओली (पोप) के आउट होने के बाद हमने तेजी से रन बनाए और सोचा कि यही तरीका है मैच जीतने का।

बटलर की तारीफ करते हुए वोक्स ने कहा, "आक्रामक खेलना या काउंटर अटैक (जवाबी हमला) करना उस समय सबसे सही तरीका था। जोस ने जिस तरह का खेल दिखाया वो अविश्वसनीय था। दुर्भाग्य से वो आउट हो गया। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं, सर्वश्रेष्ठ रन-चेज़र में से एक हैं और उन्होंने आज अपने स्वीप और रिवर्स-स्वीप का शानदार प्रदर्शन किया। खासकर जिस तरह से उन्होंने स्पिनरों को संभाला वो तारीफ के काबिल था।"

वोक्स के नाम वैसे तो एक टेस्ट शतक दर्ज है लेकिन इस 84 रन की पारी से पहले उनका पिछली 17 पारियों में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 37 रन था। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेरे बल्लेबाजी फॉर्म और प्रशिक्षण में कमी है। शुक्र है कि मैंने आज गेंद पर ध्यान केंद्रित किया और हिट करने में कामयाब रहा। बड़े विकेट लेने में भी मजा आया और मुझे गेंद के साथ वास्तव में अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि यह प्रदर्शन जारी रहेगा।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3imZrgd

"Loyalty Above Everything": Virat Kohli Shares Glimpse Of His RCB Journey

Virat Kohli shared a video showing his past interviews as Royal Challengers Bangalore captain as well as some behind-the-scenes clips of the team.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2DJzPLJ

वीवो के साथ IPL टाइटल डील का निलंबन सिर्फ एक झटका, वित्तीय संकट नहीं : गांगुली

वीवो के साथ IPL टाइटल डील का निलंबन सिर्फ एक झटका, वित्तीय संकट नहीं : गांगुली Image Source : AP

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो के साथ IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप डील के निलंबन को केवल एक छोटा सा झटका बताया है। साथ ही उन्होंने इस बात को भी खारिज किया है कि यह एक तरह का "वित्तीय संकट" हो सकता है।

बीसीसीआई ने भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरूवार को चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये टाइटल प्रायोजन करार निलंबित करने का फैसला किया था। विवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिये 2190 करोड़ रूपये (सालाना करीब 440 करोड़ रूपये) में आईपीएल प्रायोजन अधिकार हासिल किये थे। 

पुस्तक प्रकाशक एस चंद समूह द्वारा शनिवार को एक वेबिनार के दौरान गांगुली ने कहा, "मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा। यह सिर्फ एक छोटा सा झटका है।"गांगुली ने कहा, "बीसीसीआई, एक बहुत मजबूत फाउंडेशन है - अतीत के खेल, खिलाड़ियों, प्रशासकों ने इस खेल को इतना मजबूत बना दिया है कि बीसीसीआई इन सभी झटको को झेलने में सक्षम है।"

गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई के पास इस प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए हमेशा "प्लान बी" होता है। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, "आप अपने अन्य विकल्पों को खुला रखते हैं। यह प्लान ए और प्लान बी की तरह है। संवेदनशील लोग इसे करते हैं। संवेदनशील ब्रांड ऐसा करते हैं। समझदार कॉरपोरेट इसे करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "बड़ी चीजें रातोंरात नहीं होती हैं और न हीं बड़ी चीजें रात भर में चली जाती हैं। लंबी अवधि के लिए की गई आपकी तैयारी घाटा सहने के लिए तैयार होती है। आप सफलताओं के लिए तैयार हो जाते हैं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3imk2Bf

IPL 2020 : इस खिलाड़ी को KKR के सलामी बल्लेबाज के रुप में देखना चाहते हैं डीन जोन्स

IPL 2020 : इस खिलाड़ी को KKR के सलामी बल्लेबाज के रुप में देखना चाहते हैं डीन जोन्स Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से युवा शुभमन गिल  को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं। जोन्स का मानना है कि केकेआर के लिए ओपनिग में युवा शुभमन गिल को उतारने का सही समय है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2018 की नीलामी में शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले गिल ने ICC U-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब जिताने में अहम रोल अदा किया था।

गिल ने IPL 2019 में 14 मैचों में 32 की औसत से 296 रन बनाए थे जबकि अगले सीजन उनके बल्ले से 13 मैचों में 203 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर मैच नंबर 4 और नबंर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए खेले। हालांकि शुभमन के IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर सलामी बल्लेबाज के रूप में आया जो उन्होंने मुबंई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

जोन्स ने गिल को उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना जिन्हें वो इस सीज़न देखने के लिए उत्साहित हैं और चाहते हैं कि केकेआर में इस बार युवा खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले।

जोन्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मैं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि  समय आ गया है कि उन्हें ओपनिंग मे खिलाया जाए और उन्हें खुलकर खेलने दिया जाए।"

पिछले सीज़न क्रिस लिन और सुनील नरेन केकेआर के लिए पारी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को इस साल अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा है। ऐसे में गिल के लिए ओपनिंग में नरेन के साथ मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है।

जोन्स ऋषभ पंत की बल्लेबादी इस सीज़न देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, “मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि ऋषभ पंत कैसे खेलते हैं। उनका प्रदर्शन थोड़ा ऊपर-नीचे रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दबाव को कैसे संभालते हैं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fHG7II

Saturday, 8 August 2020

Virat Kohli, Babar Azam Remind Ian Bishop Of Sachin Tendulkar

Ian Bishop said that both Virat Kohli and Babar Azam, like Sachin Tendulkar, play in "straight lines".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ifLLDQ

Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes

As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...