ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से युवा शुभमन गिल को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं। जोन्स का मानना है कि केकेआर के लिए ओपनिग में युवा शुभमन गिल को उतारने का सही समय है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2018 की नीलामी में शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले गिल ने ICC U-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब जिताने में अहम रोल अदा किया था।
गिल ने IPL 2019 में 14 मैचों में 32 की औसत से 296 रन बनाए थे जबकि अगले सीजन उनके बल्ले से 13 मैचों में 203 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर मैच नंबर 4 और नबंर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए खेले। हालांकि शुभमन के IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर सलामी बल्लेबाज के रूप में आया जो उन्होंने मुबंई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।
जोन्स ने गिल को उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना जिन्हें वो इस सीज़न देखने के लिए उत्साहित हैं और चाहते हैं कि केकेआर में इस बार युवा खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले।
जोन्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मैं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि समय आ गया है कि उन्हें ओपनिंग मे खिलाया जाए और उन्हें खुलकर खेलने दिया जाए।"
पिछले सीज़न क्रिस लिन और सुनील नरेन केकेआर के लिए पारी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को इस साल अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा है। ऐसे में गिल के लिए ओपनिंग में नरेन के साथ मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है।
जोन्स ऋषभ पंत की बल्लेबादी इस सीज़न देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, “मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि ऋषभ पंत कैसे खेलते हैं। उनका प्रदर्शन थोड़ा ऊपर-नीचे रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दबाव को कैसे संभालते हैं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fHG7II
No comments:
Post a Comment