Reality Of Sports

Friday, 7 August 2020

शोएब अख्तर ने बताया, इस कारण धोनी को जानबूझकर मारी थी 'बीमर गेंद'

शोएब अख्तर ने बताया, इस कारण धोनी को जानबूझकर मारी थी 'बीमर गेंद' Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने फैसलाबाद में भारत के खिलाफ 2006 की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान एमएस धोनी को जानबूझ कर बीमर गेंद फेंकी थी जिसके बाद उन्हें पछतावा हुआ था। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में धोनी ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था जिसमें 19 चौके और चार छक्के शामिल थे।

शोएब अख्तर ने फैसलाबाद टेस्ट को याद करते हुए बताया कि उस मैच में धोनी काफी अच्छा खेल रहे थे और विकेट भी बहुत स्लो था। ऐसे में उन्होंने परेशान होकर धोनी को बीमर गेंद फेंकी जिसका बाद में उन्हें काफी पछतावा हुआ और इसके लिए उन्होंने धोनी से माफी भी मांगी। 

शोएब अख्तर ने आकाश चोपड़ा से यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैंने फैसलाबाद में 8-9 ओवर फेंके थे। यह एक तेज स्पेल था और धोनी ने शतक बनाया। मैं गेंदबाजी करते-करते परेशान हो गया था। इसके बाद मैंने जानबूझकर धोनी को एक बीमर गेंद फेंकी और फिर धोनी से इसके लिए माफी भी मांगी।"

अख्तर ने आगे कहा, “यह मेरे जीवन में पहली बार था जब मैंने जानबूझकर किसी को बीमर गेंद फेंकी थी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। बाद में मुझे इसका बहुत पछतावा हुआ। वह इतना अच्छा खेल रहा थे और विकेट बहुत धीमा था। मुझे लगता है कि मैं निराश हो गया था।”

इससे पहले शोएब अख्तर ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को 12वें खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए देखकर भड़क गए थे। मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पाकिस्तानी पारी के 71वें ओवर में सरफराज 12वें खिलाड़ी की तरह ड्रिंक्स और बल्लेबाज के लिए जूते ले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद अख्तर ने पूर्व कप्तान से ऐसा करवाने पर टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3a6YK7M

महिला विश्वकप 2021 को आईसीसी ने एक साल तक किया स्थगित, न्यूजीलैंड बोर्ड ने फैसले का किया स्वागत

women world cup Image Source : GETTY

पुरुष वर्ल्ड कप के साथ कोरोनावायरस की मार महिला वर्ल्ड कप पर भी पड़ी है। 2021 में न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेला जाना था, लेकिन अब इसे 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिया गया है जो शुक्रवार को टेलीकांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई थी। आईसीसी ने कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। इस तरह आईसीसी के इस फैसले को अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी स्वीकारा है और इसका स्वागत किया है। 

न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ने आईसीसी के इस फैसले पर सहमति जताते हुए कहा, "यह निश्चित रूप से क्रिकेट खिलाड़ियों और फैन्स के लिए निराशाजनक निर्णय है। हम इसे 2021 में करा सकते थे, लेकिन अब हम 2022 को देखेंगे। एक सरकार के रूप में हमने टूर्नामेंट का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता फिर से दोहराई है।" 

जबकि विश्वकप आयोजित कराने वाली लोकल कमेटी का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये सही निर्णय लिया गया है। उनकी लोकल कमेटी की चीफ अधिकारी एंड्रिया नेल्सन ने रेडियो न्यूजीलैंड पर कहा, "हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह विश्व कप के लिए सबसे अच्छा संभव है। जब आप दुनिया भर की स्थिति को देखते हैं तो टीमों की योग्यता और उनकी ट्रेनिंग को देखते हैं तो आपको लगता है इसमें एक साल देर कर देना ही सही है। जिससे एक बेहतरीन विश्वकप फैन्स को देखने को मिले।"

वहीं आईसीसी के चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में जैसा कि हमने विचार किया है कि हम वैश्विक घटनाओं का मंचन कैसे करते हैं, आईसीसी की घटनाओं में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है।"

उन्होंने कहा, "बोर्ड ने आज जो फैसला लिया, वे खेल, हमारे भागीदारों और महत्वपूर्ण रूप से हमारे प्रशंसकों के हित में हैं। मैं बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड में अपने सहयोगियों को आईसीसी टूर्नामेंटों में सुरक्षित वापसी के लिए उनकी निरंतर समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।" 

बता दें, आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स इस साल श्रीलंका में 3 से 19 जुलाई के बीच खेला जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए यह क्वालीफायर्स रद्द कर दिए गए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PAB7uZ

बैन झेल रहे शाकिब अल हसन ने बनाया 'प्लान', जिससे करेंगे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी

Shakib Al Hasan Image Source : GETTY IMAGES

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन कर प्रतिबंध झेल रहे बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन क्रिकेट के मैदान में लौटने का प्लान बना रहे हैं।  जिसके चलते वो आगामी सितंबर महीन से बांग्लादेश के बीकेएसपी इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग करके अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार वापसी कर सकते हैं। इसकी जानकारी शकीब के बचपन से कोच और वर्तमान में उनके मेंटर नजमुल आबेदीन ने दी है। 

शाकिब के मेंटर नजमुल का मानना है कि ये ऑलराउंडर खिलाड़ी जो इस समय अमेरिका में हैं लेकिन अगस्त के अंत तक वो बांग्लादेश वापस लौट आएंगे और सितंबर माह से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। जिसके चलते एक साल के बैन के बाद वो अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले वो अपनी शानदार फॉर्म को वापस पा सके। हालांकि उनका बैन 29 अक्टूबर से खत्म हो रहा है। जिसके बाद वो अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को बेताब है। 

क्रिकबज से हुयी बातचीत में नजमुल ने कहा, "सितंबर से, शाकिब बीकेएसपी में आवासीय ट्रेनिंग शुरू करेगा और हालांकि हमें ट्रेनिंग चरण के समय की अवधि का निर्धारण करना बाकी है, यदि आवश्यक हो तो यह एक महीने या उससे अधिक तक लम्बा हो सकता है।"

गौरतलब है कि शाकिब पहले इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ ट्रेनिंग करने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा और अब वो इसकी जगह बीकेएसपी में ट्रेनिंग करना चाहते हैं। 

बता दें कि शकीब के बचपन में नजमुल उनके कोच थे। जिसके बाद वो बीकेएसपी में भी मुख कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इतना ही नहीं नजमुल कई सालों तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी क्रिकेट डेवलोपमेंट अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। जिसके चलते हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से क्रिकेट सलाहकार के रूप में बांग्लादेश में स्थित एकमात्र बीकेएसपी खेल संस्थान को ज्वाइन किया है। 

इस तरह शाकिब के प्लान के बारे में नजमुल ने अंत में कहा, "शाकिब की ट्रेनिंग का प्रारंभिक चरण फिटनेस और कौशल के काम पर केंद्रित होगा। जिसके बाद वो पिच में आकर पूरी तरह से अभ्यास मैच खेलकर असली क्रिकेट के माहौल की तैयारी करेंगे।"

ये भी पढ़े : चेतेश्वर पुजारा ने किया अपनी वर्ल्ड टेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

बता दें कि शाकिब अभी तक बांग्लादेश के लिए 56 टेस्ट, 206 वनडे और 76 टी20 अन्तराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। जिसके बाद 33 साल के हो चुके शाकिब एक बार फिर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करना चाहेंगे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ihCZoT

Stan Wawrinka To Skip US Open Due To Coronavirus

Former US Open champion Stan Wawrinka is the latest in the list of players who have decided to skip the Grand Slam, joining the likes of Rafael Nadal and Ashleigh Barty.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3a4UlCm

Exclusive : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दोहरे रवैये से खासे नाराज हैं दानिश कनेरिया, दिया बड़ा बयान

Exclusive : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दोहरे रवैये से खासे नाराज हैं दानिश कनेरिया, दिया बड़ा बयान Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया लाइफटाइम बैन के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और पिछले महीनें उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से इस बैन को हटाने की अपील की थी। साथ ही बोर्ड से घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत भी मांगी थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर दानिश कनेरिया को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अपील करने की नसीहत दी थी।

इस मामलें में अब दानिश कनेरिया की ओर से ताजा बयान आया है। इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में दानिश कनेरिया ने कहा है कि वह जल्द ही अपने ऊपर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रहे हैं। कनेरिया ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "ये एक लीगल मैटर है जिसे मेरे वकील देख रहे हैं। मैं अपने वकील के मुताबिक इस मामलें में जल्द ही अगला कदम उठाऊंगा।"

दानिश कनेरिया पर साल 2009 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था और उन्हें लाइफ टाइम बैन कर दिया गया था। इसके बाद कनेरिया ने बैन हटाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कई बार मदद की गुहार लगाई लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हुआ। यही वजह है कि कनेरिया दोहरे रवैये को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगातार सवाल उठाते रहते हैं।

पाकिस्तान बोर्ड के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर कनेरिया ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दोहरा रवैया सबके सामने हैं। पाकिस्तान बोर्ड ने बाकी क्रिकेटरों को काफी सपोर्ट किया और उनके मामलें को देखा। इसके बाद में उन खिलाड़ियों को दोबारा टीम में लेकर भी आए।"

कनेरिया ने आगे कहा, "पाकिस्तानी नागरिक और पाकिस्तानी क्रिकेटर होने के नाते मैं भी PCB से इसी सपोर्ट की उम्मीद कर रहा था कि वो मेरे मामले को इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के सामने लेकर जाए और मेरे ऊपर से बैन खत्म कराने में अहम किरदार अदा करे जैसा कि उन्होंने मोहम्मद आमिर और सरजील खान जैसे क्रिकेटरों के मामलें में किया था। मैंने PCB से बार-बार गुहार लगाई लेकिन उन्होंने मेरा कोई साथ नहीं दिया।"

दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम की ओर से 61 टेस्ट मैचों 261 विकेट अपने नाम किए।दानिश टेस्ट क्रिकेट में 15 बार पारी में पांच विकेट जबकि दो बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31yTJ3Y

भारतीय बैडमिन्टन खिलाड़ी चिराग-सत्विक हैदराबाद ट्रेनिंग कैम्प में नहीं होंगे शामिल, बताई ये वजह

satvik sairaj chirag Image Source : GETTY

नई दिल्ली| ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के दावेदारों में शामिल भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू हुए राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने पर फैसला करने के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दो सप्ताह का समय लेना चाहते हैं। यह पुरुष युगल जोड़ी फिलहाल अलग-अलग है।

शेट्टी मुंबई स्थित अपने घर में है जबकि रंकीरेड्डी आंध्र प्रदेश के अमलापुरम में है। रंकीरेड्डी के साथ इस साल थाईलैंड ओपन के विजेता और फ्रेंच ओपन के उपविजेता रहे 23 साल के शेट्टी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि अभ्यास शिविर फिर से शुरू हो गया है लेकिन शिविर में शामिल होने से पहले हमें कुछ हफ्ते का इंतजार करना होगा।’’

विश्व चैम्पियन पी.वी.सिधू , बी साई प्रणीत और एन सिक्की रेड्डी कोरोना वायरस के कारण चार महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद शुक्रवार को हैदराबाद स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में कड़ी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अभ्यास के लिए पहुंचे।

तेलंगाना सरकार से एक अगस्त को मंजूरी मिलने के बाद साइ ने ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले संभावित आठ खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रिय बैडमिंटन शिविर शुरू करने का फैसला किया। शेट्टी ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा वास्तविक है और वह इस समय पर यात्रा करना सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे।

शेट्टी ने कहा, ‘‘ कोविड-19 के मामले हर दिन बढ़ रहे है, ऐसे में परिवार को चिंतित होना स्वभाविक है। इस दौरान यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा, मुझे हैदराबाद के पृथकवास नियमों के बारे में पता नहीं है कि क्या हमें दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक पृथकवास पर रहना होगा।’’ भारत में कोविड-19 के चपेट में आने वालों की संख्या 20 लाख के पार कर गयी है जबकि इससे 41500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। भाषा आनन्द नमिता नमिता 0708 1643 दिल्ली नननन



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gG4VCv

हार्दिक पंड्या के बेटे को लेकर राहुल ने जताई इच्छा, क्रिकेट में उसे निभाना चाहिए ये रोल

Hardik Pandya and KL Rahul Image Source : GETTY/INSTA- @HARDIKPANDYA93

कोरोना माहामरी के कारण लगभग पिछले चार माह से टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी घर पर अपना समय बिता रहे हैं। इसी बीच हार्दिक पांड्या की जहां सगाई की ख़बरों ने सभी फैन्स को चौका दिया तो जबसे वो पिता बने हैं। तबसे सभी फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी है। इस कड़ी में हार्दिक के साथ 'कॉफ़ी विथ करण' के विवादित शो में नजर आने वाले उनके दोस्त व टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने, हार्दिक के बेटे को लेकर अपनी मंशा जाहिर की है। राहुल भी ये चाहते हैं कि उनका बेटा आगे चलकर टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बने। 

दरअसल, हार्दिक के बेटे को लिए हुए हाल ही में उनके बड़े भाई और टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने एक विडियो शेयर किया था। जिसे देखकर ही यकीन किया जा सकता है कि हार्दिक का बेटा आगे चलकर क्रिकेट ही खेलने वाला है। इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रुणाल ने कैप्शन में लिखा, 'चलो क्रिकेट की बात करते हैं।' यह इस वीडियो को देखते हुए कई फैंस ने क्रुणाल को अलग-अलग राय दी। किसी ने बच्चे को ऑलराउंडर बनाने को कहा तो किसी ने गेंदबाज। 

View this post on Instagram

Let’s talk cricket 🙈

A post shared by Krunal Pandya (@krunalpandya_official) on

इसी बीच क्रुणाल पंड्या की इस पोस्ट पर केएल राहुल ने कमेन्ट करते हुए लिखा, "इसको प्लीज कहिए तेज गेंदबाज ऑल-राउंडर बनने के लिए।' जबकि उनके पिता हार्दिक भी टीम इंडिया में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। 

गौरतलब है कि राहुल और हार्दिक काफी अच्छे दोस्त है। इतना ही नहीं हार्दिक के कारण राहुल भी करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में विवाद में फंस गए थे। इस शो में हार्दिक ने लड़कियों को लेकर कुछ ऐसे कमेंट किए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए बैन कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बीच से वापस बुला लिया था। हलांकि बाद में दोनों ने मागी मांगी थी और टीम इंडिया में शानदार तरीके से वापसी की। हालांकि इस तरह की घटना के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती में दरार नहीं दिखाई दी।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में हार्दिक ने सर्बियाई मूल की एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक के साथ सगाई का ऐलान किया था। जिसकी जानकारी उन्होंने अचानक से सोशल मीडिया के जरिये देते हुए सभी को चौंका दिया था। जबकि उसके बाद हार्दिक ने अपने पिता बनने की खबर भी सोशल मीडिया के जरिये हाल ही में अपने फैन्स को दी थी। अब हार्दिक दुबई में होने वाले आईपीएल 2020 में खेलते दिखाई देंगे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XFcLVf

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...