Thursday, 6 August 2020
Brutal Heat, "Pure Cricket": India's Stars Owe Debt To IPL's No-Frills Forerunner
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XycIdN
एफसी गोवा ने स्पेनिश विंगर जॉर्ज ओरटिज से करार की औपचारिकता पूरी की
पणजी| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेनिश विंगर जॉर्ज ओरटिज से फ्री ट्रांसफर पर करार की औपचारिकता पूरी करने की गुरुवार को पुष्टि की। 28 वर्षीय जॉर्ज का एफसी गोवा के साथ दो साल का अनुबंध हुआ है और अब वह 2022 की गर्मियों तक क्लब के साथ बने रहेंगे।
जॉर्ज ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, " यह लीग बहुत प्रतिस्पर्धी है और यह शानदार क्लब है। मैंने एफसी गोवा के मैच देखे हैं जिनका स्तर काफी ऊंचा होता है। मैंने कोच और अन्य अधिकारियों से बात की। मैं भविष्य में इस क्लब के साथ खेलना चाहूंगा।"
.@jorgeortiz92 becomes our latest signing after the Spaniard penned a two-year deal! 🤩
— FC Goa (@FCGoaOfficial) August 6, 2020
Read more about our new Gaur ➡️ https://t.co/OU67ZAvfhf#JorgeIsAGaur #ForcaGoa pic.twitter.com/xkNakUKYYS
एटलेटिको मेड्रिड-बी के पूर्व स्टार जॉर्ज ने अपना पिछला मैच एटलेटिको बेलीरेस के साथ स्पेनिश डीविजन ग्रुप 1 में खेला था। गेटाफे की युवा टीम का हिस्सा रहे जॉर्ज को एटलेटिको डी मेड्रिड बी में भी खेलने का अनुभव है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31rfFOG
Eng vs Pak : मैदान में जब 'जूते और ड्रिंक्स' लेकर पहुंचे पूर्व पाक कप्तान सरफराज तो फैन्स ने इस तरह लगाई क्लास
पिछले साल आईसीसी विश्वकप 2019 की हार के बाद से पाकिस्तान टीम के उस समय कप्तान रहे सरफराज अहमद के कहे तो उल्टे दिन शुरू हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पहले टी20 और उसके बाद वनडे टीम के कप्तान पद से भी हटा दिया गया। ऐसे में जब पाकिस्तान टीम अपने इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेल रही है तो उन्हें टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। यानि उन्हें टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। जिसके चलते वो पहले टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में आराम करते नजर आए थे। मगर फैन्स ने उन्हें तब घेरना शुरू किया जब वो मैच के दूसरे दिन मैदान पर सलामी बल्लेबाज शान मसूद के लिए जूते लेकर पहुंचे, उन्हें 'वॉटर ब्वॉय' के रूप में देखकर कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स भड़क उठे।
इस तरह मैच के दूसरे दिन खेल के दौरान सरफराज के हाथ में जूते लिए हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जबकि पाक टीम मैनेजमेंट की आलोचना भी हो रही है। इस तरह फोटो के जमकर वायरल होने पर पाक टीम के कोच मिस्बाह उल हक भी इसमें कूद पड़े और उन्हें सफाई देनी पड़ी। मिस्बाह ने कहा, "यह काफी कॉमन है, मुझे नहीं लगता कि इसको लेकर सरफराज को भी कोई दिक्कत होगी। मैं कप्तान रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जा चुका हूं, मैं उस मैच में नहीं खेल रहा था और 12वां खिलाड़ी था।"
Lot of respect for @SarfarazA_54 after looking at this picture. Ex captain of a winning squad bringing in shoes for a youngster who has played under him.
— Ali Haider Zaidi (@AliHZaidiPTI) August 6, 2020
The man has shown no ego but has shown a lot of pride. #Respect pic.twitter.com/d8EYjgPye5
Ex captain Sarfraz Ahmad bringing water for for junior Shan Masood. this is bad manner from the management. They should know the protocol of senior. Instead They have a lot of options of the junior in 16 member team. pic.twitter.com/RSJjDWhlgE
— Iftikhar Ahmad (@Iftikha15590866) August 6, 2020
हलांकि फैन्स मिस्बाह की बात पर रुके नहीं उन्होंने मैनेजमेंट पर भडकाऊ बयान दिए तो कुछ ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से सीखने को कहा। ये दोनों क्रिकेटर भी मैदान पर ड्रिंक्स लेकर दौड़ते नजर आ चुके हैं।
This Hurt me more than A Breakup 😶💔 @SarfarazA_54 @sarfarazkhush #SarfarazFanClub #PakvsEng pic.twitter.com/exwW4gThVj
— Sarfaraz Fan Club 💚🇵🇰 (@sarfaraz_club) August 6, 2020
वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में शान मसूद के 156 रन के दम पर 326 रन बनाए, वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को सिर्फ 92 रन पर पवेलियन भेज दिया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fCKO6E
Europa League: Wolves Into Quarter-Finals, Sevilla, Basel And Bayer Leverkusen Cruise
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fIOowp
IPL 2020 को लेकर रांची के मैदान में उतरे महेंद्र सिंह धोनी, जमकर किया अभ्यास
कोरोना महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने जैसे ही इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के आगामी सीजन को यूएई में कराने का ऐलान किया। उसके बाद से सभी फ्रेंचाईजी समेत खिलाड़ियों ने भी कमर कस तैयारी अपने घर से या नजदीकी मैदान से करना शुरू कर दी है। इस कड़ी में जहां कुछ दिन पहले सुरेश रैना और रिषभ पंत नेट्स में बल्ल्लेबजी करते नजर आए थे तो शिखर धवन भी खुले मैदान में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान में उतर आए हैं और रिपोर्ट आ रही है कि वो रांची में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, झारखण्ड क्रिकेट बोर्ड के इंडोर फैसिलिटी मैदान पर धोनी इन दिनों आईपीएल के ऐलान के बाद ट्रेनिंग कर रहे हैं। हालांकि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते रांची में इस समय ज्यादा गेंदबाज मौजूद नहीं हैं। इसलिए धोनी काफी लम्बे समय तक गेंदबाजी मशीन से बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए थे।
वहाँ के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए कहा, " उन्होंने (धोनी) पिछले सप्ताह जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर का दौरा किया। उन्होंने बॉलिंग मशीन का उपयोग करते हुए इनडोर सुविधा में अभ्यास किया। एक सप्ताह में दो दिनों के लिए उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास किया, लेकिन तब से वापस नहीं आए। मुझे ईमानदारी से नहीं पता है कि आगे उनका प्लान क्या हो और वो अब ट्रेनिंग के लिए आएंगे या नहीं। हम केवल इतना जानते हैं कि उन्होंने अभ्यास के लिए सुविधा का दौरा किया है।"
हलांकि रिपोर्ट में आगे कहा गया कि लॉकडाउन लागू होने से पहले धोनी आईपीएल के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने बताया, विराट कोहली के नॉन स्ट्राइकर छोर पर रहने से होता है ये फायदा
वहीं दूसरी तरफ यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में भाग लेनी के लिए चेन्नई के सभी खिलाड़ियों को 20 अगस्त को चेन्नई में रिपोर्ट करना है। ऐसे में धोनी के पास कुछ ही सप्ताह का समय घर में और बचा है। जिसमें वो रांची में ट्रेनिंग कर सकते हैं। इससे पहले धोनी एक महीने के लम्बे ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा थे मगर कोरोना वायरस के कारण उसे रद्द करना पड़ा और सभी खिलाड़ी चेन्नई के कैम्प से घर चले गए थे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fuNqUg
विराट कोहली की बल्लेबाजी के कायल हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन, दिया ये बयान
वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय फैब 4 ( यानि पसंदीदा चार खिलाड़ी ) की लिस्ट में विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली के अलावा केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट को गिना जाता है। सभी फैन्स इनकी बल्लेबाजी के कायल है। इस तरह सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में जूनियर से लेकर क्रिकेट पंडित तक भी इनकी बल्लेबाजी के गुणगान गाते रहते हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका तीनो फॉर्मेट में औसत 50 से उपर का है। जिसके चलते उन्हें दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में भी शुमार किया जाता है। इस तरह कप्तान कोहली की ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी तारीफ की है।
स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए लाबुशेन ने कहा, "उनका तीनो फॉर्मेट में 50 का औसत है। वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। अगर वो विश्व स्तरीय खिलाड़ी नहीं है तो मुझे नहीं पता कि कौन है। उनके खेल के बारे में बहुत सारी बातें हैं। मैं कोशिश करता हूं कि सभी बल्लेबाजों से कुछ ना कुछ अच्छा सीख सकूं। हर खिलाड़ी को अपने के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है।"
गौरतलब है कि पिछले साल स्टीव स्मिथ को चोट लगने के कारण लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह मिली थी। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और पिछले साल एशेज सीरीज में लाबुशेन ने अपने बल्ले से रन उगलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। जिसके बाद से वो ऑस्ट्रेल्लियाई टेस्ट टीम की बल्लेबाजी का प्रमुख हिस्सा बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने बताया, विराट कोहली के नॉन स्ट्राइकर छोर पर रहने से होता है ये फायदा
बता दें कि लाबुशेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 63.43 की औसत से उनके नाम 1459 रन दर्ज हैं। जिसमें टेस्ट क्रिकेट में उनका अभी तक सर्वोच्च स्कोर 215 रन है। इस तरह साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने उनके घरेलू मैदानों पर लाबुशेन से निपटना भी एक अहम चुनौती साबित हो सकता है। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रम्प कार्ड भी साबित हो सकते हैं। इस दौरे पर भारत 4 टेस्ट मैच व वनडे मैचों की भी सीरीज खेलेगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PJdGQt
इरफ़ान पठान ने माना, बचपन के समय टीम इंडिया में कपिल देव से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं था
रतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और कपिल देव जैसे खिलाड़ियों से बचपन में ही प्रेरित होकर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए चल पड़े। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर इरफ़ान पठान का भी मानना है कि वो जब छोटे थे तो उस समय कपिल देव से बड़ा टीम इंडिया में कोई खिलाड़ी नहीं था।
गौरतलब है की इरफ़ान पठान का जन्म 1984 में हुआ था। जबकि भारत ने अपना पहला विश्वकप साल 1983 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में कपिल देव की कप्तानी में जीता था। जिस पर इरफ़ान ने इएसपीऍन क्रिकिंफो से कहा, "मैं 1984 में पैदा हुआ था और मुझे अपने छोटेपन की एक फोटो याद है जब कपिल देव लॉर्ड्स की बालकॉनी में खड़े होकर विश्वकप ट्रॉफी उठा रहे थे। वसीम अकरम ने मेरे करियर के दौरान मुझे काफी प्रेरित किया लेकिन मुझे नहीं लगता कि जब मैं बड़ा हो रहा था उस समय कपिल देव से बड़ा कोई खिलाड़ी था।"
इरफ़ान ने आगे कपिल देव की तारीफ में कहा, "वह टीम के कप्तान थे, बल्ले से मैच जिताते थे और गेंद को भी स्विंग कराते थे। अगर भारत में कोई ऑलराउंडर बनना चाहता है तो कपिल से बेहतर प्रेरणास्रोत्र नहीं है। जब हम छोटे थे उस समय लोग हमें बताते थे कि किस तरह उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ हारा हुआ मैच जिताया।"
वहीं इरफान ने अपने आइडियल के बारे में ये भी बताया कि आप चाहते हैं आपका जो भी हीरो है वो विपरीत परिस्थिति में भी हार ना माने और आगे आकर टीम का बोझ अपने कन्धों पर भी उठाकर चल सके। इस तरह इरफ़ान ने अपने जीवन के हीरो रहे कपिल देव के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया।
ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने बताया, विराट कोहली के नॉन स्ट्राइकर छोर पर रहने से होता है ये फायदा
जिसके बारे में इरफ़ान ने अंत में कहा, "मेरी कपिल पाजी के साथ पहली याद मैच की नहीं बल्कि एक विज्ञापन से है। मैंने उनके कुछ मुकाबले ही देखे हैं क्योंकि उस दौरान ज्यादा मैच ज्यादातर मैच लाइव नहीं दिखाए जाते थे। अगर दिखाए भी जाते तो हम नहीं देख पाते क्योंकि उस समय हमारे घर टीवी नहीं था और हमें अपने पड़ोसी के घर जाना पड़ता था।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Pyx3eU
Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho
Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...