Reality Of Sports: IPL 2020 को लेकर रांची के मैदान में उतरे महेंद्र सिंह धोनी, जमकर किया अभ्यास

Thursday, 6 August 2020

IPL 2020 को लेकर रांची के मैदान में उतरे महेंद्र सिंह धोनी, जमकर किया अभ्यास

MS Dhoni Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने जैसे ही इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के आगामी सीजन को यूएई में कराने का ऐलान किया। उसके बाद से सभी फ्रेंचाईजी समेत खिलाड़ियों ने भी कमर कस तैयारी अपने घर से या नजदीकी मैदान से करना शुरू कर दी है। इस कड़ी में जहां कुछ दिन पहले सुरेश रैना और रिषभ पंत नेट्स में बल्ल्लेबजी करते नजर आए थे तो शिखर धवन भी खुले मैदान में जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान में उतर आए हैं और रिपोर्ट आ रही है कि वो रांची में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, झारखण्ड क्रिकेट बोर्ड के इंडोर फैसिलिटी मैदान पर धोनी इन दिनों आईपीएल के ऐलान के बाद ट्रेनिंग कर रहे हैं। हालांकि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते रांची में इस समय ज्यादा गेंदबाज मौजूद नहीं हैं। इसलिए धोनी काफी लम्बे समय तक गेंदबाजी मशीन से बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए थे। 

वहाँ के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए कहा, " उन्होंने (धोनी) पिछले सप्ताह जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर का दौरा किया। उन्होंने बॉलिंग मशीन का उपयोग करते हुए इनडोर सुविधा में अभ्यास किया। एक सप्ताह में दो दिनों के लिए उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास किया, लेकिन तब से वापस नहीं आए। मुझे ईमानदारी से नहीं पता है कि आगे उनका प्लान क्या हो और वो अब ट्रेनिंग के लिए आएंगे या नहीं। हम केवल इतना जानते हैं कि उन्होंने अभ्यास के लिए सुविधा का दौरा किया है।"

हलांकि रिपोर्ट में आगे कहा गया कि लॉकडाउन लागू होने से पहले धोनी आईपीएल के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे थे।  

ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने बताया, विराट कोहली के नॉन स्ट्राइकर छोर पर रहने से होता है ये फायदा

वहीं दूसरी तरफ यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में भाग लेनी के लिए चेन्नई के सभी खिलाड़ियों को 20 अगस्त को चेन्नई में रिपोर्ट करना है। ऐसे में धोनी के पास कुछ ही सप्ताह का समय घर में और बचा है। जिसमें वो रांची में ट्रेनिंग कर सकते हैं। इससे पहले धोनी एक महीने के लम्बे ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा थे मगर कोरोना वायरस के कारण उसे रद्द करना पड़ा और सभी खिलाड़ी चेन्नई के कैम्प से घर चले गए थे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fuNqUg

No comments:

Post a Comment

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...