Reality Of Sports

Wednesday, 5 August 2020

पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने माना, कोहली की वजह से लोग बाबर आजम की नहीं करते तारीफ

Babar Azam Image Source : GETTY

पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए निकलने के साथ ही बाबर आजम के उपर सभी फैन्स की निगाहें टिकी थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही बाबर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। जिसके चलते उनकी तुलना विराट कोहली, स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों से होने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना ही कि वह इंग्लैंड दौरे पर और आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही वह विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और दूसरे क्रिकेटरों के स्तर के बल्लेबाज हैं।

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान में खेल को भलें ही कम रोशनी के कारण जल्दी खत्म करना पड़ा। लेकिन बाबर आजम के बल्ले की चमक जरूर मैदान में छाई रही। इस तरह बाबर की 100 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी से पाकिस्तान ने पहले दिन 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना डाले। जबकि बारिश और खराब रोशनी के कारण लगभग 49 ओवर तक ही खेल हो सका। 

इस तरह पहले दिन बाबर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक शर्म की बात है और यह पाकिस्तान के घर से दूर खेलने का एक परिणाम है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वह किसी के सानने नहीं खेल रहा है। पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट के साये में छिपा हुआ है। वह इससे बाहर नहीं आ रहा और आईपीएल क्रिकेट नहीं खेल रहा है। वह भारत के साथ नहीं खेल रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, ''अगर यहीं बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते तो हर कोई बात कर रहा होता। क्योंकि यह बाबर आजम हैं तो कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा। 2018 से उनका औसत 68 है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, वह एलिगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमस, जो रूट) के बारे में बात करते रहते हैं। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम वह हैं।''

बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए निकलने से पहले पाक बोर्ड ने बाबर आजम को पाकिस्तान का वनडे कप्तान नियुक्त किया था। जबकि टी20 के कप्तान वो पहले से ही है। ऐसे में बाबर आजम पकिस्तान के लिए लगातार पिछले 2 साल से बेहतरीन क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 67.95 की औसत से 5 शतक और 10 अर्द्धशतक जड़े हैं। जबकि इस समय पर कोहली और स्मिथ की बात करें तो उनके नंबर बाबर से कम नजर आते हैं। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30ud8nB

क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले इन दो सपनों को पूरा करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

Steve Smith Image Source : GETTY

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने करियर में क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले दो चुनौतियों को पार करना चाहते हैं। जिसमें पहला तो इंग्लैंड के खिलाफ्फ़ उसके घर में एशेज सीरीज जीतना और दूसरा टीम इंडिया को भी उसके घर में हराना, स्मिथ ने अपने करियर के दो सबसे बड़े चैलेंज बताए हैं। 

गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज इंग्लैंड में जीत तो नहीं पाई लेकिन 2-2 से ड्रा कराने में सफल रही। हालांकि इस सीरीज में स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 110.57 औसत से 774 रन बनाए थे। वहीं 31 साल के हो चुके स्मिथ ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर तीन शतक जड़े थे। लेकिन सीरीज जिताने में नाकामयाब रहे थे। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया को साल 2022 में भारत का दौरा करना है। 

इस तरह स्मिथ ने क्रिकेटडॉटकॉमडाटएयू से कहा, ''ये दोनों बड़े पहाड़ हैं जिन्हें चढ़ना है और अगर आप ऐसा कर सकते हो तो यह काफी विशेष होगा। उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर पाऊं, देखते हैं कि हम कैसा करते हैं।''  

उन्होंने आगे कहा, ''मेरी उम्र भी अब बढ़ रही है। नहीं जानता कि कितने और साल का क्रिकेट बचा है और कुछ नहीं कह सकते कि भविष्य में क्या है। लेकिन इन चीजों का लक्ष्य बना रहेगा, यह निश्चित है। 

वहीं स्मिथ ने पिछली एशेज सीरीज के बारे में कहा, "एशेज वापस रखना काफी विशेष था। दुर्भाग्य से हम इसे जीत नहीं सके जो मैं अब भी करना चाहता हूं। सीरीज के अंत की ओर थे और हम एशेज रखे हुए थे लेकिन अंतिम टेस्ट मैच हार गए, इससे हमने वास्तव में कुछ नहीं जीता। इससे वैसी (जीत जैसी) खुशी महसूस नहीं होती।"

ये भी पढ़े : शोएब अख्तर ने कहा, पाकिस्तानी टीम में अब नहीं है कोई दमदार तेज गेंदबाज

स्मिथ ने आगे कहा, "मेरे व्यक्तिगत नजरिये से देखें तो मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ है। एशेज बरकरार रखना अच्छा था लेकिन मुझे यह सही नहीं लगता जब आपने इसे जीता ही नहीं हो। हमने सीरीज ड्रॉ की थी, अच्छा था लेकिन यह शानदार नहीं था।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Pu75cw

Manchester City Land Bournemouth's Nathan Ake For 40 Million Pound

Manchester City on Wednesday announced the signing of Bournemouth defender Nathan Ake on a five-year deal

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30urYuk

टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा इंग्लैंड : रूट

we don't take Pakistan Team for granted, says Joe Root Image Source : GETTY

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी बल्लेबाजी में और अधिक निरंतरता लाने की उम्मीद कर रहे हैं। 3 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 5 अगस्त यानी आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगी।

इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज के जरिए कोरोना वायरस  का कारण लंबे समय तक प्रभावित रहे इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रूट के हवाले से कहा, "सौभाग्य से इंग्लैंड ने एक ही स्थान पर दोनों मैच जीते हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ भी पहला टेस्ट यहीं खेला जाएगा। किस्मत से हमारा मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ये लगातार तीसरा टेस्ट मैच होगा। हमने पिछले दो मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है। हम टेस्ट क्रिकेट की लय से भी परिचित हैं, इसलिए कोई बहाना नहीं है। दो टेस्ट मैचों में इस मैदान पर अच्छी सफलता मिलने से तीसरे टेस्ट में हम भरपूर आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने इस माहौल में तीन मैच खेले हैं और लगता है कि हम धीरे-धीरे इस माहौल में खेलने के आदी हो रहे हैं। हमारे लिए यह चुनौती बनी रहेगी कि हम जितना संभव हो सके उतने अधिक निरंतर बने रहें।"

पाकिस्तान मेजबान इंग्लैंड के साथ फरवरी के बाद अपनी पहली सीरीज खेलने लेने के लिए तैयार है। लेकिन इंग्लैंड मेहमान पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। रूट ने कहा, "यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम पाकिस्तान को कमतर आंकने की गलती नहीं करेंगे। हम पता है कि पाकिस्तान एक प्रतिभाशाली टीम है और इस सीरीज के लिए वह बहुत उत्साहित हैं। हम सभी इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि पिछली सीरीज में हमने अच्छी शुरुआत नहीं की थी। इसलिए इस बार हमारा फोकस जल्दी जीत हासिल करने और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने पर है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30sZkcO

US Open 2020 के ड्रा में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने सुमित नागल

Sumit Nagal Image Source : GETTY IMAGES

न्यूयार्क| भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन एकल मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश मिला है चूंकि कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंडस्लैम से नाम वापिस ले लिया है।

दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी नागल को 128 खिलाड़ियों की फील्ड में सीधे प्रवेश मिला है। नागल इसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन चूक गए जो रैंकिंग में 132वें स्थान पर हैं।

पिछले साल नागल ने पहली बार यहां खेलते हुए रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में एक सेट जीता था। वह हालांकि 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए थे।

फेडरर और रफेल नडाल इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। पूर्व चैम्पियन स्टान वावरिंका , निक किर्गियोस, फेबियो फोगनिनी और गाएल मोंफिल्स ने भी नाम वापिस ले लिया है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30tzeXh

इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज में थर्ड अम्पायर करेगा फ्रंट-फुट नो बॉल की निगरानी, ICC ने की पुष्टि

इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज में थर्ड अम्पायर करेगा फ्रंट-फुट नो बॉल की निगरानी, ICC ने की पुष्टि Image Source : GETTY IMAGES

थर्ड अंपायर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फ्रंट फुट नो बॉल की निगरानी करने का अधिकार होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। आईसीसी ने पुष्टि करते हुए कहा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप को देखते हुए कोई भी निर्णय लेने से पहले इस टेस्ट सीरीज में फ्रंट-फुट नो बॉल तकनीक को आजमाया जाएगा। 

इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज के जरिए ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में फ्रंट फ़ुट नो-बॉल तकनीक का उपयोग किया जाना है। आईसीसी ने ट्वीट किया, "टेस्ट क्रिकेट में भविष्य में इस तकनीक के इस्तेमाल पर लिए गए किसी भी फैसले से पहले इन टेस्ट में तकनीक के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।"

गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज यानी 5 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। इससे पहले जुलाई में ऐलान किया गया था कि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में टेलीविजन अंपायर फ्रंट-फुट नो बॉल की निगरानी करेगा। ICC ने 50 ओवर के फॉर्मेट को अधिक रोचक बनाने के लिए सुपर लीग शुरू की है, जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्‍वालीफायर राउंड है।

पिछले साल भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में भी फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक का ट्रॉयल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। आईसीसी ने पिछले साल एक बयान में कहा था, 'पूरे ट्रॉयल के दौरान, थर्ड अंपायर गेंदबाज की हर गेंद की निगरानी करने और यह पहचानने के लिए जिम्मेदार होगा कि क्या कोई फ्रंट फुट का उल्लंघन हुआ है। अगर सामने के पैर में कोई उल्लंघन हुआ है, तो थर्ड अंपायर ऑन-फील्ड अंपायर से बातचीत करेगा, जिसे बाद में नो बॉल करार कर दिया जाएगा।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ia49Og

शोएब अख्तर ने पाक बोर्ड को घेरा, बोले - यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच बनाकर की गलती

Shaoib Akhtar Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए जब पूर्व अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान को पाककिस्तान क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया ओत जार किसी ने पाकिस्तान बोर्ड के इस कदम की सराहना की, मगर इससे इतर पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि इससे बेहतर होता अगर वो यूनिस की जगह मुहम्मद युसूफ को बल्लेबाजी कोच नियुक्र करते। 

पाकिस्तान के एक टी. वी. चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा, "यूनिस खान को गलती से बल्लेबाजी कोच बना दिया गया है। उन्हें नेशनल अकादमी में युवाओं का ट्रेनर बनाया जाना चाहिए था और नेशनल टीम का बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ को बनाया जाना चाहिए था।"

अख्तरे ने आगे कहा, ''पीसीबी में चीजें सही नहीं हैं। जितना ज्यादा आप अच्छे लोगों को दूर रखेंगे, क्रिकेट उतना ज्यादा नीचे की ओर जाएगा। यदि मुझे पीसीबी के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं मुफ्त में काम करूंगा। लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई मुझे फोन करके यह नहीं कहेगा कि इस लड़के का चयन करो।''

हलांकि युनिस खान पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 और जिमें उनके नाम क्रमशः 10099, 7249, और 442 रन हैं। 

ये भी पढ़े - Eng vs IRE : बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी से आगे निकले मोर्गन

बता दें कि यूनिस इन दिनों पाकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। जहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी और पहला टेस्ट मैच बुधवार (5 अगस्त) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PpzLDl

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...