Reality Of Sports: US Open 2020 के ड्रा में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने सुमित नागल

Wednesday, 5 August 2020

US Open 2020 के ड्रा में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने सुमित नागल

Sumit Nagal Image Source : GETTY IMAGES

न्यूयार्क| भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन एकल मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश मिला है चूंकि कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंडस्लैम से नाम वापिस ले लिया है।

दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी नागल को 128 खिलाड़ियों की फील्ड में सीधे प्रवेश मिला है। नागल इसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन चूक गए जो रैंकिंग में 132वें स्थान पर हैं।

पिछले साल नागल ने पहली बार यहां खेलते हुए रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में एक सेट जीता था। वह हालांकि 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए थे।

फेडरर और रफेल नडाल इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। पूर्व चैम्पियन स्टान वावरिंका , निक किर्गियोस, फेबियो फोगनिनी और गाएल मोंफिल्स ने भी नाम वापिस ले लिया है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30tzeXh

No comments:

Post a Comment

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...