Wednesday, 5 August 2020
Sumit Nagal Gets Direct Entry Into Singles Main Draw Of US Open
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3frxySl
IPL Teams Want 3-Day Quarantine In UAE, Seek BCCI's Permission For Team, Family Dinners: Report
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3i5ODTJ
COVID-19 महामारी के चलते US ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे राफेल नडाल
डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल कोरोना वायरस महामारी के चलते अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिये उनका इंतजार और लंबा हो गया है। नडाल ने कई ट्वीट करते हुए मंगलवार को अपने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड - 19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिकी ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते। महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी पहले ही नाम वापिस ले चुकी है। फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होगा। अन्य खेलों की तरह टेनिस टूर्नामेंट भी कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से बंद पड़े हैं। फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर तक खिसका दिया गया है जबकि विंबलडन 75 वर्षों में पहली बार स्थगित कर दिया गया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Djr22Y
Eng vs Pak : बेन स्टोक्स के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान करने में इंग्लैंड करेगा इंतज़ार - जो रूट
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (2-1) से जीतने के बाद इंग्लैंड कप्तान जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के ओपनिंग टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने की फिटनेस पर स्पष्ट रिपोर्ट कार्ड चाहते हैं। जिससे टीम की प्लेइंग इलेवन चुनने में उन्हें आसानी हो सके। स्टोक्स ने इससे पहले विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर जहां 254 रन बनाए थे वहीं 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे। जिसके चलते इंग्लैंड ने विंडीज के खिलाफ सीरीज को बराबरी पर पहुँचाया था।
हलांकि इसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने में कुछ दिक्कत करने का सामन पड़ा था जिसके चलते इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने उन्हें विंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खिलाया था और जैक क्रौली को बाहर कर तीसरे तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया था।
ऐसे में रूट ने ईएसपीऍन क्रिकिंफो से बातचीत में कहा, "सौभाग्य से, हम एक ऐसी स्थिति में हैं जहां हम 14 खिलाड़ियों को अंतिम गेम के रूप में नामित कर सकते हैं, लेकिन हमें अभी भी बेन के बारे में थोड़ा और जानना होगा। दुर्भाग्य से आज मौसम के कारण वह बाहर गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था। इसलिए हम इंतज़ार कर फैसला लेंगे।"
रूट ने आगे कहा, "खिलाड़ियों के स्क्वैड के साथ, हमें कई अलग-अलग विकल्प मिले हैं, हमारे पास परिस्थितियों और पिच के हिसाब से सभी प्रकार के खिलाड़ी हैं। इसलिए हमे लगता है कि हमारे पास सभी सवालों के जवाब हैं।"
इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि स्टोक्स जिस तरह से दर्द होने के बावजूद टीम के साथ कड़ी ट्रेनिंग और मेहनत कर रहा है। उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए। जिस पर रूट ने कहा, "ये उस तरह होगा जैसे 9 ओवर डलवाने के बाद उससे कह दूँ की गेंदबाजी ना करो। उसके हाथ से गेंदबाजी छीनना काफी मुश्किल है। वह टीम के लिए काफी समर्पित खिलाड़ी है। यही कारण है कि वो अपने शरीर को हमेशा जोखिम में डाल बैठता है।"
ये भी पढ़े - Eng vs IRE : बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी से आगे निकले मोर्गन
रूट ने अंत में कहा, "मेरे हिसाब से मानना है कि वो (स्टोक्स) जितना खेलेगा उतनी मैच्योरिटी उसके अंदर आएगी। जिससे उसे समझ में आ जाएगा कि उसकी लिमिट कितनी है और किस हद तक वो प्रयास कर सकता है।"
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30yq5Nn
RCB में विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित है केन रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह जानना चाहते हैं कि आखिर कोहली को क्या लगता है।
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से UAE होगा और फाइनल मैच 10 नवंबर खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 53 दिनों तक चलेगा। सितंबर 2019 में आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में RCB ने केन रिचर्डसन, क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, डेल स्टेन, जोशुआ फिलिप, और इसुरु उडाना जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था।
एएनआई के साथ बातचीत में रिचर्डसन ने कोहली के साथ खेलने और सीखने के बारे में बात की। केन रिचर्डसन ने कहा, "शानदार। ये लोग (विराट, एबी डिविलियर्स) खेल के महान खिलाड़ी हैं। जो कुछ भी मैं उनसे सीख सकता हूं वह एक बोनस होगा, यह पक्का है। मैं वास्तव में विराट के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। दुनिया में कुछ ही प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि विराट कोहली को कैसा महसूस होगा।"
29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वह स्टेन से सीखना चाहेंगे कि लंबे समय तक खेल के सभी प्रारूपों में किस तरह से लगातार बने रहना है। रिचर्डसन ने कहा, "दबाव को हैंडल करना मैं डेल से सीख सकता हूं। वह इतने लंबे समय तक उच्चतम स्तर पर सर्वश्रेष्ठ में से रहे हैं। गति को खोए बिना गेंद को स्विंग कराना उनकी खासियत है और वह वास्तव में प्रभावशाली है। मैं जानने के लिए उत्सुक हूं कि वह सभी प्रारूपों में लंबे समय तक लगातार प्रदर्शन कैसे करते आ रहे हैं।"
रिचर्डसन ने आईपीएल करियर में अब तक 14 मैच खेले हैं और 18 विकेट चटकाए हैं। तेज गेंदबाज ने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया, 2014 में राजस्थान रॉयल्स और 2016 में आरसीबी की ओर से IPL में शिरकत की थी।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/33oJulz
भारत की मेजबानी के लिए तैयार पाकिस्तान, इमरान को नहीं होगी कोई समस्या : रमीज राजा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का कहना है कि कि प्रधानमंत्री इमरान खान को क्रिकेट के नजरिये से भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के लिए मंजूरी देने में कोई समस्या नहीं होगी। हालांकि राजा ने यह सुनिश्चित किया कि अगर जरूरत पड़ी तो इमरान को राजनीतिक स्थिति और लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखना होगा।
रमीज़ राजा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार होगा, जिससे देश अपने पड़ोसियों के साथ एक संभावित द्विपक्षीय क्रिकेट के संबंध में 'अलग नजरिया' रख सकेगा।
भारत और पाकिस्तान ने जनवरी 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है जबकि 2007-08 सीज़न के बाद से दोनों टीमें द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में नहीं एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं।
राजा ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, "क्रिकेट के दृष्टिकोण से मुझे 100% यकीन है कि उन्हें (इमरान खान) को कोई समस्या नहीं होगी। जाहिर है, उन्हें राजनीतिक स्थिति को भी देखना होगा, अगर भारत को आमंत्रित किया जाता है तो आम लोग कैसे प्रतिक्रिया देंगे। या अगर पाकिस्तान को इस तरह की सीरीज के लिए आमंत्रित किया जाता है।"
उन्होंने कहा, "मैं बस यही चाहता हूं कि इस तरह का आयोजन (भारतीय क्रिकेट टीम का 2004 पाकिस्तान दौरा) फिर से हो सके। पाकिस्तान में भारतीय सीरीज को लेकर एक अलग दृष्टिकोण है। इसलिए, अगर इस विषय चर्चा होती है, तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करने के लिए 70-80% बिल्कुल तैयार होगा।"
रमीज राजा से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया था। एहसान मनी ने कहा था कि भारत जब चाहे तब पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार है, लेकिन इसके लिए वो भारत के पीछे नहीं भागेगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31oRLTM
जेम्स फॉकनर ने जब एक ओवर में जड़े 30 रन तो गर्लफ्रेंड को कॉल कर रोए थे इशांत शर्मा
भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है की जब ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर ने साल 2013 में उनके ओवर में 30 रन जड़कर मैच भारत को हराया था। उस समय उन्हें अपने देश को धोखा देना जैसा महसूस हो रहा था। हलांकि इशांत ने इस ओवर के बाद से काफी सीखा और अब इसे अपने करियर का गेम चेंजर मूमेंट ( टर्निंग पॉइंट ) भी मानते हैं।
ऐसे में फॉकनर के उस ओवर को याद करते हुए इशांत ने ईएसपीऍन क्रिकिंफो पर दीप दास गुप्ता से बातचीत में कहा, "मेरे जीवन का टर्निंग पॉइंट समय साल 2013 में आया। जब फॉकनर ने मेरे ओवर में वनडे क्रिकेट में 30 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में मैच जिता दिया था।"
गौरतलब है कि मोहाली में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों में 44 रन बनाने थे। तभी धोनी ने गेंदबाजी इशांत को दी और उनके एक ओवर में 4 छक्के जड़कर फॉकनर ने 30 रन बनाए। जिसके चलते मैच की बाजी पलट गई और भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह फॉकनर को महज 29 गेंदों में 64 रन बनाने के चलते मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था। जबकि दूसरी तरफ इस मैच के बाद इशांत शर्मा को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था और उनका आत्मविश्वास भी काफी बिखर गया था।
जिसके बारे में इशांत ने कहा, "उस समय मुझे लगा कि मैंने अपने और अपने देश के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने आगे बताया कि वह मोहाली वनडे के बाद दो से तीन सप्ताह तक रोया था। “दो-तीन हफ्तों के लिए, मैंने किसी से बात नहीं की। मैं बहुत सख्त हूं। मेरी माँ कहती है कि उसने मुझसे ज्यादा हार्ड व्यक्ति नहीं देखा है। [लेकिन] मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया और एक बच्चे की तरह फोन पर रोया। वो तीन हफ्ते एक बुरे सपने की तरह थे। मैंने खाना बंद कर दिया। मैं सो नहीं सकता था या कुछ और कर सकता था। आप टेलीविजन पर स्विच करते हैं और लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं, जो आपको और अधिक कष्ट पहुंचता है।"
इस तरह फॉकनर के ओवर से निकलकर इशांत ने बाद में शानदार वापसी की और इस समय टीम इंडिया की टेस्ट टीम में बतौर सीनियर गेंदबाज वो प्रमुख रूप से शामिल हैं।
ऐसे में अपनी वापसी के बारे में इशांत ने कहा, "मैं इसके बारे में अब हँसता हूँ और मैं इसे कभी - कभी आशीर्वाद भी मानता हूँ। कभी-कभी आपको अपने जुनून को समझने के लिए एक झटके की आवश्यकता होती है। फॉल्कनर घटना के बाद, मैं अपने जीवन में बड़े बदलावों से गुजरा। 2013 के बाद, मैंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। इससे पहले, अगर मेरा प्रदर्शन खराब था, तो लोग आएंगे और मुझे बताएंगे कि हाँ ठीक है, ऐसा होता है। ’लेकिन 2013 के बाद, अगर कोई मेरे पास आया और उसने कहा, तो मैं नहीं सुनूंगा। अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैंने गलती की है। मैंने अपने कार्यों की जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी। जब आप ऐसा करते हैं, तो आप इसे टीम के लिए जीतने के लिए हर मैच खेलते हैं।"
बता दें कि इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल होने से सिर्फ तीन कदम दूर हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3kaDoLr
KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025
The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...