डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल कोरोना वायरस महामारी के चलते अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिये उनका इंतजार और लंबा हो गया है। नडाल ने कई ट्वीट करते हुए मंगलवार को अपने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड - 19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिकी ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते। महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी पहले ही नाम वापिस ले चुकी है। फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमेरिकी टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होगा। अन्य खेलों की तरह टेनिस टूर्नामेंट भी कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से बंद पड़े हैं। फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर तक खिसका दिया गया है जबकि विंबलडन 75 वर्षों में पहली बार स्थगित कर दिया गया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Djr22Y
No comments:
Post a Comment