Tuesday, 4 August 2020
Ishant Sharma Says He Wants To Be Part Of World Cup Winning Team
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3kaD3IF
Fulham Beat Brentford In Championship Play-Off Final To Earn Premier League Promotion
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/39YumfZ
रोहित शर्मा ने दिग्गज गोलकीपर इकर कैसियास को 'शानदार करियर' के लिए दी बधाई
स्पेन और रियल मैड्रिड के पूर्व दिग्गज गोलकीपर इकर कैसियास ने अपना आखिरी मैच खेलने के लगभग एक साल बाद आधिकारिक तौर पर मंगलवार को संन्यास की घोषणा कर दी। कैसियास के संन्यास लेने पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिग्गज फुटबॉलर को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।
ला लीगा ब्रांड एम्बेस्डर रोहित ने कहा कि गोलकीपर कैसियास ने कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। रोहित ने ट्वीट किया, "शानदार करियर के लिए बधाई। सैन इकेर! आपने ला लीगा के इतिहास में अपनी छाप छोड़ी है और अनगिनत युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।"
Congratulations on a glorious career, San Iker! You've made your mark in @LaLigaEN’s history and inspired countless young players 👏 #Grac1as, @IkerCasillas! pic.twitter.com/vmDhDBSMWq
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 4, 2020
गौरतलब है कि कैसियास ने स्पेन को एक विश्व कप खिताब दिलाने और दो बार यूरोपीय चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वह महज 9 साल की उम्र में रीयाल मैड्रिड क्लब से जुड़े थे। उन्होंने क्लब के लिए 16 सत्र में 725 मैच खेले और 19 खिताब जीते। स्पेन के लिए उन्होंने 167 मैच खेले और अंडर-20 विश्व कप का खिताब जीता।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XKq5YP
धोनी ऐसा खिलाड़ी है जिसकी तारीफ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक करते हैं - डीन जोन्स
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान में क्रिकेट कमेंट्री में मशहूर डीन जोन्स महेंद्र सिंह धोनी के काफी दीवाने हैं। उनका मानना है कि पिछले साल से क्रिकेट से दूर चले आ रहे धोनी को दोबारा आईपीएल के मैदान में देखने के लिए अब वो और इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं। उनकी तारीफ सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक भी करते हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जोन्स ने कहा, "मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूँ। वो भारत के टॉप 6 क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार है। अगर उसका आईपीएल अच्छा जाता है तो वो अगले साल विश्वकप में भी दिखाई दे सकते हैं। इसलिए ये आईपीएल धोनी को एक बार फिर से खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। मुझे आशा है कि वो अच्छा करेंगे।"
इस कड़ी में जब जोन्स से धोनी को लेकर उनके सबसे सुनहरे पल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से धोनी के एक बहुत पुराने मूमेंट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मेरे लिए वो मूमेंट सबसे ख़ास था जब जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने धोनी से उनके लम्बे बाल वाली हेयरकट रखे रहने को कहा था।
जोन्स ने इस मूमेंट के बारे में कहा, "मैं कमेंट्री कर रहा था और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने धोनी से उनकी हेयर स्टाइल रखे रहने को कहा और उन्हें गुड लुकिंग भी बताया। इसलिए धोनी उस तरह का खिलाड़ी है जिसके बारे में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बात करते हैं। क्योंकि वो सभी को मोहित कर लेता है।"
ये भी पढ़े - Eng vs IRE : बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी से आगे निकले मोर्गन
बता दें कि पिछले साल ससे क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी अब 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 सीजन में बल्ला लेकर मैदान में उतरते नजर आएंगे। इस तरह फैंस को एक बार फिर उम्मीद होगी कि वो अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 13 का खिताब जिताए। हलांकि अभी तक चेन्नई ने अपने नाम 3 आईपीएल ट्रॉफी की है जबकि पांच बार उसे फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3kf7opJ
महिला बिग बैश लीग में सोफी डिवाइन बनीं पर्थ स्कॉर्चर्स टीम की कप्तान
न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के इस साल के संस्करण में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम की कप्तानी करेंगी। पर्थ स्कॉर्चर्स ने बुधवार को ये जानकारी दी।
सोफी डिवाइन ने महिला बिग बैश लीग के 5वें सीजन में एडिलेड स्ट्राईकर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करते 16 मैचों मे 76.90 की औसत से 769 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 9 अर्धशतक निकले थे।
पिछले सीजन महिला नेशनल क्रिकेट लीग में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाली डिवाइन ने कहा कि वह आगामी डब्ल्यूबीएल सत्र के लिए पर्थ लौटने के लिए उत्साहित हैं। सोफी ने कहा, "स्कॉचर्स में शामिल होना और इस सीज़न टीम की अगुवाई करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। यह मेरे और टीम के लिए काफी रोमांचक और नई चुनौती की तरह है।"
उन्होंने कहा, "जब पर्थ के लिए खेलने का अवसर आया, तो फैसला लेना बहुत कठिन था। स्कॉचर्स का डब्ल्यूबीबीएल और बीबीएल में शानदार इतिहास रहा है और मैं वास्तव में इस तरह के सफल क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर रही हूं।" सोफी ने इस साल की शुरुआत में महिला टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व किया और हाल ही में उन्हें पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया।
इस साल सोफी डिवाइन को न्यूजीलैंड की महिला टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। सोफी के नाम टी-20 में लगातार 6 अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 8 टी-20 मैचों में 71.50 के औसत से 429 रन बनाए।
30 वर्षीय सोफी डिवाइन ने अब तक न्यूजीलैंड की तरफ से 105 वनडे और 91 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में 4954 रन बनाने के अलावा 158 विकेट भी झटके हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31oK1RI
इशांत शर्मा ने बताया, वनडे क्रिकेट में वापसी कर विश्व कप विजयी टीम का हिस्सा बनना अभी सपना
भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज भी टीम इंडिया की वनडे टीम में ना सिर्फ वापसी करना चाहते हैं बल्कि विश्वकप विजयी टीम का हिस्सा भी बनना चाहते हैं। इशांत ने अपना पिछला वनडे मैच जनवरी साल 2016 में खेला था। जिसके बाद से वो टीम इंडिया के लिए सफेद गेंद के खेल में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं।
इस तरह वनडे क्रिकेट में अभी भी अपनी वापसी को बेताब इशांत शर्मा ने ईएसपीऍन क्रिकिंफो पर दीप दास गुप्ता से बातचीत में कहा, "जाहिर है, मैं विश्व कप में खेलना पसंद करूंगा। वास्तव में, मैं विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं, क्योंकि यह पूरी तरह से एक अलग एहसास होगा। हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहे हैं, जो कि उसके बराबर है। टेस्ट क्रिकेट में विश्व कप, लेकिन आपको पता है कि बहुत सारे लोग इसे फॉलो नहीं करते हैं, जबकि वनडे विश्व कप के लिए फैन्स पागल रहते हैं।"
31 साल के हो चुके इशांत शर्मा भारत के लिए अभी तक 97 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 297 विकेट दर्ज हैं। इस तरह वो 300 विकेट लेने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। ऐसे में अपने विकटों के सफर को याद करते हुए इशांत ने आगे टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा, "एमएस धोनी ने हमेशा मेरा साथ दिया। मेरे पहले 50-60 टेस्ट के बाद भी, उन्होंने कभी नहीं कहा कि हम आपको हटाकर किसी और की तलाश करेंगे। सही बताऊ तो 97 टेस्ट खेलने के बाद भी, मैं अभी भी औसत और स्ट्राइक रेट जैसी चीजों को नहीं समझता! मैंने कभी इन चीजों के बारे में चिंता नहीं किया है। अगर मैं उन्हें समझने में सक्षम नहीं हूं, तो मुझे उन पर भरोसा क्यों करना चाहिए? यह सब सिर्फ एक संख्या है।"
इस तरह अब क्रिकेट के मैदान में इशांत और धोनी एक टीम में तो नहीं लेकिन हाँ, आईपीएल की रंगारंग क्रिकेट लीग में ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते जरूर दिखाई देंगे। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी। इस लीग में इशांत दिल्ली कैपिटल्स के लिए तो धोनी एक साल से अधिक समय बाद क्रिकेट के मैदान में बल्ला लेकर बतौर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में नजर आएंगे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/33rFnoF
Manchester City Sign Winger Ferran Torres From Valencia
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31lrF41
रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह
Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें अप...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...