Reality Of Sports: रोहित शर्मा ने दिग्गज गोलकीपर इकर कैसियास को 'शानदार करियर' के लिए दी बधाई

Tuesday, 4 August 2020

रोहित शर्मा ने दिग्गज गोलकीपर इकर कैसियास को 'शानदार करियर' के लिए दी बधाई

रोहित शर्मा ने दिग्गज गोलकीपर इकर कैसियास को 'शानदार करियर' के लिए दी बधाई Image Source : ROHIT SHARMA

स्पेन और रियल मैड्रिड के पूर्व दिग्गज गोलकीपर इकर कैसियास ने अपना आखिरी मैच खेलने के लगभग एक साल बाद आधिकारिक तौर पर मंगलवार को संन्यास की घोषणा कर दी। कैसियास के संन्यास लेने पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दिग्गज फुटबॉलर को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।

ला लीगा ब्रांड एम्बेस्डर रोहित ने कहा कि गोलकीपर कैसियास ने कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। रोहित ने ट्वीट किया, "शानदार करियर के लिए बधाई। सैन इकेर! आपने ला लीगा के इतिहास में अपनी छाप छोड़ी है और अनगिनत युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।"

गौरतलब है कि कैसियास ने स्पेन को एक विश्व कप खिताब दिलाने और दो बार यूरोपीय चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वह महज 9 साल की उम्र में रीयाल मैड्रिड क्लब से जुड़े थे। उन्होंने क्लब के लिए 16 सत्र में 725 मैच खेले और 19 खिताब जीते। स्पेन के लिए उन्होंने 167 मैच खेले और अंडर-20 विश्व कप का खिताब जीता। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XKq5YP

No comments:

Post a Comment

टीम के 8 खिलाड़ी कुल मिलाकर बना पाए सिर्फ 20 रन, इस बॉलर ने बैटिंग ऑर्डर किया तहस-नहस; झटके 5 विकेट

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में दिल्ली के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। from India TV Hindi: sport...