Sunday, 2 August 2020
Champions League Ready To Resume, At Long Last
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3kcogNV
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया, सचिन के बल्ले से मारा था शाहिद अफरीदी ने सबसे तेज शतक
पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज बूम - बूम अफरीदी ने साल 1996 में 37 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजवा दिया था। इतना ही नहीं अफरीदी के करियर का ये महज दूसरा मैच था। जिसमें उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करके साबित कर दिया था कि वो आने वाले समय में क्रिकेट के मैदान में किसी भी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।
हालांकि वनडे क्रिकेट में 37 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अफरीदी के नाम 18 सालों तक रहा मगर बाद में इसे न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने इसे तोड़ दिया। इस तरह पाकिस्तान टीम में अफरीदी के एक साथी ने खुलासा करते हुए बताया है कि जिस बल्ले से अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में सबसे तेज शतक जदा वो बल्ला दरअसल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का था। जिसे पाकिस्तान टीम के वकार युनुस को सचिन तेंदुलकर ने इसी तरह का बल्ला बनवाने के लिए सैम्पल के रूप में दिया था।
अफरीदी के पूर्व साथी खिलाड़ी अजहर महमूद ने बताया कि उसे डेब्यू मैच में नम्बर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए रखा गया। मगर उसे मौका नहीं मिला था। इसके बाद अगले मैच में श्रीलंका की तरफ से विस्फोटक बल्ल्लेबाज संत जयसूर्या और रोमेश कलुविथारणा की तूफानी सलामी बल्लेबाजी देखकर पाकिस्तान टीम के वकार को ये ख्याल आया कि वो अफरीदी को मैच में नम्बर 3 पर भी भेज सकते हैं।
जिसके बारे में द ग्रेटस्ट राइवेलरी पॉडकास्ट में बात करते हुए महमूद ने कहा, "उन दिनों, श्रीलंका के दो सलामी बल्लेबाज, जयसूर्या और विकेटकीपर कालुविथाराना शुरू में बहुत हमला करते थे। इसलिए, हमें लगा कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सके। जिस पर वसीम ने हमे और अफरीदी को चुनते हुए कहा कि तुम लोग जाओ और नेट्स में लम्बे - लम्बे हिट्स मारने की कोशिश करो। मैं समझदारी से शॉट्स लगा रहा था मगर अफरीदी ने स्पिनरों के खिलाफ जाकर नेट्स में तूफ़ान ला दिया था।
इस तरह अगले मैच में जब 60 रन पर पहला विकेट पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सलीम इलाही के रूप में गिरा तो अफरीदी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। जिसके बाद उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतते हुए 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ डाला। इस तरह शतक के बाद जो बल्ला उन्होंने हवा में लहराया था वो सचिन तेंदुलकर का गिफ्ट था। इसके बाद अफरीदी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो आगे चलकर पाकिस्तान की तरफ से वनडे क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी बने। अफरीदी ने तब इस मैच में 40 गेंदों पर 104 रन की तूफानी पारी खेली थी।
इस तरह अफरीदी की पारी के बाद आगे महमूद ने कहा, "अगले दिन हमारा मैच श्रीलंका के खिलाफ था। उन्हों कहा अफरीदी 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेगा। मेरे विचार से वकार को जो बल्ला सचिन ने दिया था वो अफरीदी को मिल गया था। जिससे उसने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली और एक बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाई। अन्यथा उसकी टीम में एक गेंदबाज के रूप में एंट्री हुई थी जो समय आने पर गेंद को हिट कर लेता था।"
ये भी पढ़े : धोनी ने जब एक दिग्गज खिलाड़ी को CSK में नहीं किया था शामिल कहा, 'टीम को कर देगा बर्बाद'
बता दें कि अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वर्ल्ड टी20-2016 के बाद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30oMJHU
हैमिल्टन ने रिकॉर्ड सांतवी बार जीता ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब
सिल्वरस्टोन| मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड सातवां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया। आखिरी लैप में टायर पंक्चर होने के बावजूद हैमिल्टन चैंपियन बनने में सफल रहे। इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप में 30 अंकों की बढ़त बना ली है। उन्होंने पोल पोजिशन के साथ इस रेस की शुरुआत की थी।
रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन हैमिल्टन से छह सेकेंड अधिक लिया और वह दूसरे नंबर पर रहे। फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे।
हैमिल्टन के टीम साथी वाल्टेरी बोटास का टायर भी पंक्चर हो गया और उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा।
आखिरी क्षणों में हैमिल्टन अपने साथी बोटास के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे थे लेकिन जब तीन लैप बाकी था तब उनका टायर पंक्चर हो गया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PjVSv2
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का क्या है राज, राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा
कोरोना महामारी के बीच फैन्स के लिए अब इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है और 19 सितंबर से सभी टीमें यूएई के मैदान में आईपीएल 2020 के ख़िताब को जीतने के लिए उतरेंगी। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की सफलता का प्रमुख कारण उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस तरह एक कार्यक्रम द्रविड़ के साथ मौजूद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और सीएसके फ्रेंचाइजी के मालिक इंडिया सीमेंट्स के प्रमुख एन श्रीनिवासन भी उनकी बात पर हामी भरते नजर आए।
इस तरह एन श्रीनिवासन और राहुल द्रविड़ दोनों को ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित एक वेबिनार में देखा गया। ऐसे में ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार इस वेबिनार में द्रविड़ ने सीएसके की सफलता के बारे में बताते हुए कहा, "सीएसके की सफलता देखोगे तो उनकी डाटा की पहुंच बहुत अच्छी है, उनके पास पीछे काम करने के लिए लोगों तक पहुंच बहुत अच्छी है और वे जूनियर स्तर पर क्रिकेट टीमें चलाते हैं। द्रविड़ ने कहा कि वे प्रतिभा को समझते हैं और इसलिए निश्चित रूप से उनके पास स्काउटिंग प्रक्रिया बहुत अच्छी है। लेकिन उनके पास ऐसा कप्तान भी है जो उनकी प्रवृति को बेहद अच्छी तरह समझता है।
वहीं टीम इंडिया में धोनी के साथ काफी समय तक क्रिकेट खेलने वाले राहुल द्रविड़ ने उनके बारे में बताते हुए आगे कहा, "धोनी को अच्छी तरह जानता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह बिलकुल नहीं बदला लेकिन मैं जानता हूं कि धोनी डाटा और आकंड़ों पर विश्वास नहीं करता। सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है जो मुंबई इंडियंस से एक कम है और टीम 10 सत्र में इसका हिस्सा रही है और हर बार नॉकआउट तक पहुंची है।"
वही सीएसके के बारे में श्रीनिवासन ने कहा, "जब डाटा को काफी अहमियत दी जाती है तब कैसे धोनी की सहजता और फैसलों ने टीम को सफलता दिलाई। हम डाटा पर निर्भर रहते हैं। आपको उदाहरण दूं तो काफी गेंदबाजी कोच हैं और टी-20 मैच में वे हर बल्लेबाज की वीडियो चलाते हैं जिनके खिलाफ उन्हें खेलना होता है और वे देखते हैं कि वे कैसे आउट हुए, उसकी ताकत क्या है और उसकी कमजोरी क्या है।"
श्रीनिवासन ने आगे कहा, "धोनी इसमें हिस्सा नहीं लेता, वह पूरी तरह से सहज व्यक्ति है। गेंदबाजी कोच (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग इसमें होंगे और हर कोई इसमें होगा, हर कोई राय देगा लेकिन वह उठेगा और चला जाएगा। उसे ( धोनी ) लगता है कि वह मैदान पर बल्लेबाज या खिलाड़ी का आकलन कर लेगा। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति के आकलन के लिए इतना डाटा मौजूद है। इसलिए डाटा और सहजता के बीच लाइन बनाना काफी मुश्किल है।"
ये भी पढ़े : धोनी ने जब एक दिग्गज खिलाड़ी को CSK में नहीं किया था शामिल कहा, 'टीम को कर देगा बर्बाद'
बता दें कि आईसीसी विश्वकप 2019 के बाद से धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। ऐसे में 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल में फैन्स एक बार फिर धोनी को अपने पुराने रंग में बल्लेबाजी करते देखना चाहेंगे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30nABa8
Lecce Relegated As Curtain Comes Down On Historic Serie A Season
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/315lZLm
FA कप का खिताब जीतने के बाद आर्सेनल कोच आर्टेटा ने गार्डियोला को कहा थैंक्स
लंदन| आर्सेनल के मैनेजर मिकेल आर्टेटा ने एफए कप जीतने के बाद मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को एक कोच के तौर पर उन्हें बनाने के लिए धन्यवाद दिया है। आर्सेनल ने एफए कप के फाइनल में चेल्सी को 2-1 से हरा 14वीं बार यह खिताब अपने नाम किया।
आर्टेटा ने शनिवार को मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा कोच के तौर विकास करने में उनका अहम रोल रहा है। मैं इसके लिए उनका कृतज्ञ हूं। मैं उनके बिना यहां नहीं बैठा होता। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।" आर्सेलन ने पिएर एमरिक आउबामेयांग के दो गोल के दम पर चेल्सी को मात दे यह खिताब जीता।
आर्टेटा ने कहा, "बड़े मैच में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है। उन्होंने सेमीफाइनल में यह किया और फिर आज भी किया। लोग सवाल कर रहे थे कि क्या वे बड़े मैच में खेल सकते हैं या नहीं। उन्होंने आज कर दिखाया।" इस जीत के बाद आर्सेनल ने यूरोपा लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fnZM0l
Sachin Tendulkar Wishes Fans On Friendship Day With Cricket Analogy
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/33gvbzg
KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025
The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...