लंदन| आर्सेनल के मैनेजर मिकेल आर्टेटा ने एफए कप जीतने के बाद मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को एक कोच के तौर पर उन्हें बनाने के लिए धन्यवाद दिया है। आर्सेनल ने एफए कप के फाइनल में चेल्सी को 2-1 से हरा 14वीं बार यह खिताब अपने नाम किया।
आर्टेटा ने शनिवार को मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा कोच के तौर विकास करने में उनका अहम रोल रहा है। मैं इसके लिए उनका कृतज्ञ हूं। मैं उनके बिना यहां नहीं बैठा होता। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।" आर्सेलन ने पिएर एमरिक आउबामेयांग के दो गोल के दम पर चेल्सी को मात दे यह खिताब जीता।
आर्टेटा ने कहा, "बड़े मैच में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है। उन्होंने सेमीफाइनल में यह किया और फिर आज भी किया। लोग सवाल कर रहे थे कि क्या वे बड़े मैच में खेल सकते हैं या नहीं। उन्होंने आज कर दिखाया।" इस जीत के बाद आर्सेनल ने यूरोपा लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fnZM0l
No comments:
Post a Comment