Reality Of Sports

Saturday, 1 August 2020

'मंकीगेट' के बाद वापस लौटना चाहती थी टीम इंडिया, लेकिन कप्तान कुंबले ने इस तरह खिलाड़ियों को रोका

Team India during Australia Tour 2008 Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा विवादास्पद सिडनी टेस्ट के बाद 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हटना एक ‘स्वीकार्य’ विकल्प हो सकता था, लेकिन उनकी टीम ने विपरित परिस्थितियों में बाकी बचे मैचों को जीतकर मिसाल कायम पेश करने की कोशिश की।

जनवरी 2008 में खेले गये सिडनी टेस्ट में विवादित ‘मंकीगेट’ प्रकरण हुआ था, जिसमें ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को एंड्रयू साइमंड्स के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोप में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था। भारत ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी और दौरे से बाहर से हटने के बारे में भी चर्चा हुई थी। हरभजन को अंततः न्यूजीलैंड के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जॉन हैनसेन ने मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।

कुंबले ने भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन से उनके यू-ट्यूब चैनल ‘डीआरएस विद ऐश’ पर कहा, ‘‘ एक कप्तान के रूप में आप आमतौर पर मैदान पर निर्णय लेने के लिए तैयार रहते हैं। यहाँ मुझे कुछ ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा, जो मैदान के बाहर की थी और खेल के हित में निर्णय लेना था।’’

देश के लिए 132 मैचों में सबसे ज्यादा 619 टेस्ट विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा कि उन्हें लगा था कि आईसीसी ने हरभजन के खिलाफ ‘गलत’ फैसला लिया था। इस 49 साल के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ हमें साफ तौर पर टीम के रूप में एक साथ होना था। उस समय दौरे को बीच में छोड़कर टीम के वापस लौटने की बात हो रही थी। लेकिन ऐसा करने पर लोगों को लगता की भारतीय टीम ने कुछ गलत किया होगा इसलिए लौटकर वापस आ गयी।’’

इस दौरे में अंपायरिंग का स्तर भी खराब था। हाल ही में अंपायर स्टीव बकनर ने भी माना ने उनसे इस सीरीज में गलती हुई थी। भारत ने पहला टेस्ट 337 जबकि दूसरा टेस्ट 122 रन से गंवाने के बाद पर्थ में खेले गये तीसरे टेस्ट को 72 रन से जीता था। एडीलेड में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रा रहा था।

ये भी पढ़े : UAE बोर्ड ने बनाया प्लान, IPL 2020 में फैन्स भी उठा सकेंगे स्टेडियम में मैच का लुत्फ

कुंबले ने कहा, ‘‘ कप्तान या टीम के तौर पर आप सीरीज जीतने जाते हैं। दुर्भाग्य से पहले दो टेस्ट के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे थे लेकिन बाकी दो मैचों को जीत कर हमारे पास सीरीज बराबर करने का मौका था।’’ कुंबले ने 14 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें टीम को तीन मैचों में सफलता मिली जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा और पांच मैंच ड्रा रहे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2PgMDvk

कप्तान विराट कोहली की इस शानदार पारी को गौतम गंभीर ने बताया सर्वश्रेष्ठ

Kohli's 183 in 2012 Asia Cup one of his greatest knocks, says Gambhir Image Source : BCCI.TV

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2012 के एशिया कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से निकली 183 रन की पारी को तीनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तान की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया है।

कोहली ने ढाका में 330 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए148 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 183 रन की पारी खेली थी और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में कोहली ने जहां शानदार शतक जड़ा था जबकि गंभीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

गंभीर ने कहा, “विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, लेकिन यह (183) सभी दृष्टिकोणों से उनकी सबसे बड़ी पारी में से एक है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'बेस्ट ऑफ एशिया कप वॉच एलोंग' पर कहा, "पहले हम 330 रनों का पीछा कर रहे थे, तब भारत का स्कोर बिना किसी रन के 1 विकेट था और फिर कोहली ने 330 रनों में से 183 रन बना डाले, वह भी पाकिस्तान के खिलाफ। उस समय वह अनुभवी नहीं था।"

उस मैच में पाकिस्तान के पास मोहम्मद हफीज, उमर गुल, एजाज चीमा, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज जैसे अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण था। लेकिन कोहली ने पाकिस्तानी अटैक को खामोश कर दिया। गंभीर ने कहा, "मेरे अनुसार, मुझे लगता है कि शायद यह (183) विराट कोहली की सबसे बड़ी पारी में से एक है।"

इससे पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को चेताया था कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश होगी। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को आक्रामक रहने की भी सलाह दी।

गंभीर ने कहा ‘‘कोहली का वो पहला दौरा था, या फिर दूसरा दौरा था, लेकिन इस बार वह इसके लिये तैयार होंगे क्योंकि यह अलग चुनौती होगी, इस बार डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी आस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में शामिल हैं।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसलिये आप चाहोगे कि विराट कोहली अपने गेंदबाजों को भी बेहतरीन तरह से तैयार करें क्योंकि गेंदबाज ही हैं जो आपको टेस्ट मैचों में जीत दिलाते हैं।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DsqPKQ

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर सर इयान बॉथम बने इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर सर इयान बॉथम बने इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सदस्य बनाया गया है। 64 वर्षीय बॉथम सरकार द्वारा चुने गए 36 उन सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए चुना गया है। इसके साथ ही बॉथम लॉर्ड्स के असंबद्ध हाउस के सदस्य बन गए हैं, जो लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हाउस ऑफ कॉमन्स के साथ ब्रिटेन की संसद के दो चेंबरों में से एक है। 

साल1977 से 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेलने वाले बॉथम ब्रैक्जिट (Brexit) के बड़े समर्थक रहे हैं और 2016 में जनमत संग्रह से पहले उन्होंने बोरिस जॉनसन को सपोर्ट किया था। सर इयान बॉथम को साल 2007 में नाइटहुड की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है।

बॉथम 2011 में इंग्लैंड की पूर्व महिला टीम के कप्तान राचेल फ्लिंट के बाद हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सदस्य बनने वाले पहले क्रिकेटर हैं। इससे पहले डेविड शेपर्ड, कोलिन कॉड्रे और लेरी कॉन्सटेंटाइन को हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए चुना गया था।

क्रिकेट के मैदान पर बॉथम का सबसे खास पल साल 1981 में आया था, जब उन्होंने इंग्लैंड टीम को एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी। रिटायरमेंट के बाद बॉथम चैरिटी अभियानों में शामिल रहे हैं, जिसमें ल्यूकेमिया में रिसर्च के लिए फंड जुटाने के अलावा क्रिकेट मैचों की कमेंट्री करना भी शामिल है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hU91Hh

पिता बनने के बाद पहली बार बेटे को हाथों मे थामें नजर आए हार्दिक पांड्या, शेयर की तस्वीर

Hardik Pandya Image Source : INSTAGRAM/HARDIKPANDYA93

कोरोना महामारी के कारण सभी खिलाड़ी घर पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिता बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर पोस्ट करके दी थी। जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने हार्दिक को उनके पिता बनने पर बधाई भी दी। ऐसे में पिता बनने के बाद भी हार्दिक का सोशल मीडिया में पोस्ट डालने का सिलसिला थम नहीं रहा है। उन्होंने जहां पहले बेबी डायपर्स के साथ तस्वीर डाली थी वहीं उसके बाद अब उन्होंने अपने बेटे को गोद में लिए हुए एक और तस्वीर शेयर की है। 

हार्दिक ने अपने इन्स्टाग्राम पर बेटे को लिए हुए एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "भगवान् का आशीर्वाद!"

View this post on Instagram

The blessing from God 🙏🏾❤️ @natasastankovic__

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में ही हार्दिक और नताशा ने शादी की थी। नताशा स्टेनकोविक सर्बियाई मूल की डांसर-अभिनेत्री हैं पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी फेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहीं थी जहां हर कदम पर हार्दिक पंड्या उनका साथ निभाते हुए दिखाई दे रहे थे।

ये भी पढ़े : हार्दिक पंड्या के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने दिया बेटे को जन्म

वहीं क्रिकेट की बात करें तो हार्दिक पांड्या अभी तक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके नाम 532, 957 और 310 रन दर्ज हैं। जबकि बल्ले से निकली अभी तक की सर्वोच्च पारी उनकी टेस्ट क्रिकेट में 108 रन की है। वहीं गेंदबाजी में टेस्ट क्रिकेट में 28 रन पर 5 विकेट जबकि टी20 में 38 रन देकर 4 विकेट बेस्ट स्पेल है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/33aBCnE

"Blessing From God": Hardik Pandya Shares Picture Of His Baby Boy

Hardik Pandya, sporting a massive smile on his face, shared a picture of him holding his newborn son

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PgxF8Q

इंग्लिश क्रिकेटर का मानना, IPL 2020 में खेलने के लिए उतावले होंगे धोनी

इंग्लिश क्रिकेटर का मानना, IPL 2020 में खेलने के लिए उतावले होंगे धोनी Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में खेलने के लिए बेताब होंगे। IPL 2020 का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला है, बशर्ते कि भारत सरकार इसकी इजाजत दे।

साल 2018 से 2019 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सैम बिलिंग्स ने कहा कि एमएस धोनी का अनुभव उन्हें एक साल से अधिक समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने और कोरोनवायरस महामारी के कारण लॉकडाउन में रहने के बावजूद आईपीएल के लिए तैयार होने में मददगार साबित होगा।

एमएस धोनी ने 2019 विश्व कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। धोनी आईपीएल 2020 में खेलने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मार्च में कोरोना महामारी कारण टूर्नामेंट के स्थगित होने से उनकी मैदान पर वापसी का इंतजार और भी लंबा हो गया।

बीसीसीआई द्वारा सितंबर-नवंबर विंडो में आईपीएल की मेजबानी करने के साथ ही एक बार फिर सभी का ध्यान धोनी पर केंद्रित हो गया है जो लंबे समय बाद वापसी के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "अनुभव के साथ आपको यह पता चलता है कि आपको एक व्यक्ति के रूप में क्या चाहिए और एमएस से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है जो अपने खेल को अच्छे से जानता है।"

सैम बिलिंग्स ने क्रिकबज को बताया, "धोनी IPL में खेलने के लिए पूरी तरह से उतावले होंगे और मुझे लगता है कि वह उस भूमिका में है जो उम्र के साथ बेहतर होते जाते हैं और अनुभव वास्तव में मदद करता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने सीएसके में 2 साल बिताए जो बेहद शानदार थे। समय के साथ इस माहौल में लगातार मिली सफलता वास्तव में बेमिसाल है, शायद केवल मुंबई ही सीएसके की तरह लगातार प्रदर्शन कर रही है।"

सैम ने कहा, "मेरे लिए, उन महान खिलाड़ियों का अनुभव ... विदेशी खिलाड़ी और भारतीय सितारे। मेरा मतलब है कि एमएस धोनी से बड़ा कोई स्टार नहीं है और मैं खुद उनके जैसा बनना चहता हूं। एमएस से बेहतर कोई नहीं है। मेरे लिए उनके द्वारा बनाए गए वातावरण का आनंद लेना शानदार अनुभव था।"

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने पिछले साल जून में 2019 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि फैंस जल्द उनको मैदान पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/318HZFq

IPL के लिए फिर से BCCI के कमेंट्री पैनल में जगह चाहते हैं संजय मांजरेकर, खत लिख जताया अनुरोध

Snajay Manjrekar Image Source : TWITTER

पिछले साल हुए आईसीसी विश्वकप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार पर विवादित कमेंट करने और फिर टीम इंडिया के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर भी बेबाक बयान देने के कारण संजय मांजरेकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दया था। हलांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के कमेंट्री पैनल में संजय का नाम नहीं था। इस तरह अपने किए पर पछतावा जताते हुए संजय ने एक बार फिर बोर्ड से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें कमेंट्री पैनल में जगह दे। इस बार वो सभी गाइड लाइन्स का पालन करेंगे। 

दरअसल, संजय आगामी आईपीएल 2020 टूर्नामेंट में कमेंट्री करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने बोर्ड को एक खत भी लिखा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय मांजरेकर ने बोर्ड को एक खत लिखा है और वादा किया है कि वह आगे से सभी गाइडलाइन्स का पालन करेंगे। यह बीसीसीआई को उनके द्वारा लिखा गया दूसरा ईमेल है।

संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई को भेजी अपनी ईमेल में लिखा है, ''बीसीसीआई के आदरणीय सदस्यों, उम्मीद है आप सब ठीक होंगे। आपको पहले ही मेरा ईमेल मिल चुका है, जिसमें मैंने बतौर कमेंटेटेर अपनी पोजिशन के बारे में लिखा है। आईपीएल की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब बीसीसीआई।टीवी जल्द ही कमेंट्री पैनल का चुनाव करेगा। मुझे आपके द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने में खुशी होगी। हम सब इस बात पर काम कर रहे हैं कि आपकी जरूरत क्या है। पिछली बार शायद इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं थी। धन्यवाद, सादर।''

बता दें की संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा को 'बिट्स एंड पिसेस' वाला खिलाड़ी बोल दिया था। जिसके चलते वो विवादों से घिर गए थे। जिस पर जडेजा भी खासा नाराज हुए थे और उन्होंने मांजरेकर को सोशल मीडिया पर माकूल जवाब दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान हर्षा भोगले पर कमेंट पास किया थ। जिसके कारण भी वो विवादों में घिर गए थे। ऐसे में अब बीसीसीआई उन्हें आईपीएल के कमेंट्री पैनल में शामिल करता है कि नहीं इस पर भी नजरें होंगी। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hVPru7

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया होंगे BCCI के सचिव, इस तारीख को SGM की बैठक में लगेगी मुहर

जय शाह की जगह बीसीसीआई को देवजीत सैकिया के रूप में नया सचिव मिलने वाला है। वह 12 जनवरी को निर्विरोध चुने जाएंगे, क्योंकि सचिव पद के लिए सिर्...