ब्रिसबेन। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी अमेरिकी ओपन से हट गई हैं क्योंकि वह कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा करके जोखिम नहीं उठाना चाहतीं। 24 साल की ऑस्ट्रेलियाई बार्टी वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से हटने वाली अब तक की सबसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ी है।
बार्टी ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस को ईमेल से भेजे बयान में कहा, ‘‘मेरी टीम और मैंने फैसला किया है हम वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन और अमेरिकी ओपन के लिए इस साल यात्रा नहीं करेंगे।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे ये दोनों प्रतियोगिताएं पसंद हैं इसलिए यह मुश्किल फैसला था लेकिन कोविड-19 के कारण अब भी काफी जोखिम है और मैं अपनी टीम और स्वयं को इस स्थिति में डालने को लेकर सहज नहीं हूं।’’
बार्टी ने अब तक फैसला नहीं किया है कि वह पिछले साल जीते फ्रेंच ओपन खिताब का बचाव करेंगी या नहीं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39Fe8Il
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अक्सर अपने बेबाक बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहते हैं। अफरीदी किसी भी मुद्दे पर निडरता से अपनी बात रखते हैं। यही कारण है कि कई बार भारत में उनकी आलोचना भी की जाती रही है लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जब उनसे पूछा गया कि विश्व क्रिकेट में वह रिकी पोटिंग और महेंद्र सिंह धोनी में किसे बेहतर कप्तान मानते हैं तो उनका जवाब कुछ इस तरह का था।
अफरीदी से यह प्रश्न ट्विटर पर एक फैंस ने पूछा था। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि वह धोनी को रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान मानते हैं। इसके पीछे अफरीदी के पुख्ता कारण भी बताया।
अफरीदी ने कहा, ''धोनी एक कप्तान के तौर पर मेरे हिसाब से पोंटिंग से बेहतर हैं। धोनी ने एक युवा टीम को अपनी कप्तानी में तैयार किया और फिर उसे आगे बढ़ाया जबकि पोंटिंग के दौर में उन्हें एक बनी मजबूत टीम मिली थी।''
I rate Dhoni a bit higher than Ponting as he developed a new team full of youngsters
आपको बता दें कि पोंटिंग और धोनी विश्व क्रिकेट में दुनिया के दो सफल कप्तानों में से एक हैं। धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े खिताब को जीतने में कामयाब रहे हैं, जिसमें टी-20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग के नेतृत्व में दो बार साल 2003 और 2007 में वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
इसके अलावा एक कप्तान के तौर पर धोनी सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। धोनी ने भारत के लिए 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 178 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 120 मैचों में उसे हार मिली। वहीं 15 मैच ड्रॉ रहे जबकि 6 मुकाबले बराबरी पर छूटा।
वहीं पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 324 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान ने उनकी टीम ने 220 मैचों में जीत दर्ज की और 77 में उसे हार मिली जबकि 13 मैच ड्रॉ रहे और 2 मुकाबले बराबरी पर छुटा था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3f6f75C
मिलान। लाजियो ने सिरी ए फुटबॉल लीग में दूसरे स्थान पर रहने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखते हुए निचली लीग में खिसक चुकी ब्रेसिया को 2-0 से हराया। काइरो इमोबाइल ने बुधवार को लाजियो की ओर से सत्र का 35वां गोल दागा जिससे उनके सत्र का शीर्ष गोल स्कोरर बनने की संभावना बढ़ गई है।
उन्होंने यूवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर चार गोल की बढ़त बना रखी है। इमोबाइल साथ ही सिरी ए सत्र में सर्वकालिक सर्वाधिक 36 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी से एक गोल दूर हैं।
यह रिकॉर्ड नापोली के गोंजालो हिगुएन के नाम दर्ज है जिन्होंने 2015-16 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इमोबाइल के अलावा जोकिन कोरिया ने टीम की ओर से दूसरा गोल दागा।
लाजियो के अटलांटा के बराबर अंक हो गए है जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान से एक स्थान पीछे है। अंतिम दौर के मुकाबले में अटलांटा का सामना इंटर मिलान से होगा जबकि लाजियो को नापोली से भिड़ना है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gfMFj1
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच साउथहैंपटन में खेले जाने वाले पहले मैच से 138 दिन के लंबे इंतजार के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच खेला गया था। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से उसके बाद कोई वनडे मुकाबला नहीं हुआ। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच ये तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला आज होगा। इसके बाद दूसरा मैच 1 अगस्त को और तीसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले एक ही मैदान पर होंगे। यह भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली पहली सीरीज है। बात इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो इंग्लैंड ने 80 प्रतिशतक मैच जीते हैं। अभी तक इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 10 मैच खेले हैं जिसमें 8 इंग्लैंड तो 1 आयरलैंड जीतने में सफल रहा है।
आइए जानते हैं इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से जुड़ी अहम जानकारी-
कब खेला जाएगा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मैच ?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला मैच 30 जुलाई 2020 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मैच?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मैच का आयोजन द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में होगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 6 बजे होगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को टीवी पर किस चैनल पर देख सकेंगे?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को टीवी पर सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Sony Six SD and Sony Six HD) पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLiv पर देख सकते हैं।
भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 150000 डॉलर इनामी लीजेंड्स आफ चेस आनलाइन टूर्नामेंट के अंतिम दौर में बुधवार को युक्रेन के वैसिल इवानचुक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो प्रतियोगिता में उनकी आठवीं हार है। आनंद नौवें स्थान पर रहे। उनके पीछे सिर्फ ग्रैंडमास्टर पीटर लेको रहे जिन्होंने अंतिम स्थान हासिल किया।
आनंद और इवानचुक के बीच चारों बाजियां ड्रॉ रही जिसके बाद नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा लेकिन वह भी 59 चाल के बाद बराबरी पर छूटा। युक्रेन का खिलाड़ी निर्णायक बाजी में काले मोहरों के साथ खेला था इसलिए उसे विजेता घोषित किया गया।
पचास साल के आनंद सात मैच अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे। मैग्नस कार्लसन टूर पर डेब्यू करते हुए उन्होंने एकमात्र जीत बोरिस गेलफेंड के खिलाफ दर्ज की।
अन्य मैचों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने व्लादिमीर क्रैमनिक को 3-1 से हराकर शुरुआती चरण के सभी नौ मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में अब नॉर्वे के कार्लसन का सामना पीटर स्विडलर से होगा जबकि हंगरी के अनीष गिरी रूस के इयान नेपोमनियाची से भिड़ेंगे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/336M7rV
Lewis Hamilton has always drawn energy from the big crowds that support him at Silverstone, but this year's event will be run behind closed doors in front of empty grandstands.
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hM7RNW