Reality Of Sports

Wednesday, 1 July 2020

West Indies Cricket's "Founding Father" Everton Weekes Dies, Aged 95

Everton Weekes, the last of the famed West Indies 'Three Ws', died on Wednesday at the age of 95 and was hailed as "a founding father" of the sport in the Caribbean.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2C1Mpoo

BCCI To Decide On Chinese Sponsorship In IPL With "Best Interest Of Cricket, Country" In Mind: Report

The BCCI's decision regarding Chinese sponsorship in the IPL will reportedly be made keeping in mind the ''best interest of cricket and country''.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38lgv2n

Vijender Singh Eyeing Pro Bout In Two-Three Months As His Promoter Restarts Action In US

Vijender Singh is hopeful of getting back into the ring in the next three months after his US-based promoter restarted bouts earlier this month.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3g7jxdo

उम्मीद है कि अगले दो तीन महीने में रिंग में फिर उतरूंगा - विजेंदर सिंह

Hopefully I will be back in the ring again in the next two-three months - Vijender Singh Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। पिछले छह महीने से रिंग से दूर भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अगले तीन महीने में रिंग में उतरने की उम्मीद है क्योंकि अमेरिका में उनके प्रमोटर ने इस महीने की शुरूआत में मुकाबले शुरू कर दिये हैं। बॉब एरम के टॉप रैंक प्रमोशंस के साथ 2018 में हरार करने वाले विजेंदर ने आखिरी मुकाबला नवंबर 2019 में खेला था जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामू को मात देकर पेशेवर सर्किट पर अपना अपराजेय रिकार्ड कायम रखा था। 

बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने बताया कि टॉप रैंक से उनकी बात हुई है और अक्टूबर तक वह रिंग में लौट आयेंगे। उन्होंने कहा,‘‘यह भारत के बाहर ही होगा क्योंकि यहां तब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण लगी पाबंदियां खत्म होने की उम्मीद कम है। उम्मीद है कि अगले दो तीन महीने में रिंग में फिर उतरूंगा।’’ 

कोरोना महामारी से बदलते परिदृश्य पर उन्होंने कहा कि कुछ समय तक दर्शकों को बिल्कुल दूर रखना चाहिये। उन्होंने कहा,‘‘सबसे पहले तो हड़बड़ी मचाने की जरूरत नहीं है। दूसरी बात यह है कि दर्शकों को बिल्कुल दूर रखा जाये क्योंकि सुरक्षा सर्वोपरि है। महामारी के फैलाव को रोकना सबसे जरूरी है।’’ 

ये भी पढ़ें - हॉकी इंडिया ने कोचों के रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन जमा करने की ओपन व्यवस्था शुरू की

भारत में खेलों की बहाली उन्हें कब होती नजर आती है, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी कहना मुश्किल है। 

उन्होंने कहा,‘‘भारत के बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता। पता नहीं कब हालात कैसे होंगे। मैं अनुरोध करूंगा कि खेलों की बहाली का फैसला काफी सावधानी के साथ लिया जाये।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NLpz7u

एशियन कप 2027 की मेजबानी के लिए भारत ने भी पेश की अपनी दावेदारी

india football Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL

भारत ने एशियन कप 2027 फुटबॉल की मेजबानी के लिये दावेदारी की है। एशियाई फुटबॉल महासंघ ने बताया कि भारत समेत पांच देश मेजबानी की दौड़ में हैं। भारत के अलावा ईरान, कतर, सउदी अरब और उजबेकिस्तान भी मेजबानी का दावा पेश कर चुके हैं। 

एएफसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ एएफसी अब सभी दावेदार संघों के साथ काम करेगी । तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद एएफसी एशियन कप के 19वें संस्करण के मेजबान का ऐलान 2021 में किया जायेगा।’’ 

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने पांचों सदस्य देशों को एशियन कप की मेजबानी में रूचि दिखाने के लिये धन्यवाद दिया है। इन पांच देशों में से दो पहले भी 1956 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके हैं।

गत चैम्पियन कतर में 1988 और 2011 में यह टूर्नामेंट खेला गया था जबकि ईरान 1968 और 1976 में मेजबान रह चुका है। वह अपनी मेजबानी में दोनों बार खिताब जीतने वाला एशियाई फुटबॉल के इतिहास में एकमात्र देश है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZsAatc

हॉकी इंडिया ने कोचों के रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन जमा करने की ओपन व्यवस्था शुरू की

Hockey India launches open system for submitting applications for registration of coaches Image Source : TWITTER: @THEHOCKEYINDIA

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने अपने कोचों और तकनीकी अधिकारियों के रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन जमा करने की ओपन व्यवस्था बुधवार को शुरू की। इसके तहत संभावित कोच और तकनीकी अधिकारी अपने आवेदन हॉकी इंडिया की पंजीकृत सदस्य ईकाई (आरएमयू) से मंजूरी के लिये सोशल मीडिया पर एक ओपन लिंक के जरिये ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 

आवेदन जमा होने पर उसे आरएमयू से मंजूरी लेनी होगी। 

उससे मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय महासंघ से अंतिम मंजूरी लेनी होगी। 

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा,‘‘इस व्यवस्था से उन सभी को मदद मिलेगी जो कोच या तकनीकी अधिकारी बनना चाहते हैं।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2VxfkaQ

केएल राहुल ने पोस्ट की कॉफी पीते एक तस्वीर, विराट कोहली ने कर दिया ट्रोल

KL Rahul posted a picture of him drinking coffee, Virat Kohli trolled him Image Source : GETTY IMAGES

हाल ही में भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर कॉफी को लेकर मजाकर करते हुए देखा गया। दरअसल, कुछ दिनों पहले केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक कॉफी पीते हुए तस्वीर को पोस्ट किया था। जिस पर विराट कोहली ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर दिया।

View this post on Instagram

Coffee >>

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl) on

इस तस्वीर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा 'कप गंदा है।'

राहुल ने कोहली के इस कमेंट का तुरंत जवाब देते हुए लिखा 'लेकिन दिल साफ है।'

KL Rahul posted a picture of him drinking coffee, Virat Kohli trolled him

KL Rahul posted a picture of him drinking coffee, Virat Kohli trolled him

कोहली के इस कमेंट के बाद क्रिकेट फैन्स ने केएल राहुल को 2019 में हुए कॉफी विद करण विवाद की याद दिला दी। बता दें, साल 2019 में केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस शो पर सेक्सिस्ट टिप्पणियों की वजह से फंस गए थे। इस वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया था और बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भारत बुला लिया था। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने माफी मांग ली थी।

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड को है भरोसा, कप्तान के रूप में बेहतर साबित होंगे स्टोक्स

उल्लेखनीय है, कोरोनावायरस के कहर की वजह से टीम इंडिया मार्च से ही क्रिकेट से दूर है। कई देशों ने अपने यहां खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को बहाल कर दिया है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। 

कोरोनावायरस के कहर से पहले केएल राहुल को टीम इंडिया ने विकेट कीपिंग और वनडे क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने की नई जिम्मेदारी सौंपी थी। ऋषभ पंत के विकेट कीपिंग में फ्लॉप होने के बाद राहुल टीम इंडिया की उम्मीदों पर खड़े उतरे और उन्होंने दोनों ही जगह लाजवाब प्रदर्शन किया।

भारत को इस साल के अंत में अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां केएल राहुल से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

ये भी पढ़ें - MS Dhoni को अगले 10 साल और क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे पर एक मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) मेलबर्न में खेला जाना है जिस पर अभी से ही खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ने के कारण पेशेवर खेल गतिविधियों की वापसी मुश्किल हो गयी है। विक्टोरिया में एक ही दिन में 75 नये मामले मिले जिसके बाद क्वीन्सलैंड राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा को बंद कर दिया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZELOBB

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...