Reality Of Sports

Saturday, 27 June 2020

"Lot Of People Are Mistaken": Irfan Pathan Reveals What Makes Rohit Sharma A Successful Captain

Irfan Pathan compared Rohit Sharma with domestic batting stalwart Wasim Jaffer to further elaborate his point.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/385vH3G

Jack Leach Wants To Be Remembered For His Bowling, Not Just Headingley Heroics

Jack Leach said he prides himself on his bowling and wants to be remembered for bowling opposition teams out on the last day of a Test match.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2AfxFC8

MS Dhoni का नया लुक देखकर हैरान हुए फैन्स, आपने देखा क्या?

MS Dhoni New Look Viral On Social Media IPL 2020 Chennai Super Kings Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने परिवार के साथ रांची के फॉर्म हाउस पर समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान धोनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें वह कई बार अपनी बेटी जीवा के साथ खेलते नजर आए तो कभी बाइक चलाते हुए। सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले एमएस धोनी का नया लुक सामने आया है जिसको देखकर फैन्स हैरान हो गए हैं।

धोनी रैना टीम नामक ट्विटर अकाउंट द्वारा धोनी के इस नए लुक की तस्वीर पोस्ट की गई है। नए लुक में धोनी ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई हुई है, वहीं बाल उन्होंने छोटे रखे हैं। धोनी का यह लुक कई फैन्स को पसंद आया है तो कई फैन्स ने उन्होंने लुक वापस बदलने की सलाह दी है।

देखें कमेंट्स- 

ये भी पढ़ें - क्यों आईपीएल में फेल हो जाती है विराट कोहली की कप्तानी? पार्थिव पटेल ने दिया जवाब

उल्लेखनीय है, हाल ही में धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह अपने फॉर्म हाउस पर ओर्गैनिक खेती करते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी.भक्त नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में धोनी अपने फॉर्महाउस पर ऑर्गेनिक खेती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान धोनी ने ट्रैक्टर भी चलाया जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदा था।

उल्लेखनीय है, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद धोनी ने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने धोनी को नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है। धोनी आईपीएल 2020 के जरिए टीम में वापसी करने के लिए खूब मेहनत कर रहे थे, लेकिन कोरोनावायरस ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। अब बीसीसीआई के नजरें अक्टूबर-नवंबर वाली विंडो पर है। इस विंडो में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए इसपर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अगर कोविड-19 की वजह से अगले महीने होने वाली मीटिंग में आईसीसी इस टूर्नामेंट को रद्द करती है या फिर आगे के लिए स्थगित करती है तो बीसीसीआई उन्हीं तारीखों पर आईपीएल का आयोजन करवा सकता है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eGlm0A

स्पिन गेंदबाज की पहचान के साथ क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं जैक लीच

Jack Leach Image Source : GETTY IMAGE

इंग्लैंड क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी जैक लीच का कहना है कि जब वह इस खेल से संन्यास लें तो उनकी पहचान एक स्पिन गेंदबाज के रूप में हो, क्योंकि टीम में उनका चयन एक गेंदबाज के रूप में हुआ है। जैक लीच को आज भी एशेज सीरीज के हेडिंग्ले टेस्ट के लिए याद किया जाता है जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स के साथ मिलकर आखिरी विकेट लिए मैच जिताउ साझेदारी की थी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बात करते हुए लीच ने कहा, ''मैं अपनी गेंदबाजी की वजह से खुद पर गर्व महसूस करता हूं। मुझे मेरी गेंदबाजी के कारण टीम में चुना गया है। ऐसे में जब मैं आखिरी बार क्रिकेट खेलूं तो मेरी चाहत है कि लोग मुझे मेरी गेंदबाजी की वजह से जाने लेकिन लोग अभी भी हेडिंग्ले टेस्ट के लिए मुझे याद करते हैं, हालांकि लोगों के लिए मुश्किल है कि वह उसे भुला सके।''

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के कप्तान अजहर का मानना, इंग्लैंड को उसी के घर में हरा सकती है हमारी टीम

उन्होंने कहा, ''मैं कभी-कभी बहुत अधिक सोचने लगता हूं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस बेहतरीन पल को याद करता हूं कि उस मैच में मैंने किस तरह अपना ध्यान अपने खेल पर लगाया था लेकिन स्टोक्स और उस मैच से बाहर के निकलकर मैं उसी तरह का ध्यान अपनी गेंदबाजी पर लगाना चाहता हूं और उसे अधिक बेहतर बनाना चाहता हूं।''

29 साल के इस स्पिनर ने इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 34 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया है और 220 रन बना चुके हैं जिसमें आयरलैंड के खिलाफ उनकी 92 रनों की पारी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-  मैदान के अंदर कुंबले बेहद आक्रामक जबकि बाहर बिल्कुल उलट थे : ओझा

इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह को लेकर उन्होंने कहा, ''एशेज सीरीज के उस पारी की वजह मुझे जरूर कुछ फायदा हुआ है और टीम में बने रहने में मदद मिली है जो थोड़ा अजीब है लेकिन मुझे अगर लंबे समय तक नेशनल टीम के लिए खेलना है तो उसके लिए मुझे गेंदबाजी में खुद को साबित करना होगा, तभी ऐसा संभव हो सकता है।''

आपको बता दें कि लीच को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया। हालांकि अंतिम 11 में जगह बनाना लीच के लिए आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उनके अलावा टीम में मोइन अली, अमर विर्दी और मैट पार्किनसन को भी स्पिन गेंदबाज के तौर टीम में शामिल किया गया  है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण के तीन महीनें से बंद पड़े क्रिकेट आयोजन के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी। दोनों टीम के बीच 8 जुलाई से खेला जाएगा और इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी नहीं रहेगी। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2VrR1ev

La Liga : आखिरी मिनटों में गोल कर सेल्टा विगो ने बार्सिलोना को बराबरी पर रोका

Celta Vigo held Barcelona on par with a goal in the last minute Image Source : AP

मैड्रिड। बार्सिलोना की ला लीगा के शीर्ष पर रीयाल मैड्रिड से आगे रहने की उम्मीदों को झटका लगा जब सेल्टा विगो ने अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत उसे बराबरी पर रोका दिया। सेल्टा विगो ने 88वें मिनट में फ्री किक पर इयागो अस्पास के गोल से स्कोर 2-2 किया जिससे मैड्रिड के एकल बढ़त बनाने का रास्ता साफ हो गया। बार्सिलोना ने मैड्रिड पर अभी एक अंक की बढ़त बना रखी है। 

मैड्रिड के पास हालांकि रविवार को एकल बढ़त बनाने का मौका होगा जब टीम अंतिम स्थान पर चल रहे एस्पानयोल से भिड़ेगी। इस ड्रॉ से सेल्टा विगो ने रेलीगेट होने के खतरे को काफी हद तक टाल दिया है। टीम ने रेलीगेशन के खतरे में चल रही टीमों पर न्यूनतम आठ अंकों की बढ़त बना रखी है। बार्सिलोना की ओर से दोनों गोल लुई सुआरेज ने दागे। 

उन्होंने 20वें मिनट में लियोनल मेस्सी के पास पर हैडर से गोल दागा। उन्होंने दूसरा गोल 67वें मिनट में किया। सेल्टा विगो की ओर से एक अन्य गोल 50वें मिनट में फियोदोर स्मोलोव ने दागा। 

ये भी पढ़ें - मिजोरम में जल्द ही होगा फीफा प्रमाणित फुटबॉल मैदान

मेस्सी हालांकि लगातार तीसरे मैच में देश और क्लब की ओर से 700वां करियर गोल दागने से चूक गए। एक अन्य मैच में साउल निगुएज और डिएगो कोस्टा के गोलों की मदद से तीसरे स्थान पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड ने अलावेस को 2-1 से हराया। 

एथलेटिक बिलबाओ ने भी रेलिगेशन का खतरा झेल रहे मालोर्का को 3-1 से हराकर यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद बढ़ाई।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2A9r63O

क्यों आईपीएल में फेल हो जाती है विराट कोहली की कप्तानी? पार्थिव पटेल ने दिया जवाब

Virat kohli IPL Captaincy RCB MS Dhoni Rohit Sharma Parthiv Patel Image Source : IPLT20.COM

भारत के सबसे सफल कप्तानों की गिनती में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम जरूर आता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जिताए हैं। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात देकर इतिहास रचा था, वहीं उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट रैंकिंग में कई सालों तक शीर्ष पर राज भी किया है। 

इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर कप्तानी कर जीत दिलाई है। रोहित ने भारत को निदहास ट्रॉफी और एशिया कप जैसे कई बड़े टूर्नामेंट भी जिताए हैं, वहीं आईपीएल में रोहित ने मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन भी बनाया हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अब इन तीनों खिलाड़ियों की कप्तानी में अंतर बताया है। बता दें, पार्थिव आईपीएल में तीनों कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं।

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पार्थिव ने कहा "धोनी को पता है कि किस खिलाड़ी में कितनी क्षमता है और उसमें से कितना निकालना है। तो हम बात करते हैं ना अपना 100 प्रतिशत दो, तो हर किसी का अपना 100 प्रतिशतक अलग-अलग होता है। धोनी को पता है कि किस खिलाड़ी का 100 प्रतिशतक क्या है और वह उसे निकाल लेते हैं। धोनी खिलाड़ियों को उनके स्टाइल में खेलने की आजादी देते हैं।"

ये भी पढ़ें - ये है विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

रोहित की कप्तानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा "रोहित प्लानिंग अच्छी करता है। वह गेंदबाजों की मीटिंग में भी पूरी तरह से शामिल रहता है। उसे जो भी जानकारी मिलती है उसे कैसे इस्तेमाल करना है, किसी खिलाड़ी को कैसे इस्तेमाल करना है उसमें रोहित मास्टर है। 2014 से लेकर अब तक रोहित ने अपनी कप्तानी में काफी सुधार किया है। मैन मैनेजमेंट में रोहित और धोनी काफी अच्छे हैं।" 

कोहली के बारे में उन्होंने कहा "विराट अलग तरह के कप्तान हैं। वह हमेशा आगे से टीम को लीड करते हैं और वह हमेशा आक्रामक रूप में रहते हैं, जो उनका स्टाइल है। धोनी और रोहित हमेशा ड्रेसिंग रूम को शांत रखते हैं, वहीं विराट कोहली चाहते हैं सब तैयार रहें और अपनी आप को पुश करते रहें।"

टीम इंडिया और आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी की तुलना करते हुए पार्थिव ने कहा "आपके पास कौन से खिलाड़ी है इससे भी फर्क पड़ जाता है। जैसे विराट भारतीय टीम की कप्तानी करेगा तो आप उसको अलग तरह से कप्तानी करते हुए देखेंगे क्योंकि उसके पास बुमराह और शमी जैसे गेंदबाज हैं। तब वह हमेशा विकेट के बारे में सोचता है, लेकिन जब आरसीबी के लिए खेलता है तो वह अपने खिलाड़ियों में से कितना निकाल सकता है उस पर ध्यान देता है। किस मैदान पर खेल रहा है इससे भी फर्क पड़ता है। इस वजह से विराट कोहली टीम इंडिया के लिए आक्रामक कप्तानी करता है और आरसीबी की कप्तानी करते हुए वो डिफेंसिव हो जाता है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3g8Vs63

Pakistan Team Made Pact To Keep Up Fitness Levels During Lockdown: Azhar Ali

Azhar Ali said that the Pakistan players were in touch with each other on a WhatsApp group during the lockdown and made a pact to keep their fitness intact.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/31mhmyi

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...