Reality Of Sports

Saturday, 20 June 2020

मार्नस लाबुशैन ने ग्लामोर्गन के साथ 2022 तक बढ़ाया अपना करार

Marnus Labuschagne Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशैन ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट क्लब ग्लामोर्गन के साथ अपने करार को 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। लाबुशैन ने पहले काउंटी के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन कोविड़-19 के कारण काउंटी सीजन टाल दिया गया और ऐसी स्थिति में फैसला लिया गया है कि वह 2020 सीजन के लिए वेल्स नहीं आएंगे।

क्लब के साथ करार बढ़ाने पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "एक साल के लिए करार बढ़ाने का फैसला आसान था। मैं 2020 सीजन में ग्लामोर्गन नहीं जा रहा था। मेरा क्लब के साथ पहला साल काफी अच्छा रहा था और इसलिए मैं अगले कुछ साल के लिए क्लब के साथ करार कर खुश हूं।"

2019 में लाबुशैन ने काउंटी चैम्यिनशिप के लिए 1114 रन बनाए थे जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका औसत 65 का रहा था।

काउंटी के क्रिकेट निदेशक मार्क वैलेस ने कहा, "क्लब के साथ करार बढ़ाने में लाबुशैन ने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और यह उनके चरित्र के बारे में बताता है। वह क्रिकेट को प्यार करते हैं और उनका जोश काफी शानदार है। वह टीम में बेहतरीन ऊर्जा लेकर आते हैं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/312QHqa

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नफीस इकबाल हुए कोरोना संक्रमित

Nafees Iqbal Image Source : GETTY

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के बड़े भाई नफीस इकबाल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है। नफीस इकबाल ने 2003 में बांग्लादेश के लिये डेब्यू किया था लेकिन 2006 के बाद राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गये। 

‘द डेली स्टार’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नफीस ने खुद पुष्टि की है कि वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और इस समय वह चटगांव में घर में अलग रह रहे हैं। 

चौंतीस साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिये 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले। पिछले महीने बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अश्फिकुर रहमान कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे। 

पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, तौफिक उमर और जफर सरफराज भी इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hK3nrP

पुरुष टी-20 विश्व कप के स्थगन का असर महिला विश्व कप पर पड़ सकता है : एलिसा पैरी

Ellyse Perry Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी एलिसा पैरी का मानना है कि अगर इस साल होने वाला पुरुष टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो इसका असर अगले साल होने वाले महिला विश्व कप पर पड़ सकता है। टी-20 विश्व कप का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

वहीं महिला वनडे विश्व कप अगले साल छह फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाना है और ऐसी खबरें हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन तारीखों का इस्तेमाल टी-20 विश्व कप को कराने के लिए कर सकती है।

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने पैरी के हवाले से लिखा है, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि पुरुष टी-20 विश्व कप कब होना है। इसका असर महिला विश्व कप पर पड़ेगा।"

उन्होंने कहा, "अगर पुरुष विश्व कप स्थगित होता है तो विश्व स्तर के टूर्नामेंट्स एक ही समय कराना काफी मुश्किल होगा।"

पैरी ने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह के टूर्नामेंट्स एक साथ नहीं खेले जा सकते हैं। चीजें किस तरह से होंगी इसे लेकर कुछ भी कहना काफी मुश्किल है। जिस तरह से चीजें चल रही हैं उन्हें देखते हुए विश्व कप की संभावना नहीं लग रही है।"

भारत को 2021 में ही टी-20 विश्व कप के अगले संस्करण की मेजबानी करनी है।

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37MVJZu

Harbhajan Singh Shares Video Of "Very Simple Exercise", Fans Ask For A Demo. Watch

Harbhajan Singh took to Twitter to share a hilarious video to help his fans stay fit and boost their immunity.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2V2Bl13

Fans Troll Yuvraj Singh After His "Best Club In The World" Reply To Kevin Pietersen

Yuvraj Singh, responding to Kevin Pietersen's tweet, claimed that Manchester United are the best club in the world.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2V2uZ1F

सरफराज अहमद ने बताया गिलक्रिस्ट और धोनी में से कौन हैं सबसे बेहतर विकेटकीपर

 Adam Gilchrist and MS Dhoni Image Source : GETTY

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने एक इंटरव्यू में बताया कि महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से कौन सबसे बेहतर विकेटकीपर हैं। क्रिकट्रेकर के साथ बातचीत में सरफराज ने बताया कि वह भारत के पूर्व कप्तान धोनी को गिलक्रिस्ट से एक बेहतर विकेटकीपर मानते हैं।

इस दौरान सरफराज ने कहा कि धोनी ने जो भारतीय टीम के लिए सफलता हासिल की है उससे देखते हुए एक विकेटकीपर के तौर पर वह एडम गिलक्रिस्ट से कही आगे हैं। 

यह भी देखें-  सौरव गांगुली के घर पहुंचा कोरोना, परिवार के इतने लोग हुए संक्रमित !

हालांकि विकेटकीपर के तौर पर धोनी दुनिया में सबसे अधिक बल्लेबाजों को आउट कराने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। धोनी विकेट के पीछे कुल 829 शिकार किए हैं। वहीं गिलक्रिस्ट ने 905 खिलाड़ियों को आउट कराया है जबकि इस मामले में सबसे पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर हैं जिन्होंने विकेट के पीछे 998 शिकार किए हैं।

हालांकि इस दौरान सरफराज ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर भी अपनी बात रखी। सरफराज ने कहा, ''भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट को खूब पसंद किया जाता है। यही कारण है कि यह दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती है मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है।''

सरफराज ने कहा, ''क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों मैच के बाद खूब बातचीत करते हैं। मैंने तो कई बार देखा है कि वह साथ बैठ कर खाना खाते हैं।''

यह भी पढ़ें-  भारत-चीन टकराव के मद्देनजर IPL स्पांसरशिप डील की करेगा समीक्षा

हालांकि इस दौरान सरफराज ने दोनों मुल्कों के बीच राजनीतिक तनाव को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के साथ कोई भी बायलेटरल सीरीज नहीं खेले हैं। इसके साथ ही सरफराज ने अपील की है कि दोनों देशों के बीच एक बार फिर से क्रिकेट मैच को बहाल किया जना चाहिए।

आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद सरफराज से टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। इसके साथ ही उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम में मौका दिया गया है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YhRt0X

सौरव गांगुली के घर पहुंचा कोरोना, परिवार के इतने लोग हुए संक्रमित !

Sourav Ganguly Image Source : AP

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार के कुछ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी है। दरअसल सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी और उनके सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

परिवार के सदस्यों के अलावा उनके घर की एक नौकरानी भी कोरोना से संक्रमित पाईं गई हैं। इन सभी का इलाज फिलहाल कोलकाता के एक निजी नर्सिंग होम में चल रही है। राहत की बात यह है कि यह सब खतरे से बाहर से हैं और उनके हालात स्थिर हैं।

वहीं बंगाल के पूर्व रणजी क्रिकेटर और राज्य क्रिकेट के संघ के मौजूदा अध्यक्ष स्नेहाशीष ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन एतिहात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

हालांकि इसके अलावा सौरव गांगुली के घर के किसी अन्य सदस्य की कोरोना संक्रमित होने की खबर नहीं आई है। 

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार को इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का फिर से टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही इन अस्पताल में रखने या फिर घर दिए जाने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AIyEel

दिव्या देशमुख ने जीता शतरंज वर्ल्ड कप का खिताब, पूर्व कोच ने तुंरत कर दी उनकी धोनी से तुलना

दिव्या देशमुख को दिग्गज खिलाड़ियों से सजी महिला विश्व कप 2025 में सिर्फ इस उम्मीद के साथ आई थी कि वह भविष्य में ग्रैंडमास्टर बनने की अपनी या...