Reality Of Sports

Friday, 19 June 2020

वकार यूनिस ने WC19 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के इस फैसले को बताया मूर्खतापूर्ण

Waqar Younis calls Pakistan's decision against India in WC19 silly Image Source : GETTY IMAGES

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड जारी है। वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान को 7वीं बार मात देकर जीत का रिकॉर्ड अटूट रखा। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच को खेले हुए अब एक साल का समय हो गया है, लेकिन पाकिस्तान अभी भी हार को नहीं भुला पा रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनिस ने हाल ही में इस मैच का विश्लेषण करते हुए पाकिस्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को मूर्खतापूर्ण बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय बल्लेबाजों को कम आंकना गलत फैसला था।

वकार ने ‘ग्लोफैंस’ के आधिकारिक ट्विटर हैडल से कहा कि पाकिस्तान को लगा था कि वह पहले गेंदबाजी कर भारतीय शीर्षक्रम को सस्ते में निपटा देगा जिससे भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन भारत के पास शीर्षक्रम में शानदार बल्लेबाज थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है पाकिस्तान ने उस मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी का करने का गलत फैसला कर लिया था। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि शुरूआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और टीम भारत के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज कर दबाव बना लेगी।’’ 

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ भारत के पास शानदार सलामी बल्लेबाज थे। पिच और परिस्थितियों ने भी तेज गेंदबाजों का साथ नहीं दिया और भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जिसे हासिल करना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल हो गया।’’ 

ये भी पढ़ें - जब पुजारा ने टेस्ट मैच में खेली थी 525 गेंदे तो थक गए थे सभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंद में 140 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बनाने दिये। 

वकार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है टॉस जीतकर पाकिस्तान का गेंदबाजी करना मूर्खतापूर्ण फैसला था। उस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर के साथ दबाव बनाना चाहिये था। उस दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और भारत का प्रदर्शन कमाल का था।’’ 

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की सातवीं जीत थी जबकि पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा है। विश्व कप में भारत पाकिस्तान के मैचों का जिक्र करते हुए वकार ने 2003 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर की पारी को सर्वश्रेष्ठ करार दिया। दक्षिण अफ्रीका में खेले गये इस मैच में 274 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने ताबड़तोड करिश्माई बल्लेबाजी की लेकिन शतक से दो रन से चूक गये। भारत ने इस मैच को छह विकेट से जीता था। 

ये भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने पर मोहम्मद शमी ने खुद को बताया भाग्यशाली

मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के प्रशंसक सुधीर कुमार चौधरी के सवाल पर सचिन कि विशेष पारी के बारे मे बताते हुए वकार ने कहा, "2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की पारी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। हमारी टीम में अनुभवी गेंदबाज थी और भारत दबाव में था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ शायद आप सचिन से इस बारे में पूछेंगे तो वे भी यही बात कह सकते हैं, कि यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। जिस तरह से उन्होंने शोएब अख्तर, वसीम अकरम और मेरे ऊपर दबाव बनाया और जिस तरह से आक्रमण किया और तेजी से रन बटोरे, मुझे लगता है कि यह अद्भुत पारी थी।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/319524H

मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है - एलिस पैरी

I think Cricket Australia is ready for female CEO - Ellyse Perry Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी एलिसा पैरी ने कहा है कि उनका देश महिला सीईओ के लिए तैयार है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को निक हॉक्ले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोषित (सीईओ) नियुक्त किया है। उन्हें केविन रोबटर्स के पदस से इस्तीफा देने के बाद यह पद मिला है। रोबटर्स को कोविड-19 के मुश्किल समय में उनके द्वारा लिए गए फैसलों के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही थीं।

पैरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉल पर संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला सीईओ के लिए तैयार है।"

पैरी के मुताबिक, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की मुखिया क्रिस्टिना मैथ्यूज इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें - जब कुलदीप यादव को मिली थी टेस्ट कैप, तो कुछ ऐसा कर रहे थे महसूस

उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि क्रिस के साथ बात आखिरी राउंड है। मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी नया है। सीए में कई महिलाएं उच्च पद पर काम कर रही हैं। बेलिंदा क्लार्क और स्टीफ बेलट्रेम उनमें कुछ नाम हैं।"

उन्होंने कहा, "हम जिस तरीके से काम करते हैं उसमें उनका रोल काफी अहम है।"

वहीं द आस्ट्रेलियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सीए ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को सीईओ पद के लिए आवेदन देने को कहा है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2V0OBTQ

Italian Government Agrees To "Soft' Quarantine Before Serie A Return

Italian Health Minister Roberto Speranza gave the green light to a "soft" quarantine, meaning that if a positive case is discovered only the infected person will be isolated.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Ndma0E

Waqar Younis Says "India Was Way Too Good" In 2019 World Cup Match Against Pakistan

Waqar Younis feels it was a "silly mistake" to ask India to bat after winning the toss in the 2019 World Cup match.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37F2i02

जब कुलदीप यादव को मिली थी टेस्ट कैप, तो कुछ ऐसा कर रहे थे महसूस

When Kuldeep Yadav got test cap, he felt like This Image Source : GETTY IMAGES

हर युवा क्रिकेटर का सपना होता है वो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने। जब उसे यह मौका मिलता है तो वह स्तब्ध हो जाता है। ऐसा ही कुछ भारतीय जादुई स्पिनर कुलदीप यादव के साथ हुआ। कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। जब उन्हें टेस्ट की कैप मिली थी तो वह निशब्द हो गए थे। कुलदीप यादव ने अभी तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट के बारे में कुलदीप यादव ने अपनी टीम के साथी मयंक अग्रवाल से बात की। अग्रवाल के शो 'ओपन नेट्स विद मयंक' पर बात करते हुए कहा, "जब मुझे टेस्ट कैप मिली थी तो मैं निशब्द हो गया था। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है और दूसरे गोल क्या बोल रहे हैं क्योंकि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल था।"

चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "मुझे याद है कि मेरा पहला टेस्ट विकेट डेविड वॉर्नर था। मैं काफी भावुक हो गया था क्योंकि टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और पहले ही दिन मुझे विकेट मिल गया था। यह सोने पर सुहागा जैसा था। इसलिए मैं और भावुक हो गया था।".

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने की इस शख्स की तारीफ, बेटे की मौत के बाद भर रहा है मुंबई की सड़कों के गड्ढे

इस मैच में कुलदीप ने चार विकेट लिए थे। भारत ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया था। कुलदीप ने अपनी दूसरी वनडे हैट्रिक के बारे में भी बात की जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ली थी।

उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि थी। विश्व कप के बाद लंबे अरसे के बाद हम लोग खेल रहे थे क्योंकि या तो मैं खेलता था या युजवेंद्र चहल। इसलिए मैं टीम में वापसी कर रहा था।"

कुलदीप ने इस हैट्रिक में शाई होप, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ के विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास था कि मैं हैट्रिक ले सकूंगा क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाज खेल रहे थे। यह हैट्रिक हमेशा से मेरे लिए सबसे विशेष रहेगी।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UZvHgf

वीवीएस लक्ष्मण ने की इस शख्स की तारीफ, बेटे की मौत के बाद भर रहा है मुंबई की सड़कों के गड्ढे

VVS Laxman praised this person, Mumbai's roads are filling up after son's death Image Source : @VVSLAXMAN281/PTI

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां अच्छा काम करने वाले को जमकर तारीफ मिलती है, वहीं कुछ बुरा करने पर ट्रोल किया जाता है। जब कोई व्यक्ति अच्छा काम करता है तो बड़े-बड़े स्टार सोशल मीडिया के जरिए उसकी तारीफ करते हैं। इसी कड़ी में आज भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मुंबई में रहने वाले दादाराव बिलहोरे की तारीफ की है जो पिछले कई समय से मुंबई की सड़कों के गड्ढे भर रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मुंबई में सड़क के गड्ढे भरने वाले शख्स की तारीफ की है। इस शख्स ने सड़क में गड्ढे के कारण हुई दुघर्टना में अपने बेटे को खो दिया था। 2015 में दादाराव बिलहोरे ने अपने 16 साल के लड़के को खो दिया था। सड़क में गड्ढा होने के कारण दादाराव का बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया था। अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद दादाराव ने सड़क में गड्ढे भरने का काम शुरू किया।

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "दादाराव ने जबसे अपने 16 साल के बेटे को मुंबई में एक गड्ढे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में खोया है तब से वह सड़क के गड्ढे भर रहे हैं। जब दुख के कारण वह टूटे हुए थे, तब भी वह ब्लॉक्स, कंकड, पत्थर, फावड़ा हाथ में लिए वह हर गड्ढे को भरते हैं।"

ये भी पढ़ें - भारत-द.अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी के लिये सोमवार से अभ्यास पर लौटेगी इंग्लैंड की महिला टीम

यह पहला मौका नहीं है जब लक्ष्मण ने ऐसे किसी शख्स की तारीफ की हो, हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिाय अकाउंट पर एक 99 साल की बूढ़ी महिला की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह महिला कोरोनावायरस के कहर के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए खाना पैक करते हुए दिखाई दे रही थी।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए लक्ष्मण ने लिखा था 'मुंबई में प्रवासी कामगारों के लिए 99 साल की अम्मा को खाना तैयार करते हुए देखना बहुत ही हृदयस्पर्शी और प्रेरणादायक है। दया और उदारता के ऐसे काम सिर्फ प्यार और देखभाल में हमारे विश्वास को बढ़ाते हैं। और बताते हैं कि हम एक-दूसरे की मदद करने में सक्षम हैं। इन अद्भुत महिला को विनम्र प्रणाम।'



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fxQDmi

Yuzvendra Chahal Shares Morphed Pic Of Rohit Sharma, Fans Come Up With Hilarious Memes

Yuzvendra Chahal and Rohit Sharma share a great camaraderie on and off the field and rarely miss out on pulling each other's leg on social media.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YMmjxK

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही 2 भारतीय खिलाड़ी बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

भारतीय महिला-ए टीम को अगस्त के महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे तीन टी20, तीन वनडे और एक मल्टी डे मैच खेलना है। लेकिन अब दौरे...