Reality Of Sports

Thursday, 18 June 2020

Ravichandran Ashwin Recalls Virat Kohli's Encouraging Reaction On His Plan To Dismiss David Warner

Ravichandran Ashwin was moved by the gesture of captain Virat Kohli after he told him about his plan to dismiss Australia batsman David Warner.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3edRc4y

"Send Thousand Million Messages": Pep Guardiola Embarrassed By Treatment Of Black People

Black Lives Matter was also emblazoned on the back of shirts instead of player names.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fy0VTx

जोओ फेलिक्स के शानदार प्रदर्शन से एटेलेटिको मैड्रिड ने ओसासुना को 5-0 से हराया

Atletico Madrid Image Source : GETTY IMAGES

पुर्तगाल के 20 वर्षीय स्ट्राइकर जोओ फेलिक्स के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने बुधवार को यहां स्पेनिश लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लिगा में ओसासुना को 5-0 से करारी शिकस्त दी। 

इस जीत से एटेलिटको अंकतालिका में शीर्ष चार में शामिल हो गया और उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद भी बढ़ गयी है। एटलेटिको के अब 29 मैचों में 49 अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर काबिज सेविला से दो अंक पीछे है। 

बार्सिलोना (64 अंक) पहले और रीयाल मैड्रिड (59) दूसरे स्थान पर हैं। ओसासुना इस हार के बाद भी 11वें स्थान पर बना हुआ है। फेलिक्स ने 27वें और 56वें मिनट में गोल किये। एटलेटिको ने इसके बाद दस मिनट के अंदर तीन गोल दागे। 

उसकी तरफ से ये गोल मार्कोस लोरेंटे (79वें), अलवारो मोराता (83वें) और यानिक कारेस्को (88वें मिनट) ने किये। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dgCpVf

जानें कैसे आईपीएल 2020 पर पड़ सकता है भारत-चीन विवाद का असर?

Ipl 2020 china sponsors India-China face off galwan valley Image Source : TWITTER/IPL

गलवान वैली में पिछले काफी दिनों से भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। इस दौरान वहां खूनी झड़प भी देखने को मिली जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। इस घटना के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है और हर कोई चीनी समान का विरोध कर रहा है। हाल ही में कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें लोग चीनी समान को तोड़ते-फोड़ते नजर आए हैं। ऐसे में अब इस विवाद का असर आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग पर भी देखने को मिल सकता है।

कोरोनावायरस के कहर की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगर आने वाले कुछ समय में आईपीएल का आयोजन होता है तो उसमें भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद का असर देखने को मिल सकता है।

दरअसल, आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो है। इस कंपनी ने 2018 में 2199 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर 5 साल के लिए यह करार किया था। ऐसे में चीन के खिलाफ देश में फैले आक्रोश को देखकर लग रहा है कि लोग इसका विरोध कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं श्रीसंत, रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में आ सकते हैं नजर

हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक पत्र में यह साफ कर दिया है कि इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वहीं बीसीबीआई अध्यक्ष का मानना है कि इस साल अगर आईपीएल को बंद दरवाजे के पीछे खाली स्टेडियम में भी करना पड़े तो वह तैयार हैं।

गांगुली ने अपने इस पत्र में लिखा, ''बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रहा है जिससे कि इस साल आईपीएल के आयोजन को संभव बनाया जा सके हैं। इसमें खाली स्टेडियम में मैच करना भी शामिल है।''

आईपीएल 2020 के स्थगित होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई की नजरें उसी स्लॉट पर है। अगर टी20 वर्ल्ड कप रद्द या फिर स्थगित होता है तो बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन उन तारीखों पर करा सकती है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hGkvyX

क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं श्रीसंत, रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में आ सकते हैं नजर

Sreesanth Image Source : GETTY IMAGES

स्पॉट फिक्सिंग मामले में 7 साल के बैन के बाद केरल क्रिकेट संघ ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को राज्य के रणजी टीम में शामिल करने का मन बना लिया है। 37 साल के श्रीसंत का इसी साल सितंबर में 7 साल का बैन खत्म होगा। श्रीसंत को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान मई 2013 में दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

उस दौरान श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उनके साथ अजीत चंदीला और अंकित चव्हान की भी गिरफ्तारी हुई थी। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया था लेकिन दो साल की लंबी लड़ाई के बाद दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन्हें सभी मामलों से बरी कर दिया था। 

यह भी पढ़ें-  Champions Trophy 2017 : आज ही के दिन पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दिया था वो दर्द, जिसे भुला पाना है मुश्किल

इसके बाद साल 2018 में केरल हाई कोर्ट ने भी श्रीसंत पर लगे सभी आरोपों समाप्त कर दिया था जो कि बीसीसीआई ने लगाया था। हालांकि बीसीसीआई ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी और देश इस सर्वोच्च अदालत ने श्रीसंत को दोषी करार दिया था लेकिन बीसीसीआई के आजीवन बैन को हटाकर इसे सात साल में बदल दिया जो कि इस साल सितंबर में पूरा हो जाएगा।

वहीं केरल क्रिकेट संघ के इस फैसले के बाद श्रीसंत ने कहा, ''मैं केसीए का आभारी हूं कि वह मुझे दूसरा मौका दे रहे हैं। मैं अपनी फिटनेस को साबित करूंगा और बेहतरीन वापसी करूंगा। अब सभी तरह के विवादों को खत्म कर मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दूंगा।''

केसीए ने हाल ही में पूर्व  तेज गेंदबाद टिनू योहनन को मुख्य कोत नियुक्त किया है और केरल क्रिकेट संघ के सचिव श्रीथ नायर ने कहा कि श्रीसंत की वापसी हमारे राज्य टीम की एक धरोहर है।

कोच्ची के रहने वाले श्रीसंत क्रिकेट के मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी के साथ आक्रमक जश्न के लिए भी काफी मशहूर हैं। वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में कुल 87 विकेट ले चुके हैं। वहीं उनके नाम वनडे में 75 विकेट दर्ज है। श्रीसंत साल 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 2017 के हैंडिग्ले टेस्ट के प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं शाई होप

वहीं श्रीसंत अपने खेल के अलावा कई अन्य कारणों से भी चर्चा में रहे हैं जिसमें आईपीएल में हरभजन के साथ उनका थप्पड़ कांड भी शामिल है।

इसके अलावा श्रीसंत भारतीय टेलिविजन शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति में अपना हाथ आजमाया है। वह बीजेपी के टिकट से तिरुअंतपुरम से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/315kzCz

Wednesday, 17 June 2020

"Was Never Interested": PCB Chief Ehsan Mani Opts Out Of ICC Chairman Race

Pakistan Cricket Board chief Ehsan Mani has decided not to contest the election for the post of the ICC chairman.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3de5Wz9

कोरोनावायरस पॉजिटिव शाहिद अफरीदी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Shahid Afridi Coronavirus positive Update by Facebook Video Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है। अफरीदी का कहना है कि शुरुआती दिन उनके लिए मुश्किल थे, लेकिन समय के साथ अब उनकी सेहत में सुधार होता जा रहा है। बता दें, अफरीदी ने 13 जून को इस महामारी से संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। अफरीदी इस वायरस की चपेट में आने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर हैं।

अपने स्वास्थ्य का अपडेट अफरीदी ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दिया है। इस वीडियो में अफरीदी कहते हुए दिख रहे हैं ''मैंने यह वीडियो इसलिए बनाया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ पढ़-सुन रहा था। मैं बता दूं कि शुरुआत के 2-3 काफी सख्त थे, लेकिन जैसे दिन गुजरते गए तो मेरी सेहत में भी सुधार होता चला गया।''

अफरीदी ने आगे कहा ''इस वायरस को लेकर ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जब तक आप खुद किसी भी बीमारी से नहीं लड़ते, तब तक आप उसे हरा नहीं सकते। ये दिन मेरे लिए भी काफी मुश्किलों भरे रहे हैं।''

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ 2017 के हैंडिग्ले टेस्ट के प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं शाई होप

आइसोलेशन में रहने की वजह से अफरीदी अपने बच्चों को काफी मिस कर रहे हैं। अफरीदी ने कहा ''बीते कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे। खासतौर पर ऐतिहात के तौर पर। ऐतिहात के तौर पर मैं अपने बच्चों को प्यार नहीं कर पा रहा हूं, उन्हें सीने से नहीं लगा पा रहा हूं। खासकर छोटी बेटी को छू नहीं पा रहा हूं। इस बीमारी में ऐतिहात बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर आप महफूज हैं तभी सामने वाला भी महफूज है।''

इस महामारी के दौरान लोगों की मदद कर रहे अफरीदी को पता था कि वह इस महामारी का शिकार हो सकते हैं, इसी के साथ उन्होंने सलामती की दुआ करने वाले अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया।

अफरीदी ने कहा ''मुझे पता था कि मैं कोविड-19 का शिकार बन सकता हूं, लेकिन शुक्र है कि मुझे यह देर से हुआ। वरना मैं इतने सारे लोगों की मदद नहीं कर पाता। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। यह जानकर मुझे बहुत खुशी मिलती है कि मेरे पास पाकिस्तान में और पाकिस्तान के बाहर भी मेरे लिए प्रार्थना करने वाले बहुत सारे लोग हैं। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UYuupA

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...