Reality Of Sports

Monday, 15 June 2020

विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा : गौतम गंभीर ने बताया लिमेटिड ओवर क्रिकेट में कौन है भारत का बेस्ट बल्लेबाज

Virat kohli Or Rohit Sharma Who is Best, Gautam Gambhir Explain Image Source : BCCI.TV

भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में जहां 11 हजार से अधिक रन है, वहीं उप-कप्तान रोहित शर्मा 10 हजार रन के करीब है। पिछले काफी समय से रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए निरंतर रन बना रहे हैं जिस वजह से विराट कोहली और उनकी बल्लेबाजी में तुलना होने लगी है। अब इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी राय दी है।

गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली रोहित शर्मा से बेहतर बल्लेबाज हैं। जी हां, गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा के पास बड़े शॉट खेलने की काबलियत जरूर है, लेकिन विराट कोहली के पास स्ट्राइक रोटेट करने की काबलियत है जो उन्हें रोहित से अच्छा बल्लेबाज साबित करती है।

गंभीर ने स्टारस्पोर्ट्स के एक शो पर कहा "आप रोहित शर्मा को देख लीजिए, उनके पास विराट कोहली की तरह स्ट्राइक रोटेट करने का हुनर नहीं है। रोहित शर्मा के पास बड़े शॉट है, लेकिन इसी वजह से विराट कोहली रोहित शर्मा से ज्यादा कंसिस्टेंट हैं।"

ये भी पढ़ें - इस साल संभव नहीं टी20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा बयान

गंभीर ने इसी के साथ बताया कि क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स भी बड़े शॉट खेलते हैं, लेकिन वह विकेट के बीच में ज्यादा नहीं दौड़ते। गंभीर ने आगे कहा "क्रिस गेल के पास स्ट्राइक रोटेट करने का ये हुनर नहीं है, एबी डी विलियर्स के पास भी स्पिन गेंदबाज की हर गेंद पर  स्ट्राइक रोटेट करने का हुनर नहीं है, लेकिन विराट कोहली के पास है। तभी उनका औसत 50 से अधिक है।"

गंभीर ने आगे कहा "खिलाड़ी गेंद को छोड़ने को ज्यादा महत्व नहीं देते। अगर आप डॉट बॉल खेलते हैं तो इससे आप पर प्रेशर कम होता है। क्रिकेट में सबसे आसान चीज है चौके-छक्के लगाना क्योंकि यह जोखिम भरे शॉट होते हैं। अगर आप इसमें सफल होते हैं तो हर कोई आपको पसंद करता है और आप फेल हो जाते हैं तो आपको पवेलियन जाना पड़ सकता है। वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ही खिलाड़ी है जो हर गेंद पर स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं। यही चीज है जो विराट कोहली अच्छे से करते हैं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2N2zpkM

इस साल संभव नहीं टी20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup not possible this year, Cricket Australia made a big statement Image Source : GETTY

कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना संभव नहीं दिख रहा है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।

अर्ल  एडिंग्स  ने कहा, ''हालांकि, इस आधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट को इस साल के लिए स्थगित या रद्द नहीं किया गया है। हम कोशिश कर रहे हैं कि 16 देशों को ऑस्ट्रेलिया में लाने की, जिनमें से अधिकतर देशों में कोरोना वायरस के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि यह वास्तविकता से परे हैं या फिर यह बहुत, बहुत मुश्किल होने वाला है।''

बता दें, हाल ही में हुई आईसीसी मीटिंग में इस वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला लिया जाना था, लेकिन आईसीसी ने अब इस पर अपना फैसला अगले महीने तक के लिए टाल दिया है।

ये भी पढ़ें - केविन रॉबर्ट्स ने दिया इस्तीफा, निक हॉकले बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए मुख्य कार्यकारी

आईसीसी ने अपने बयान में कहा था, "आईसीसी बोर्ड ने आज फैसला किया है कि वो टी-20 विश्व कप-2020 और अगले साल होने वाले महिला विश्व कप को लेकर विकल्पों पर चर्चा जारी रखेंगे और अगले महीने तक जब स्थिति और साफ हो जाएंगी तो इस पर चर्चा की जाएगी।"

बयान में कहा गया है, "बोर्ड ने फैसला किया है कि वो कोविड-19 के कारण लगातार बदल रही स्थितियों की समीक्षा करना चाहेगी और अपने सभी हितधारकों जिसमें सरकार भी शामिल है, के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा करेगी कि किस तरह से टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है।"

बयान के मुताबिक, "इस रणनीति में हम लगातार स्वास्थ, सुरक्षा, क्रिकेट, साझेदार और मेजबानों की स्थिति को परखेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जो भी फैसला लिया जाए वो खेल, सदस्य और प्रशंसकों को ध्यान में रखकर लिया जाए।"

ये भी पढ़ें - सकलैन मुश्ताक ने बताया, इस मामले में विराट कोहली से आगे हैं बाबर आजम

गौरलतब है कि इससे पहले हुई मीटिंग में आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए 10 जून तक का समय माँगा था। जिसके बाद अब हुई बैठक में आईसीसी ने एक बार फिर इस फैसले को अगले महीने तक टाल दिया है। जिसमें आईसीसी टी20 विश्वकप के साथ अगले साल 2021 में होने वाले महिला टी20 विश्वकप का भविष्य भी शामिल है। 

आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने जानकारी देते हुए कहा,“कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की स्थिति अभी भी तेजी से विकसित हो रही है और इस तरह हम टूर्नामेंट के भविष्य पर कोई भी निर्णय लेने से पहले खुद को पूरा समय देना चाहते हैं। इसमें शामिल सभी लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी प्राथमिकता है और अन्य विचार भी इसमें शामिल हैं।"

साहनी ने आगे कहा, "हमें इस निर्णय लेने के लिए केवल एक मौका मिलेगा और इसे सही होने की आवश्यकता है और इस तरह हम अपने सदस्यों, प्रसारकों, भागीदारों, सरकारों और खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम एक अच्छी तरह से सटीक निर्णय लें।"

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3e9DTlM

Key UEFA Meeting To Decide On Way Forward For Suspended Champions League

The Executive Committee meeting, to be held by video conference, is set to approve the idea of a "Final Eight" in Lisbon, as widely reported by media across Europe in recent days.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2N5azRa

Mohammad Hafeez To Delay Retirement If T20 World Cup Is Postponed

Mohammad Hafeez said he will delay his retirement plans from the shortest format of the game if the ICC World T20 scheduled in Australia, later this year, is postponed.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fqQq4o

केविन रॉबर्ट्स ने दिया इस्तीफा, निक हॉकले बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए मुख्य कार्यकारी

Kevin Roberts resigns, Nick Hockley becomes new chief executive of Cricket Australia Image Source : GETTY IMAGES

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने मंगलवार को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह निक हॉकले को नियुक्त किया गया है। रॉबर्ट्स ने लगभग 20 महीने पहले बॉल टेंपरिंग कांड के बाद सदरलैंड की जगह ली थी। रॉबर्ट्स का कार्यकाल 2021 तक का था, लेकिन इस समय ऑस्ट्रेलिया बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है शायद इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। 

रॉबर्ट्स की जगह नियुक्त हुए हुए निक हॉकले वर्तमान में आईसीसी टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हैं और वह इस वर्ष के शुरू में के महिला संस्करण के टूर्नामेंट संचालन की निगरानी भी कर रहे हैं।

रॉबर्ट्स ने कहा अधिकारिक बयान में कहा,"मैं जिस खेल से प्यार करता हूं, उसका नेतृत्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के रूप में करना और उसकी सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमारे स्टाफ और खिलाड़ियों की टीम उत्कृष्ट लोग हैं, जो खेल में इतना योगदान देते हैं और हमने साथ मिलकर जो हासिल किया मुझे उस पर गर्व है।" 

ये भी पढ़ें - एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कोर्ट पर ही रोने लगे नोवाक जोकोविक, बताया ये कारण

उन्होंने आगे कहा "मैं देश भर के समुदायों में वॉलियंटर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस खेल को अपना खून-पसीना दिया। क्रिकेट समुदाय के एक आजीवन और भावुक सदस्य के रूप में मैं भविष्य में खेल को देखने के लिए उत्सुक हूं।"

रोबर्ट्स की उस समय से ही आलोचना हो रही है जब अप्रैल में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए उन्होंने हैड ऑफिस के 80 प्रतिशत स्टाफ को छुट्टी दे दी थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने रॉबर्ट्स को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद कहा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30MDEcw

एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कोर्ट पर ही रोने लगे नोवाक जोकोविक, बताया ये कारण

After defeating Alexander Zverev, Novak Djokovic started crying on the court  Image Source : GETTY IMAGES

बेलग्रेड। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक एड्रियन ओपन में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद रोने लगे। जोकोविक ने रविवार को खेले गए मैच में ज्वेरेव को मात दी लेकिन वह टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सके।

इस टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण के खत्म होने के बाद जोकोविक, ज्वेरेव और फिलिप क्राजिनोविक का जीत-हार का रिकार्ड बराबर का था, लेकिन फिलिप सर्वश्रेष्ठ गेम्स के अच्छे रिकार्ड के चलते दूसरे राउंड में पहुंच गए।

जोकोविक ने मैच के बाद कहा कि वह जीत के कारण नहीं बल्कि इस कोर्ट पर वापस आकर खेलने और इससे जुड़ी यादों के लिए रो रहे थे।

ये भी पढ़ें - भुगतान नहीं होने पर सैकड़ों फुटबॉल खिलाड़ियों ने फीफा से मांगी मदद

टेनिस डॉट कॉम के मुताबिक जोकोविक ने कहा, "मैं आज कोर्ट पर काफी भावुक हूं। बचपन की यादें ताजा हो गईं, जिसमें इस कोर्ट पर बड़े होने की यादें भी हैं। मैं यहां काफी युवा अवस्था में खेला था।"

उन्होंने कहा, "मैं काफी खुश हूं और यह आंसू खुशी के आंसू हैं। मैं जहां से आया हूं उस जगह को कुछ वापस देना चाहता हूं और अपने बचपन के बारे में सचेत रहना चाहता हूं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AI2q2y

Cricket Australia CEO Kevin Roberts Resigns, Nick Hockley Named Interim Replacement

T20 World Cup chief Nick Hockley will take over from Kevin Roberts on an interim basis while an international search is conducted for a permanent replacement.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BbIe9g

वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...