Reality Of Sports

Monday, 15 June 2020

केविन रॉबर्ट्स ने दिया इस्तीफा, निक हॉकले बने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए मुख्य कार्यकारी

Kevin Roberts resigns, Nick Hockley becomes new chief executive of Cricket Australia Image Source : GETTY IMAGES

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने मंगलवार को आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह निक हॉकले को नियुक्त किया गया है। रॉबर्ट्स ने लगभग 20 महीने पहले बॉल टेंपरिंग कांड के बाद सदरलैंड की जगह ली थी। रॉबर्ट्स का कार्यकाल 2021 तक का था, लेकिन इस समय ऑस्ट्रेलिया बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है शायद इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। 

रॉबर्ट्स की जगह नियुक्त हुए हुए निक हॉकले वर्तमान में आईसीसी टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हैं और वह इस वर्ष के शुरू में के महिला संस्करण के टूर्नामेंट संचालन की निगरानी भी कर रहे हैं।

रॉबर्ट्स ने कहा अधिकारिक बयान में कहा,"मैं जिस खेल से प्यार करता हूं, उसका नेतृत्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के रूप में करना और उसकी सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमारे स्टाफ और खिलाड़ियों की टीम उत्कृष्ट लोग हैं, जो खेल में इतना योगदान देते हैं और हमने साथ मिलकर जो हासिल किया मुझे उस पर गर्व है।" 

ये भी पढ़ें - एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कोर्ट पर ही रोने लगे नोवाक जोकोविक, बताया ये कारण

उन्होंने आगे कहा "मैं देश भर के समुदायों में वॉलियंटर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस खेल को अपना खून-पसीना दिया। क्रिकेट समुदाय के एक आजीवन और भावुक सदस्य के रूप में मैं भविष्य में खेल को देखने के लिए उत्सुक हूं।"

रोबर्ट्स की उस समय से ही आलोचना हो रही है जब अप्रैल में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए उन्होंने हैड ऑफिस के 80 प्रतिशत स्टाफ को छुट्टी दे दी थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने रॉबर्ट्स को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद कहा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30MDEcw

एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद कोर्ट पर ही रोने लगे नोवाक जोकोविक, बताया ये कारण

After defeating Alexander Zverev, Novak Djokovic started crying on the court  Image Source : GETTY IMAGES

बेलग्रेड। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक एड्रियन ओपन में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराने के बाद रोने लगे। जोकोविक ने रविवार को खेले गए मैच में ज्वेरेव को मात दी लेकिन वह टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर सके।

इस टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण के खत्म होने के बाद जोकोविक, ज्वेरेव और फिलिप क्राजिनोविक का जीत-हार का रिकार्ड बराबर का था, लेकिन फिलिप सर्वश्रेष्ठ गेम्स के अच्छे रिकार्ड के चलते दूसरे राउंड में पहुंच गए।

जोकोविक ने मैच के बाद कहा कि वह जीत के कारण नहीं बल्कि इस कोर्ट पर वापस आकर खेलने और इससे जुड़ी यादों के लिए रो रहे थे।

ये भी पढ़ें - भुगतान नहीं होने पर सैकड़ों फुटबॉल खिलाड़ियों ने फीफा से मांगी मदद

टेनिस डॉट कॉम के मुताबिक जोकोविक ने कहा, "मैं आज कोर्ट पर काफी भावुक हूं। बचपन की यादें ताजा हो गईं, जिसमें इस कोर्ट पर बड़े होने की यादें भी हैं। मैं यहां काफी युवा अवस्था में खेला था।"

उन्होंने कहा, "मैं काफी खुश हूं और यह आंसू खुशी के आंसू हैं। मैं जहां से आया हूं उस जगह को कुछ वापस देना चाहता हूं और अपने बचपन के बारे में सचेत रहना चाहता हूं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2AI2q2y

Cricket Australia CEO Kevin Roberts Resigns, Nick Hockley Named Interim Replacement

T20 World Cup chief Nick Hockley will take over from Kevin Roberts on an interim basis while an international search is conducted for a permanent replacement.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BbIe9g

सकलैन मुश्ताक ने बताया, इस मामले में विराट कोहली से आगे हैं बाबर आजम

Saqlain Mushtaq said, Babar Azam is ahead of Virat Kohli in this matter Image Source : GETTY

पाकिस्तान सीमित ओवर क्रिकेट के नए कप्तान बाबर आजम की पिछले कई समय से भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना हो रही है। बाबर लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह विराट कोहली के साथ मौजूदा क्रिकेटरों में सभी फॉर्मेट में 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। खिलाड़ी इतना बेहतरीन हो तो उसकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर से होना तो बनती ही है। इसी बीच पाकिस्तान के नए स्पिन बॉलिंग कोच सकलैन मुश्ताक ने एक ऐसी चीज के बारे में बताया है जो बाबर आजम को विराट कोहली से बेहतर बनाती है। ये चीज है बाबर आजम का शांत स्वभाव।

सकलैन ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'दोनों महान खिलाड़ी हैं। दोनों के पास शानदार तकनीक है, और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इन दोनों में रन करने की भूख और जुनून है।'

उन्होंने आगे कहा 'कोहली ज्यादा आक्रामक हैं और बाबर विनम्र हैं। स्पोर्ट साइंस जो हमें सिखाता है, उसे अगर हम देखें तो बाबर का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है।'

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए सरकार से मिली हरी झंडी

लेकिन साथ ही सकलैन ने यह भी कहा कि बाबर आजम की अभी विराट कोहली से तुलना करना गलत है क्योंकि विराट पूरे विश्व में काफी लंबे अरसे से खेल रहे हैं। सकलैन ने कहा 'लेकिन आजम और कोहली की तुलना करना गलत है क्योंकि कोहली काफी लंबे अरसे से पूरे विश्व में खेल रहे हैं।' 

 उल्लेखनीय है, हाल ही में बाबर आजम ने विराट कोहली से अपनी तुलना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था 'मेरे लिए विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं अभी उनसे काफी पीछे हूं। मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है। मैं उनके जैसा खिलाड़ी बनकर पाकिस्तान को मैच जीताना और रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं।'

ये भी पढ़ें - टी-20 विश्व कप के लिए अगले साल तक का भी इंतजार कर सकते हैं यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

इसी के साथ बाबर ने कहा कि वह दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और वह अन्य परिस्थितियों में दूसरे खिलाड़ियों को खेलता देखकर सीखते हैं।

बाबर ने कहा "हां, मैं कोशिश करता हूं और इस बात पर नजर रखता हूं कि शीर्ष खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं देखता हूं कि वो कैसा खेल रहे हैं। वे विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करते हैं, उनकी अपरोच क्या है। मैं हमेशा यह कल्पना करने की कोशिश करता हूं कि मैं उस परिस्थिति में उस गेंदबाज के खिलाफ क्या करता।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3e5w4gF

भुगतान नहीं होने पर सैकड़ों फुटबॉल खिलाड़ियों ने फीफा से मांगी मदद

Hundreds of football players sought help from FIFA if not paid Image Source : GETTY IMAGES

ज्यूरिख। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने क्लबों द्वारा बिना वेतन दिए छोड़े गए फुटबॉल खिलाड़ियों को भुगतान के लिए जो एक करोड़ 60 लाख डॉलर का कोष तैयार किया है उसके तहत 441 आवेदन आए हैं। फीफा ने सोमवार को कहा कि इनमें से 89 प्रतिशत मामले, यानी 390 से अधिक खिलाड़ी यूरोपीय क्लबों से जुड़े हैं और बाकी 11 प्रतिशत दुनिया भर के खिलाड़ी हैं। 

फीफा ने फरवरी में इस कोष को शुरू किया था जब खिलाड़ियों की यूनियन के वैश्विक समूह फिफप्रो ने चेताया था कि खिलाड़ियों के वेतन के भुगतान से बचने के लिए कुछ क्लब बंद हो गए हैं और फिर बाद में दोबारा संचालन शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - असम सरकार ने कि खेल रत्न पुरस्कार के लिए हिमा के नाम की सिफारिश  

फीफा और फिफप्रो ने कहा कि यह पैसा खिलाड़ियों की वित्तीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हो सकता है, फिर भले ही इससे पूर्ण वेतन का भुगतान नहीं हो पाए। फीफा ने जुलाई 2015 से इस महीने के अंत तक के दावों के लिए 50 लाख डॉलर की राशि रखी है। 

अगले तीन साल के लिए एक करोड़ दस लाख डॉलर की राशि रखी गई है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YCMPtg

T20 World Cup This Year "Unrealistic": Cricket Australia Chairman

T20 World Cup: Cricket Australia chairman said that trying to get 16 countries into Australia will be "very, very difficult".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hyximH

Cricket Australia Boss Kevin Roberts Facing The Axe: Reports

If Kevin Roberts, 47, loses his job he will join Rugby Australia and National Rugby League counterparts Raelene Castle and Todd Greenberg as casualties of the COVID-19 crisis.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Y5joRD

वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...