Reality Of Sports

Sunday, 14 June 2020

इबार को 3-1 से हराकर रीयाल मैड्रिड ने बार्सिलोना के साथ खिताब की अपनी दावेदारी बनाए रखी

Real Madrid retained their title claim with Barcelona by defeating Ibar 3–1 Image Source : AP IMAGE

मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा की वापसी पर रविवार को यहां इबार को 3-1 से हराकर शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना के साथ खिताब की अपनी दावेदारी बनाये रखी। इस मैच के दौरान मार्सेलो ने गोल करने के बाद घुटना टेककर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन भी किया। ब्राजीली डिफेंडर ने रीयाल की तरफ से 37वें मिनट में तीसरा गोल करने के बाद अपना बायां घुटना नीचे टेका और अपनी दायें हाथ की मुट्ठी बंद करके उसे हवा में लहराया। 

अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की एक श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों मौत के बाद यह अभियान विश्व भर में जोर पकड़ रहा है। स्पेनिश लीग में कुछ खिलाड़ियों ने खुलकर इस अभियान का समर्थन किया है। वेलेंसिया के खिलाड़ियों ने भी पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र से पहले एक घुटना टेककर अभियान का समर्थन किया था। 

रीयाल मैड्रिड की जीत में टोनी क्रूस (चौथे) और सर्जिया रामोस (30वें मिनट) ने भी गोल किये। इबार की तरफ से एकमात्र गोल 60वें मिनट में पेड्रो बिगास ने किया। यह मैच क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में खेला गया क्योंकि 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले सेंटियागो बर्नाबेउ स्टेडियम में नवीनीकरण का काम चल रहा है। 

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बार्सिलोना की वापसी पर जताई खुशी

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस छह हजार क्षमता वाले स्टेडियम में भी कोई दर्शक नहीं था। इस स्टेडियम का उपयोग मुख्य रूप से मैड्रिड की ‘बी’ टीम करती है। रीयाल के कोच जिनेदिन जिदान का यह टीम के साथ यह 200वां मैच भी था। 

उन्होंने बाद में कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अलग तरह का अनुभव था। आपको इसे अपनाना होगा।’’ 

जिदान के कोच रहते हुए रीयाल की यह 90वीं जीत है और वह मिगुएल मुनोज (257 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। इस जीत से रीयाल मैड्रिड अब बार्सिलोना से दो अंक पीछे रह गया है। बार्सिलोना ने शनिवार को मालोर्का पर 4-0 की शानदार जीत से वापसी की थी। 

इबार और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड का संघर्ष जारी रहा। एथलेटिक बिलबाओ ने उसे 1-1 से बराबरी पर रोका। एटेलेटिको का यह लगातार तीसरा ड्रा है। इससे उसकी टीम छठे स्थान पर पहुंच गयी और इस तरह से वह अभी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है। एथलेटिक की टीम दसवें स्थान पर है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UEuOtp

Premier League Lockdown: Winners And Losers

The landscape has changed since March -- Premier League clubs have welcomed back injured players, others have had a chance to regroup.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3fnhkdq

"Seal The Deal": Hansi Flick Urges Bayern Munich To Secure Bundesliga Title

Hansi Flick wants Bayern Munich to "seal the deal" and wrap up an eighth consecutive Bundesliga title on Tuesday with victory at relegation-threatened Werder Bremen.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3d4fk8r

स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बताया 'सनकी', धोनी-रोहित के बारे में कही ये बात

Steve Smith told Virat Kohli 'freak', said this about Dhoni-Rohit Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस के कहर की वजह से अधिकतर क्रिकेटर घर पर रहने पर मजबूर हैं। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसे कुछ देशों ने अपने खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन बहाल कर दिए हैं, लेकिन अभी भी कई देश के क्रिकेट बोर्ड इस महामारी के डर की वजह से खिलाड़ियों को घर पर रहने की ही सलाह दे रहे हैं।

ऐसे में खिलाड़ी घर पर रहते हुए सोशल मीडिया पर अपना अधिकतर समय बिता रहे हैं। कुछ खिलाड़ी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लाइव चैट कर रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब का सत्र आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब का एक सत्र रखा जिसमें उन्होंने आईपीएल समेत धोनी, कोहली, जडेजा और रोहित के लिए कुछ शब्द कहे।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करते हुए स्मिथ ने रविंद्र जडेजा को मौजूदा क्रिकेटरों में बेस्ट फील्डर बताया, वहीं आईपीएल को उन्होंने सबसे बेहतरीन लीग बताया जिसमें वह खेले हैं। वानखेड़े में क्रिकेट खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा 'अद्भुत वातावरण'।

महेंद्र सिंह धोनी को स्मिथ ने 'लेजेंड' और 'मिस्टर कूल' कहकर पुकारा है, वहीं रोहित शर्मा को 'हिटमैन' और भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन्होंने 'सनकी' कहा है। 

ये भी पढ़ें - धोनी के किरदार को महसूस करने के लिए जमीन पर लेटते थे सुशांत, बायोपिक के दिनों को याद कर बोले अरूण पांडे

जब स्मिथ से पूछा गया कि उनको किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम लिया।   राहुल को स्मिथ ने 'बहुत अच्छा खिलाड़ी' बताया है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में 'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को उन्होंने 'कितना प्यारा सज्जन और सच में अच्छा खिलाड़ी' कहा है।

भारत के अलावा स्मिथ ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान बाबर आजम को उन्होंने एक शानदार खिलाड़ी बताया है, वहीं मोहम्मद आमिर को उन्होंने सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है।

ये भी पढ़ें - सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद डिप्रेशन पर बोले भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा

इसी के साथ दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में पूछे गए सवाल पर स्मिथ ने कहा कि वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, यह जबरदस्त सीरीज होगी।

बता दें, 2018 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दौरा किया था तो उन्होंने मेजबानों को 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-1 से मात देकर इतिहास रचा था। भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर मात दी थी। उस सीरीज में बैन के कारण स्टीव स्मिथ खेल नहीं पाए थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3e2qjAD

धोनी के किरदार को महसूस करने के लिए जमीन पर लेटते थे सुशांत, बायोपिक के दिनों को याद कर बोले अरूण पांडे

Sushant Singh Rajput MS Dhoni Biopic Arun Pandey said Image Source : PTI

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के करीबी मित्र और उनके जीवन पर बनी फिल्म के सह निर्माता अरूण पांडे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस फिल्म के निर्माण के दौरान बिताये गये कई क्षणों को याद किया जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। सुशांत पर इस शानदार क्रिकेटर को बड़ी स्क्रीन पर उतारने का बड़ा दबाव था लेकिन इस अभिनेता ने इस किरदार को दमदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भले ही इसके लिये उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के साथ ट्रेनिंग करने के लिये नौ महीने बिताने पड़े हों या फिर धोनी का ट्रेडमार्क शॉट हेलीकॉप्टर के लिये लगातार अभ्यास करना हो, सुशांत ने इनके लिये काफी मेहनत की और इसका अंदाजा उनके ऑन स्क्रीन परफोरमेंस से लगाया जा सकता है। 

पांडे ने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘वह फिल्म बनाने दौरान काफी चिंतित था कि वह धोनी के जीवन को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी उतार पायेगा या नहीं। वह फिल्म रिलीज (2016) से पहले काफी दबाव में था।’’ 

पांडे अभी तक सुशांत की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे कहता था, उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वर्ना माही के लाखों प्रशंसक मुझे कभी भी माफ नहीं करेंगे। लेकिन वह इतना मेहनती था कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह अच्छा काम करेगा और उसने किया भी।’’ 

ये भी पढ़ें - सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद डिप्रेशन पर बोले भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा

उन्होंने कहा,‘‘एक दिन हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हमने सोचा कि वह थोड़ा आराम करेगा और कुछ देर बाद आयेगा लेकिन उसने कहा कि ‘मेरे कारण कोइ देर नहीं होनी चाहिए।’ और वह एक हफ्ते में ही अभ्यास करने वापस आ गया।’’ 

पांडे ने कहा,‘‘वह माही से काफी सवाल पूछा करता था, छोटी छोटी चीजें ही अंतर पैदा करती हैं। दोनों बिहार से थे तो उन दोनों के बीच तालमेल बनाने में मदद मिली।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया कॉलोनी मकान में गये थे। माही ने याद किया कि वह कहां बैठते थे, खाते थे तो सुशांत भी किरदार को महसूस करने के लिये ऐसा करता था। घर में ऐसा भी स्थान था जहां माही जमीन पर लेटता था तो सुशांत ने भी ऐसा ही किया। वह धोनी का किरदार निभाने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता था।’’ 

ये भी पढ़ें - लार पर प्रतिबंध के बावजूद बल्लेबाजों को नहीं होगा ज्यादा फायदा : चैपल

उन्होंने कहा,‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था। लॉकडाउन से पहले हमने साथ में ही जिम सत्र में हिस्स लिया था और हम नियमित रूप से संपर्क में थे। उसके जाने की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। ’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hs2GTT

Novak Djokovic Breaks Down In Tears At Belgrade Event

Novak Djokovic addressed 4,000 fans packed into the Novak Tennis Centre on the banks of the Danube in the first leg of his Balkans charity tennis tournament.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30HXndi

Daniel Berger Wins Playoff At Colonial In US PGA Return

The victory, which came with no spectators on the course, was the third career US PGA title for Daniel Berger.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2UJAH8O

वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...