Saturday, 13 June 2020
US Open Faces D-Day Amid Player Uncertainty
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YqOtOk
"It Was Tough To Absorb": Sarfaraz Ahmed On Being Dropped From Pakistan Team
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2AyhOi3
Closed Doors Prove No Hindrance To Selfie-Seeking Lionel Messi Fan
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3e1Yhoy
Coronavirus: Norwich City Player One Of Two New Positive Tests In Premier League
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30Jol47
इंटर मिलान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ मैच खेलकर नैपोली इटालियन कप के फाइनल में

नेपल्स। ड्राइस मार्टेन्स के रिकॉर्ड गोल की मदद से नैपोली ने शनिवार को इंटर मिलान के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेलकर इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इन दोनों टीमों के बीच पिछले तीन महीने में यह पहला मैच था जिसमें इंटर मिलान ने क्रिस्टियन एरिक्सन के कार्नर किक पर किये गये गोल से बढ़त बनायी।
मार्टेन्स ने हाफ टाइम से ठीक पहले बराबरी का गोल दागा। नैपोली के लिये यह उनका 122वां गोल था और वह क्लब की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक गोल करने में खिलाड़ी बन गये।
उन्होंने मारेक हामसिक का रिकॉर्ड तोड़ा। इस गोल से नैपोली ने सान पाओलो स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जा रहे मैच में अपनी कुल बढ़त 2-1 कर दी थी।
ये भी पढ़ें - मैदान पर लौटते ही लियोनेल मेस्सी ने मचाया धमाल, बार्सिलोना ने मलोरका पर दर्ज की 4-0 से जीत
उसने फरवरी में सेमीफाइनल के पहले चरण में 1-0 से जीत दर्ज की थी। रोम में बुधवार को होने वाले फाइनल में नैपोली का सामना युवेंटस से होगा जिसने शुक्रवार को एसी मिलान को हराया था। इटली में फुटबॉल की वापसी के बाद यह पहला मैच भी था। देश में नौ मार्च से कोई मैच नहीं खेला गया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37stDSP
सरफराज अहमद ने कहा, 'मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट पास है सबसे मजबूत कोचिंग स्टाफ'

पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद का मानना है कि मौजूदा समय में टीम के पास एक बेहतरीन कोचिंग स्टाफ है और उनकी मदद से पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। लगातार खराब फॉर्म की वजह से सरफराज को पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था और उनसे कप्तानी भी छीन ली गई थी। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में यूनिस खान को टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया है। वहीं मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेड हॉग ने जोफ्रा आर्चर को बताया इस फॉर्मेट का खतरनाक गेंदबाज
इसके अलावा मिस्बाह उल हक टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता हैं जबकि पूर्व दिग्गज वकार यूनुस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तानी टीम के इस कोचिंग स्टाफ को लेकर सरफराज अहमद ने एक वीडियो चैट के दौरान कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में यह अब तक की सबसे मजबूत और बेहतरीन कोचिंग स्टाफ है। टीम को इससे काफी फायदा मिलने वाली है। खुद हमारे कोचिंग स्टाफ के पास टेस्ट क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव रहा है। ऐसे में दोनों ही फॉर्मेट के कप्तान को इंग्लैंड दौरे पर काफी मदद मिलेगा।''
आपको बता दें कि सरफराज अहमद पिछले अक्टूबर से पाकिस्तान की टीम बाहर चल रहे थे। सरफराज की जगह टीम में मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है जबकि सरफराज अब दूसरे विकल्प बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर स्वार्थी होकर क्रिकेट खेलेंगे सरफराज अहमद, कहा अब टीम नहीं खुद के बारे में सोचूंगा
वहीं साल 2017 में पाकिस्तान के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले सरफराज अहमद को पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बड़ा झटका दिया। सरफराज को कैटेगरी ए से हटाकर कैटेगरी बी में कर दिया गया है।
पाकिस्तान की नेशनल टीम से बाहर होने के बाद सरफराज अब अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया है।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UEH25m
मैदान पर लौटते ही लियोनेल मेस्सी ने मचाया धमाल, बार्सिलोना ने मलोरका पर दर्ज की 4-0 से जीत

तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद मैदान पर वापसी करते लियोनेल मेस्सी ने एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाया। ला लीगा में मलोरका के खिलाफ मेस्सी के एक गोल और दो असिस्ट की मदद से बार्सिलोना ने 4-0 से जीत दर्ज की। मेस्सी ने भले ही मार्च के शुरू से कोई मैच नहीं खेला था लेकिन उन्हें अपने चिर परिचित अंदाज में शुरू से ही दबदबा बना दिया।
उन पर दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव का असर भी नहीं दिखा। पिछले सप्ताह इस दर्द के कारण उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा था। मेस्सी और अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर सामान्य व्यवहार किया। उन्होंने आटुरो विडाल (दूसरे मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (37वें) के पहले हाफ में किये गये गोल का एक दूसरे के गले मिलकर जश्न मनाया और सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखी जिसकी सिफारिश की गयी थी।
स्वास्थ्य कारणों से यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया था लेकिन इसके बावजूद दूसरे हाफ में कुछ समय के लिये एक व्यक्ति मैदान पर पहुंच गया था। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गये लेकिन वह बार्सिलोना के जोर्डी अल्बा के साथ कुछ मीटर की दूरी से सेल्फी लेने में सफल रहा।
ये भी पढ़ें - पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने अश्वेत खिलाड़ियों की घटती संख्या पर जताई चिंता
मेस्सी ने ब्रेथवेट को गोल करने में मदद की और इसके बाद इस स्टार स्ट्राइकर के सहयोग से अल्बा ने 79वें मिनट में बार्सिलोना का स्कोर 3-0 किया। मेस्सी आखिर में दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में अपने नाम पर भी गोल लिखवाने में सफल रहे। इस बीच अंतिम स्थान पर चल रहे एस्पनयोल ने अलावेस पर 2-0 से जीत दर्ज की।
विजेता टीम की तरफ से बर्नाडो इस्पिनोसा और वु लेई ने गोल किये। दूसरी तरफ वलाडोलिड ने लेगानेस की रक्षापंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर 2-1 से जीत हासिल की जबकि विल्लारीयल ने मैनुअल ट्रिगरोस के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की बदौलत सेल्टा विगो को 1-0 से हराया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YC1EMu
आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, देरी करने के लिए अंग्रेज प्लेयर्स से लड़ बैठे गिल; दिखाए बड़े तेवर
IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में पहली बार के बाद दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं, लेकिन तीसरे दिन के आखिरी ओवर में बड़ा हंगामा हुआ। fro...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
-
Chris Gayle recalls IPL's highest-ever individual score of 175 not out Image Source : BCCI वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रि...